पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की समस्या लेकर पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की समस्या लेकर पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*एक सप्ताह में करे समस्या का निराकरण, नही तो अनिश्चितकालीन खदान कर देंगे बंद*


शहडोल

जिले के रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि एवं किसान नेताओं की टीम शहडोल जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप बीती बताई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी को पूरी जानकारी विस्तार से दी, सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक कृष्णा को ज्ञापन की कापी सौंपा,  अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया, रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना व संपत्ति की मुआवजा रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की, सोहागपुर एसडीएम साहब के द्वारा अस्वस्थ कराया गया की अति शीघ्र जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर  एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी, किसानों में नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया, मुआवजा भुगतान की गई रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ, डीआरसीसी की बैठक में निश्चय किया गया था कि 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाही अति शीघ्र किया जाएगा, लेकिन 10 वर्ष हो गया खदान अपने बराबर चल रही है, उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है, अग्रणी भूमिका में है, लेकिन किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है, जिस तरह से ब्लास्टिंग हो रहा है, रहने लायक घर नहीं रह गए, पुनर्वास नहीं हो रहा है, गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है, तो क्या एसे मौके का इंतजार किया जा रहा है, किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं, ग्राम सभा कर बैठक प्रशासन की उपस्थिति में किसानों की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी। ज्ञापन सौपने में जनपद से सचिन कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता भूपेश शर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget