समाचार 01 फ़ोटो 01

अदिवासी मजदूर के साथ गाली गलौच व धमकी देने वालो पर 6 माह बाद भी नही हुई कार्यवाही

*सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से भी नही मिला न्याय*

अनूपपुर

जिला मुख्यालय के पालटेक्निक कालेज के पास 15 अक्टूबर 2024 को भवन निर्माण के कार्य मे मजदूर कार्य कर रहे थे, उसी समय वहाँ पर जमीन का विवाद होने लगा, वहाँ एक महिला व एक पुरुष मजदूरों के पास आकर गंदी-गंदी गालियां देकर बोले की यहाँ से भाग जाओ अगर दुबारा यहाँ काम करने आए तो जान से मार देगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत अजाक थाना अनूपपुर में की थी मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। 

*सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत*

पीड़ित द्वारा अजाक थाना में शिकायत करने के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो प्रशासन ने कार्यवाही न करते हुए सीएम हेल्पलाइन को कटवा दिया गया। तो पीड़ित ने फिर से 3 मार्च 2025 को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की मगर 2 माह बीत जाने के बाद भी पीडित को न्याय नही मिल पा रहा है। गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। कार्यवाही कब होगी यह समझ से परे है पुलिस प्रशासन हाथ मे हाथ धरकर बैठी हैं। और पीड़ित परेशान औऱ डरा हुआ है।

*नही हो रही है कार्यवाही*

अजाक थाना में शिकायत किए हुए 6 माह से ज्यादा समय ग़ुज़र गया है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किए 2 माह हो चुके हैं, मगर जांच के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया है। गरीबो को शिकायत करने व न्याय पाने कोई अधिकार नही है, पुलिस प्रशासन आखिर कार्यवाही क्यू नही कर रही हैं जांच का विषय है।

*पीड़ित है असुरक्षित*

शिकायत के बाद पीड़ित अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित मजदूरी का कार्य करता है और अपने परिवारघर से निर्माण स्थल आना जाना करता है, कभी भी धमकी देने वाले अप्रिय घटना कर सकते हैं, जिसे पीड़ित व उसके परिवार को आर्थिक मानसिक क्षति हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व धमकी देने वालो की होगी।

*धमकी देने वाला रसूखदार*

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब आदिवासी मजदूर को धमकी देने वाले लोग काफी पैसे वाले व रसूखदार लोग है, इनकी पकड़ भोपाल के मंत्रियों से है, राजनैतिक पकड़ अच्छी होने के कारण इन पर कार्यवाही नही हो पा रही है, इनके रसूख के आगे प्रशासन मौन हैं, जबकि इनके खिलाफ शिकायत होती हैं तो भोपाल से फ़ोन आ जाता हैं जिससे धमकी देने वाले आजाद घूम रहे हैं। पुलिस कुछ नही कर पा रही हैं।

*पीड़ित बैठेगा धरने पर*

6 माह से पीड़ित मानसिक प्रताड़ना का शिकार हैं, गरीब आदिवासी पीड़ित न्याय की गुहार लगाने के अलावा कुछ कर भी नही सकता उसकी अजाक थाना से सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत के बाद कार्यवाही नही होता देख पीड़ित मन बना रहा है वह न्याय के लिए कभी धरने व अनशन में बैठ सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि पीड़ित को अनशन में बैठने के बाद भी न्याय मिलेगा या नही।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फर्जी नोट सीट बनाकर कंपनी को लगाया जा रहा है लाखो का चूना, बिना मरम्मत ठेकेदार को कराया जा रहा है भुगतान

*मामला आमाडाड़ ओसीपी का, भुगतान रोकने की मांग*

अनूपपुर

कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जीवन दायिनी आमाडाड़ ओसीपी में अधिकारियों द्वारा फर्जी नोट सीट बनाकर ठेकेदार को भुगतान करा कर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रहा है, जिसकी भनक कोयला मजदूर संगठन को होने पर कोयला मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने लिखित पत्र आमाडाड़ ओसीपी के  उप क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र देकर 60 हजार का लगभग भुगतान पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है व फर्जी नोट सीट तैयार करवाने वाले अधिकारी के विरुद्ध  उच्च स्तरीय जांच की मांग की है दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।

उक्त संबंध में श्रीकांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस ने अपने पत्र में अवगत कराया गया है कि 28 दिसंबर 2024 को उत्खनन प्रबंधक प्रशांत कुमार के द्वारा कोयला उत्खनन में उपयोगी मशीन का बिना मरम्मत के ही अपने चाहते ठेकेदार को फर्जी नोट सीट बनाकर कंपनी को आर्थिक स्थिति पहुंचाई पहुंचा जा रहा है, न जाने कितने फर्जी बिल बनाकर अधिकारी एवं ठेकेदार मिलकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई होगी, इसकी सतर्कता विभाग से जांच करने की मांग को भी उच्च अधिकारियों से की गई है, जिसमें हजारों रुपए का भुगतान कराया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए पत्र में लिखा हुआ है कि  566554/ रूपये का फाल्स नोटशीट बनाकर एक्सी 2913 एवं 2763 के गेवर रिपेयरिंग के नाम से भुगतान कराकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है,आमाडांड ओ०सी०पी० के उत्खनन प्रबंधक प्रशांत कुमार द्वारा कूट रचित एवं मनगढंत झूठा रिपेयरिंग के नाम पर 28 दिसम्बर 2024 को नोटशीट बनाया गया है जिसमें की निम्न बिंदुओं पर रिपेयरिंग का कार्य दर्शाया गया है जो कि उस मशीन में संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य किया ही नहीं गया है, सिर्फ कुछ मजदूर दिये गये है, सभी कार्य विभागीय कर्मचारियों एवं फोरमैन के द्वारा किया गया है, दोनों मशीनों का एक्सी2763 एवं 2913 तेल एवं मलवा विभागीय कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया है।

व्हास्टरोप एवं चूम नीचे करने का काम विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया, दोनों मशीनों का फास्टनर गैस एवं कटिंग द्वारा ठेकेदारी मजदूरों द्वारा किया गया,व्हास्टगेयर एवं पिनियन विभागीय कर्मचारियों द्वारा खोल कर लगाया गया, माउन्टींग बोल्ट एवं पायडिस्टर को हटाकर दोनो व्हास्ट ड्रम के साथ गियर पिनियन की फिटिंग विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया, एक्सी 2763 में दोनों गेयर एवं पिनियन के दांतों का रिपेयरिंग किया ही नहीं गया है, उपरोक्त इलेक्ट्रॉड एवं ग्राइण्डिंग का उपयोग जब गियर रिपेयरिंग ही नहीं किया गया तो इलेक्ट्रॉड एवं ग्राइण्डिंग का काम भी नहीं हुआ,व्हास्टगेयर एवं पिनियन सेट को 2763 से खोल कर 2913 में विभागीय कर्मचारियों द्वारा फिट किया गया है, पैडिस्टर, माउण्टिंग एवं पूरे सेट को ठीक से लगाना विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया है,122 दांता के रिपेयरिंग का जो नोटशीट में लिखा है, उसमें एक भी दांता रिपेयर नहीं हुआ है, सिर्फ पैसा बढ़ाने के लिये लिखा गया है, फास्टनर एवं बिल्डिंग द्वारा जो छत को काटा गया था वह आज तक दोनों मशीनों में जोड़ा नहीं गया, बल्कि एक मशीन कबाड़ में कटकर चली भी गई, रिसाव प्रूफ छत के लिये तारपिन की चादर भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगाया गया है, छत की आधी रेलिंग को लगाया भी नहीं गया है, दोनों मशीन में लाईन बोरिंग भी नहीं किया गया,नोटशीट में यह अंकित किया गया है कि यह सब कार्य करने के लिये बहुत ही कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता है। आमाडांड ओ०सी.पी में 25-30 वर्ष से फिटर, फोरमैन एवं दो ए 7 के इंजीनियर व एक ए4 का इंजीनियर प्रशांत कुमार जो अभी भी आमाडांड ओ०सी०एम० में पदस्थ है एवं पी० के० जैन 1 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके है, इससे और अनुभव वाले कर्मचारी एवं फिटर कहाँ पर मिलेंगे।

श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष एचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से मांग की है  कि ऐसे गलत नोटशीट बनाने में अंकुश लगाया एवं उपरोक्त बिल 566554/- रूपये का भुगतान रोका जाय एवं इसकी जाँच कराई जाय जिस ठेकेदार को टेण्डर हुआ है क्या वह काम किया है या नही।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की समस्या लेकर पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*एक सप्ताह में करे समस्या का निराकरण, नही तो अनिश्चितकालीन खदान कर देंगे बंद*

