दुल्हन के कमरे का ताला तोड़कर 9 तोला सोना, 1 किलो चांदी सहित 10 लाख का सामान चोरी
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अखेटपुर गांव में एक सूने कमरे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस घर में हाल ही में विवाह हुआ था। नई नवेली दुल्हन के कमरे का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कृष्ण बहादुर पटेल के पुत्र का विवाह 6 मई को संपन्न हुआ था। पुत्र छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नौकरी करता है। विवाह के बाद नई बहू घर आई थी और गहने साथ लाई थीं। बहू अपने मायके चली गई थी और बेटा वापस रायगढ़ लौट गया था। इस कारण उनके कमरे में ताला लगा था।
कृष्ण बहादुर पटेल ने बताया कि घर के अन्य लोग आंगन में बाहर सो रहे थे। तभी बीती रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसे और बहू के कमरे का ताला तोड़कर उसके कीमती गहने चोरी कर ले गए। कृष्ण बहादुर ने बताया कि बहू का कमरा कुछ दूर स्थित है, जिससे रात में घुसे चोरों की आहट नहीं मिली। सुबह जब परिवार जागा तो बेटे-बहू के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि घर में चोरी हो गई है। इसके बाद बेटे-बहू और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि घर से लगभग 9 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 5 हजार नगद, करीब 10 लाख का माल चोरी हुआ है। कृष्ण बहादुर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।