समाचार 01 फ़ोटो 01

हाई कोर्ट ने खारिज किया कलेक्टर का आदेश, नेता के दबाव में कृषि विस्तार अधिकारी को हटाया, तबादला आदेश रद्द

अनूपपुर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए अनूपपुर जिले के कलेक्टर का वो आदेश रद्द कर दिया, जिसमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी प्रहलाद सिंह टेकाम को उनके पद से हटा दिया गया था। कोर्ट ने साफ किया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया और यह नियमों के खिलाफ है।

प्रहलाद सिंह टेकाम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि उन्हें अनूपपुर के कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद से हटा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की सिफारिश पर हुई। श्याम ने मार्च महीने में कलेक्टर को पत्र लिखकर राम किशोर पटेल को प्रहलाद सिंह की जगह नियुक्त करने की मांग की थी। हैरानी की बात यह है कि जिस राम किशोर पटेल की सिफारिश की गई थी, वो पहले से ही कोतमा में इसी पद पर तैनात थे। लेकिन कलेक्टर ने उन्हें पुष्पराजगढ़ की भी जिम्मेदारी दे दी, यानी एक ही अधिकारी को दो जगहों की कमान सौंप दी गई।

जस्टिस डी. डी. बंसल की सिंगल बैंच ने मामले की सुनवाई के बाद कलेक्टर के आदेश को रद्द कर दिया। कोर्ट ने यह माना कि अधिकारी का तबादला राजनीति से प्रेरित था, जो प्रशासनिक नियमों के खिलाफ है। साथ ही कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रहलाद सिंह टेकाम की तरफ से इस केस की पैरवी एडवोकेट गोपाल सिंह बघेल ने की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि बिना किसी विभागीय जांच या कारण बताए सिर्फ राजनीतिक दबाव में टेकाम को हटाया गया, जो पूरी तरह अनुचित है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

हरियाणवी लोकप्रिय गायिका रेणुका पवार संगीत से बांधेगी शमां, संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात- वर्षा पाण्डेय 

*52 गज का दामन" और "चलूंगी मटक मटक" जैसे गानों ने धूम मचा रखी है*

शहडोल

आगामी 31 मई को शहडोल शहर एक खास शाम का गवाह बनेगा, जहाँ हरियाणवी संगीत की लोकप्रिय गायिका रेणुका पवार अपनी दमदार आवाज से समां बांधेंगी। यह कार्यक्रम न केवल संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात है, बल्कि यह फैशन इंस्टा इस् फाउंडेशन की डायरेक्टर वर्षा पांडे के मानवीय प्रयासों को भी समर्पित है। दिल्ली की मशहूर सिंगर रेणुका पवार, जिनके "52 गज का दामन" और "चलूंगी मटक मटक" जैसे गानों ने धूम मचा रखी है, पहली बार शहडोल में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। उनके गानों की ऊर्जा और जीवंतता निश्चित रूप से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी।

इस महत्वपूर्ण इवेंट की सूत्रधार हैं वर्षा पांडे, जो न केवल एक सफल उद्यमी हैं बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। फैशन इंस्टा इस् फाउंडेशन के माध्यम से वे जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती हैं। यह कार्यक्रम बाईपास रोड स्थित श्रेयस रिजॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है, और इसे स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों का सहयोग मिल रहा है। वर्षा पांडे की सबसे खास बात यह है कि वे इस कार्यक्रम से होने वाली आय का आधा हिस्सा (50%) अपनी फाउंडेशन के नेक कार्यों के लिए इस्तेमाल करेंगी। उनकी फाउंडेशन मुख्य रूप से बेसहारा जानवरों की देखभाल और उनके इलाज पर ध्यान केंद्रित करती है। वे रोजाना लगभग 20-25 कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराती हैं और इसके साथ ही अपाहिज और गरीब लोगों की भी आर्थिक सहायता करती हैं।

