आरटीओ अफसर को ट्रक ड्राइवर ने चप्पलों से पीटा, अवैध वसूली का आरोप
मंडला
मंडला में ट्रक ड्राइवर और आरटीओ उड़नदस्ता के प्रभारी के बीच मारपीट हो गई। अफसर ने डंडा उठाया तो ट्रक ड्राइवर ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद एक युवक इस घटना का वीडियो बनाने लगा। यह देखकर आरटीओ आरक्षक उसे पकड़ने लगा। मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। घटना नेशनल हाईवे 30 पर छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मोतीनाला-पाण्डुतला के बीच जोगी मंडी घाट की है। इसका वीडियो सोमवार देर रात सामने आया। ट्रक आड़ा लगाकर सड़क पर जाम लगाया ये नजारा देखकर सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए। लोग बीच-बचाव करने आए। दूसरे ट्रक ड्राइवर भी आरटीओ के स्टाफ से बहस करने लगे। इस बीच पहले ड्राइवर ने अपना ट्रक सड़क के बीच आड़ा लगा दिया। जिसकी वजह से जाम लग गया। किसी ने पुलिस को फोन लगा दिया।