शहडोल

जिले के रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि एवं किसान नेताओं की टीम शहडोल जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप बीती बताई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी को पूरी जानकारी विस्तार से दी, सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक कृष्णा को ज्ञापन की कापी सौंपा,  अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया, रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना व संपत्ति की मुआवजा रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की, सोहागपुर एसडीएम साहब के द्वारा अस्वस्थ कराया गया की अति शीघ्र जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर  एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी, किसानों में नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया, मुआवजा भुगतान की गई रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ, डीआरसीसी की बैठक में निश्चय किया गया था कि 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाही अति शीघ्र किया जाएगा, लेकिन 10 वर्ष हो गया खदान अपने बराबर चल रही है, उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है, अग्रणी भूमिका में है, लेकिन किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है, जिस तरह से ब्लास्टिंग हो रहा है, रहने लायक घर नहीं रह गए, पुनर्वास नहीं हो रहा है, गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है, तो क्या एसे मौके का इंतजार किया जा रहा है, किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं, ग्राम सभा कर बैठक प्रशासन की उपस्थिति में किसानों की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी। ज्ञापन सौपने में जनपद से सचिन कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता भूपेश शर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

बल्लू खान व वाजिद खान का राइट हैंड भू माफिया पप्पू बैटरी कर रहा था पशु तस्करी

*थाना के पाण्डेय से क्यों है इतनी घनिष्ठता, ढाबे में क्या कर रहे थे, गिरफ्तारी की उठी मांग*

अनूपपुर

जिले के कोतमा में पशु तस्करों के ऊपर जहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है वही एक नाम सामने आ रहा है, पप्पू बैटरी का बताया जाता है, पशु तस्कर भू माफिया पप्पू बैटरी की अधिकारियों  से क्यों है घनिष्ठता आखिर क्यों पप्पू बैटरी को चार्ज कर  कोतमा क्षेत्र  से कराई जाती रही पशु तस्करी, आखिर सोशल मीडिया में बार-बार पप्पू बैटरी के नाम क्यों आ रहा है सामने, वहीं पशु तस्करों  से पप्पू बैटरी दिन में कोतमा तहसील क्षेत्र में भू माफियाओ के साथ मिलकर करता है भूमि क्रय-विक्रय में दलाली का कार्य, इन जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद पप्पू की कुछ अधिकारियों के घरों में होती थी सिक्रेट मीटिंग ऐसा सूत्र बताते हैं।

किसके दम पर पप्पू बैटरी पशु तस्करों की दलाली करता है, तस्करों की गाड़ियों को कोतमा थाना और भालूभाड़ा थाना से निकलने में पूरी मदद भी करता है, इतना ही नहीं बल्कि पशु तस्करों के खिलाफ कोई भी मामला होने पर तत्काल निपटाने के लिए पूरी ताकत भी लगा देता है, इससे पहले पप्पू बैटरी पुलिस का मुखबिर हुआ करता था और पुलिस वालों के साथ इसका उठना बैठना और परिचय भी है, जिस कारण यह पशु तस्करों को हर तरीके से मदद भी करता है, बदले में पशु तस्कर द्वारा इसे कुछ रकम भी दी जाती है ।

इस समय सुनने और देखने में आया है, एक वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जाता है कि पप्पू बैटरी के साथ कोतमा थाने के एक पांडे पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर पांडे जी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर वह पप्पू बैटरी के साथ गुरु कृपा ढाबा में कर क्या रहे हैं, लोगों की माने तो पांडे जी पप्पू बैटरी के मददगार भी हैं, जो इन पशु तस्करों के पप्पू बैटरी के माध्यम से मदद भी करते हैं ऐसा सूत्र बताते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अब पप्पू बैटरी को पकड़ने की मुहिम तेज हो गई है, सभी लोग आवाज उठा रहे हैं कि पप्पू बैटरी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, अब देखना यह है की कोतमा पुलिस कब तक पप्पू बैटरी को पड़कर सलाखों के पीछे करती है या पप्पू बैटरी को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यही सब साबित होगा।

समाचार 05 फोटो 05

अज्ञात हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, कुचलने से पिता पुत्र की हुई मौत

शहडोल 

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में जगमल गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भगवान दिन दुबे (60) और उनके पुत्र लकी दुबे (32) मोटरसाइकिल पर सवार होकर रीवा में रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब पिता-पुत्र की मोटरसाइकिल शहडोल-रीवा मार्ग पर जगमल गांव के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तुंरत पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक पिता-पुत्र दोनों बरौधा के वार्ड नंबर 9 के निवासी थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि अज्ञात हाइवा वाहन ने बाइक सवार दोनों को कुचला और वहां से फरार हो गया। पुलिस अब हाइवा वाहन की तलाश कर रही है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