इस पहल के बारे में बात करते हुए वर्षा पांडे ने कहा, "यह इवेंट सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। रेणुका पवार जी की उपस्थिति से इस कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई है, और मुझे उम्मीद है कि शहडोल के लोग बड़ी संख्या में आकर न केवल संगीत का आनंद लेंगे, बल्कि हमारे सेवा कार्यों को भी अपना समर्थन देंगे। उन्होंने आगे कहा, यह कार्यक्रम मेरा अकेले का नहीं है, यह हम सबका है। आइए, मिलकर इस शाम को सफल बनाएं और जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।" उन्होंने सभी से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाकर इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से 2 घायल, नो एंट्री में प्रवेश हाईवा 5 हजार का जुर्माना

अनूपपुर

अनूपपुर के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से 2 व्यक्ति घायल हो गए है, सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 के माध्यम से तत्काल राजेन्द्रग्राम थाना अन्तर्गत राजेन्द्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक विमल सिंह एवं पायलेट संतोष मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से मोहित पिता वंशगोपाल उम्र 25 वर्ष  तथा चंदा बाई उम्र 30 वर्ष सभी निवासी बरगी घायल हो गए थे। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला।

जिला मुख्यालय में दोपहर 1.28 मिनट में अमरकंटक तिराहे से अनाधिकृत रूप से  प्रवेश करते हुए हाईवा क्रमांक MP 65 ZB 6315 के  चालक उमेश सिंह यादव ने हाइवा वाहन को नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जैतहरी रोड की ओर ले जाया गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होते हुए  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के संज्ञान में आई,  प्रतिक्रिया स्वरूप आम जन की  सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक पर सख्त कार्यवाही करने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया, जिसके पालन आज उपरोक्त वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115/194(2)    (प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाना) के तहत कार्यवाही करते हुए 5 हजार का जुर्माना लगाया गया।

*मुख्य बातें*

हरियाणवी गायिका रेणुका पवार 31 मई को शहडोल में परफॉर्म करेंगी।इस कार्यक्रम का आयोजन वर्षा पांडे कर रही हैं, जो एक समाजसेवी और फैशन इंस्टा फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। कार्यक्रम से होने वाली आय का 50% हिस्सा वर्षा पांडे की फाउंडेशन के सेवा कार्यों में जाएगा, जिसमें जानवरों और जरूरतमंदों की मदद शामिल है। वर्षा पांडे ने इस इवेंट को सामुदायिक सहयोग और सेवा का एक अवसर बताया है। सभी से कार्यक्रम में शामिल होकर इस नेक पहल का समर्थन करने की अपील की गई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जुआं खेलते 8 जुआड़ी गिरफ्तार, आईपीएल सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार

अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमलाई का शिवकुमार गुप्ता द्वारा आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खेल अपने घर में खिला रहा है, सूचना पर थाना चचाई की पुलिस टीम के द्वारा घर में रेड कार्यवाही की गई तो शिवकुमार गुप्ता पिता रामसेवक गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 दुर्गा मंदिर के पास अमलाई घर के तीसरी मंजिल वाले कमरे में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल खेलते ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट grandexch.com एप्स ₹200000 rs coin खरीद कर उक्त एप्स के माध्यम से सट्टा खेल खेलाते मौके से पाया गया, जिसके पास से नगद 9935/- रुपए एवं एक नग वन प्लस मोबाइल कीमत 20 हजार कुल कीमत 29935/- रुपए मौके से जप्त कर  धारा 4(क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा grandexch  ऐप्स में 4,50,000 /- रुपए करीब का ट्रांजैक्शन पाया गया एवं इसके स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता में₹16000 एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 63000/- rs कुल 79000/- मिला उक्त दोनों खातों को भी फ्रिज कराया गया है grandexch एप्स एवं ट्रांजैक्शन डिटेल की जांच की जा रही है,,     

*जुआं खेलने पर 8 पर मामला दर्ज*

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा स्टेडियम तिराहा से बीसीएम रोड किनारे जुआ खेलते हुए, राजू यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता तेजराम, संतोष कुमार जयसवाल, उम्र 38 वर्ष, पिता गोपाल, रामनारायण सिंह, उम्र 58 वर्ष, पिता श्यामलाल, कृष्ण देव सिंह, उम्र 51 वर्ष, पिता श्रीशरण,  उमेश कुमार, उम्र 46 वर्ष, पिता बृजनंदन 5 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। मौके से ताश की गड्डी के साथ-साथ 30,000/- रू. नकद बरामद किए गए ।उक्त पाँचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामनगर पर अपराध क्र 133/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

वहीं दूसरे मामले में थाना रामनगर पुलिस द्वारा ग्राम सेमरा क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान आम के पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए 03 आरोपियों नरेन्द्र पिता रामचन्द्र त्रिवेदी (उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02, सूर्यकान्त मिश्रा पिता छोटेलाल मिश्रा (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, रघुनाथ सिंह गोंड पिता मैकू सिंह (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 मौके से ताश की गड्डी के साथ-साथ 1100/-  रु नकद बरामद किए गए ।उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामनगर पर अपराध क्र 134/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दुल्हन के कमरे का ताला तोड़कर 9 तोला सोना, 1 किलो चांदी सहित 10 लाख का सामान चोरी

*अखेटपुर गांव की घटना*

शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अखेटपुर गांव में एक सूने कमरे का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस घर में हाल ही में विवाह हुआ था। नई नवेली दुल्हन के कमरे का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कृष्ण बहादुर पटेल के पुत्र का विवाह 6 मई को संपन्न हुआ था। पुत्र छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नौकरी करता है। विवाह के बाद नई बहू घर आई थी और गहने साथ लाई थीं। बहू अपने मायके चली गई थी और बेटा वापस रायगढ़ लौट गया था। इस कारण उनके कमरे में ताला लगा था। 

कृष्ण बहादुर पटेल ने बताया कि घर के अन्य लोग आंगन में बाहर सो रहे थे। तभी बीती रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसे और बहू के कमरे का ताला तोड़कर उसके कीमती गहने चोरी कर ले गए। कृष्ण बहादुर ने बताया कि बहू का कमरा कुछ दूर स्थित है, जिससे रात में घुसे चोरों की आहट नहीं मिली। सुबह जब परिवार जागा तो बेटे-बहू के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि घर में चोरी हो गई है। इसके बाद बेटे-बहू और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि घर से लगभग 9 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 5 हजार नगद,  करीब 10 लाख का माल चोरी हुआ है। कृष्ण बहादुर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिरी, युवक की हुई मौत

शहडोल

जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है,युवक बाजार से घर वापस लौट रहा था,तभी अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गई, और युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रमेश पाव (24) जैतपुर थाना क्षेत्र के कुडेली गांव का निवाशी था।और वह घर से बजार निकला था वापस लौटते समय खामीडोल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे युवक के सर में गंभीर चोट पहुंची और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी जियाउल हक ने बताया की स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिया अस्पताल लाया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

शौच के लिए निकले दूल्हे के मौसा कुएं में गिरे, सर में चोट लगने से हुई मौत

शहडोल 

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में कुएं में डूबने से दूल्हे के मौसा की मौत हो गई। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। यह घटना उस वक्त घटी जब दूल्हे के मौसा शौच के लिए निकले थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी के सौता गांव से एक बारात पपौंध के खारी छोट गांव आई थी। इस दौरान दूल्हे के मौसा बृजमोहन सिंह गोंड (55) की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बारात दुल्हन के घर के लिए जनमास से रवाना हो रही थी। इस दौरान दूल्हे के मौसा को शौच के लिए जनमास के पीछे की ओर निकले और एक पुराने कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी तब लगी जब बारात दुल्हन के घर पहुंची और रस्मों के लिए मौसा को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं मिले। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो लोग उनकी तलाश में जनमास लौटे। काफी देर तलाशने के बाद जनमास के पीछे स्थित कुएं में उनका शव नजर आया। पुलिस के अनुसार, कुएं में केवल 3 फीट पानी था लेकिन वह काफी गहरा था। गिरते ही उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद दोनों परिवारों में शोक का माहौल बन गया। किसी तरह विवाह की रस्में पूरी की गईं और सुबह दुल्हन को विदा किया गया। वहीं, रात में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पपौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जो बारात में आए थे। परिजनों के मुताबिक वह दूल्हे के मौसा थे। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सेंध लगाकर लाखों की चोरी, घर के अंदर सोता रहा परिवार, 6 लाख की हुई चोरी

*तीन दिवसीय उर्स का आयोजन में गया था, पुलिस पर उठ रहे सवाल*

शहडोल

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयलारी में घर की दिवाल में सेंध लगाकर चोरी की घटना ने पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े कर दिए है। घर के अंदर लोग मौजूद थे, और बेटा बहू के कमरे से लाखों रुपए की चोरी हो गई। सुबह जब परिवार जागा तो दरवाजा बाहर से बंद था, इसके बाद आस पड़ोस के लोगों की मदद से घर के अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा खुलवाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली के कोयलारी में यह चोरी की वारदात हुई है। जिसमें 6 लाख से अधिक की चोरी हुई है। पुलिस के अनुसार अबरार खान खैरहा के रहने वाले है ।और वह कालरी के रिडायर कर्मचारी है, कुछ साल पहले ही उन्होंने कोयलारी में एक घर बनवाया है ,जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं। 

खैरहा दरगाह में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन था, जिसमे वह सुबह अपने परिवार के साथ गए हुए थे, शाम को अबरार अपनी पत्नी के साथ कोयलारी अपने घर वापस लौट आए, लेकीन बेटा बहू उर्स में वही रुक गए। पीड़ित के अनुसार बेटा बहू के कमरे में ताला लगा हुआ था । और अबरार अपने परिवार के साथ अपने कमरे में सो गए।

मंगलवार की सुबह जब वह उठे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था ,तब उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खोलने के लिए कहा, जब पड़ोसी पहुंचे तो बेटा बहू के कमरे की दीवार में बाहर छेद दिखाई दिया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और दरवाजा खोलकर अबरार को घटना की जानकारी दी गई।जिसे देख अबरार ने बेटे बहु के दरवाजे में लगे ताले को खोल और अंदर जाकर देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखें कीमती जेवरात चोरी हो चुके थे। पीड़ित के अनुसार यह चोरी लगभग 6 लाख की है जिसमें 15 हजार नगद शमिल है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने कमरे में कूलर लगा कर सो रहे थे ,घर में सेंध मार कर चोर अंदर घुसे होंगे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा, बेटे बहु उर्स में थे जिसकी वजह से उनके कमरे का ताला लगा हुआ था। और पीछे की दिवाल में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं पुलिस के दो बड़े अधिकारियों के घर भी चोरी हुई थी जिसे कोतवाली पुलिस खोलने में नाकाम रही। चोरी के बाद पुलिस ने गस्त बढाई,लेकिन अब लगातार चोरी ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

समाचार 09 फ़ोटो 09

गर्मी में जल सेवा, राहगीरों की प्यास बुझा रही युवा टीम, पिला रहे ठंडा शीतल पानी

शहडोल

भीषण गर्मी में बुढ़ार हाईवे रोड के समीप ग्राम पंचायत धुरवार के चौराहे के राहगीरों को शीतल पानी मिल सके ऐसे उद्देश्य एवं सेवा भाव के साथ जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम शहडोल के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राहगीरों को निशुल्क प्याऊ जल के माध्यम से शीतल व ठंडा जल प्रदान किया जा रहा है।इस भीषण गर्मी को देखते हुए। सभी जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक इंसान को ठंडा पानी प्रदान करने का काम करते दिखाई देते है। ठंडे पानी को देखकर राहगीर खुद इन जलसेवको के पास खींचे चले आते है।

जल सेवक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए  कहां की गर्मी के मौसम में हम मुसाफिरों को ठंडा पानी पिलाते हैं।गर्मी के तीन महीने तक यह काम करते हैं। टैम्पो, बस,ऑटो के पास यह जल-सेवा की जाती है।उन्होंने ने बताया कि  जल-सेवा के काम में अब 10 लोग शामिल हैं।राहगीरों पर पानी पिलाने का जो भी खर्च आता है, वह पैसा हम लोग अपने स्तर पर जुटाते हैं। घर खर्च के लिए जो भी राशि परिवार व नगर के लोगो  से मिलती है, उससे ही जल सेवा कर रहे हैं।राहगीरों शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है। टीम द्वारा बस,ऑटो,टेम्पो चौराहे पर पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि हाईवे रोड से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे  सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget