फाइबर कंपनी में मजदूर की अडानी के हाइड्रा से हुई मौत
अनूपपुर
जिले के कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट पिता जयपाल केवट जो कि फाइबर कंपनी के फाइबर में बतौर मजदूर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, झिरियाटोला के पास अडानी ग्रुप की गैस पाइप लाइन बिछा रहे हाइड्रा ने लापरवाही पूर्वक अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके चलते कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट की घटना स्थल पर मौत हो गई, इस पूरे मामले में घटना के लिए अडानी ग्रुप की पाइप लाइन बिछा रहे सुपरवाइजर की लापरवाही की वजह से एक परिवार के जिम्मेदार की मौत हो गई, परिजनो ने अडानी ग्रुप के सुपरवाइजर पर गैस पाइप लाइन बिछाते वक्त लापरवाही करने का आरोप लगाया हैं।