समाजिक कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट व लूट, मोबाइल व बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस कर रही हैं जांच

शहडोल 

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक स्थानीय सोशल वर्कर प्रकाश राव के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बीती रात लगभग 11 बजे फतेहपुर गांव के समीप घटी, जब प्रकाश राव मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उन्हें कार में बैठकर मारपीट की और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन तथा बैग लूट लिए।

प्रकाश राव, निवासी सिंहपुर, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और स्थानीय समुदाय में उनकी अच्छी छवि है। उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रकाश राव जब शहडोल से सिंहपुर जा रहे थे, तब चार बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने प्रकाश की बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और उसे रुकने के लिए मजबूर किया। इसके बाद, उन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सामान लूट लिया। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही कम रहती है, जो इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देती है।

पीड़ित की शिकायत पर हमने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें चोट आई है और हम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हम सतर्क हैं और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए अधिक प्रयास करेंगे। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह घटना हमारे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। हमें अपने सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहना होगा। वहीं, कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आरोपी जल्दी ही पकड़े जाएंगे। इस लूट की वारदात ने यह सवाल उठाया है कि क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर शादी की खुशी मातम में बदली, दुल्हन के भाई, भांनजे की मौत

शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाडी गांव के पास हुए क हादसे में दुल्हन के सगे भाई रंगेलाल बैगा (28) और भांजे शशिकांत बैगा (19) की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब वे शादी की तैयारी में लगे हुए थे और पानी के पाउच की बोरियां लेने के लिए निकले थे।

पुलिस के अनुसार, यह दुखद घटना रात लगभग 3:00 बजे हुई। रंगेलाल और शशिकांत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर टेटका जा रहे थे, तभी कनाडी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, एंबुलेंस आने से पहले उनकी मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटनास्थल पंडाल से महज कुछ दूरी पर था। तेज आवाज सुनकर जब हमने मौके पर जाकर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े थे। एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा, दोनों शवों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से डीजे के कुछ बॉक्स जब्त किए गए हैं। अनुमान है कि अज्ञात वाहन एक पिकअप हो सकता है, जिसमें डीजे लोड था। घटना के बाद कुछ बॉक्स सड़क पर गिरे मिले थे, जिन्हें जब्त कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। शादी समारोह में शामिल एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के बाद दुल्हन की विदाई शांतिपूर्ण तरीके से की है। परिवार में दो लोगों की मौत से दुल्हन के परिवार को गहरा सदमा लगा है।  परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

तीन अनाथ भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत, घायल किशोरी का इलाज जारी

शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसुकली मे बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं मे छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बहन को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ बनसुकली मे रहती थी। ये तीनो अनाथ थे। मंगलवार को अचानक इन सभी ने खेत पर बने मकान के पास कुएं मे एक साथ छलांग लगा दी। इस हादसे मे रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को निकाला गया। समय रहते किये गए प्रयास की वजह से एक युवती की जान बच गई।

*अनाथ थे तीनों बच्चे*

बताया गया है कि ये तीनों बच्चों के माता-पिता नहीं थे। समझा जाता है कि आर्थिक तंगी या अकेलेपन के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।।इस बीच सीधी जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। घटना की विवेचना और आगे की कार्यवाही जारी है।

समाचार 09

फाइबर कंपनी में मजदूर की अडानी के हाइड्रा से हुई मौत

अनूपपुर

जिले के कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट पिता जयपाल केवट जो कि फाइबर कंपनी के फाइबर में बतौर मजदूर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, झिरियाटोला के पास अडानी ग्रुप की गैस पाइप लाइन बिछा रहे हाइड्रा ने लापरवाही पूर्वक अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके चलते कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट की घटना स्थल पर मौत हो गई, इस पूरे मामले में घटना के लिए अडानी ग्रुप की पाइप लाइन बिछा रहे सुपरवाइजर की लापरवाही की वजह से एक परिवार के जिम्मेदार की मौत हो गई, परिजनो ने अडानी ग्रुप के सुपरवाइजर पर गैस पाइप लाइन बिछाते वक्त लापरवाही करने का आरोप लगाया हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget