अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, अज्ञात कारणों से युवक की मौत
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा को मुखबिर सूचना मिली की स्टेशन रोड श्री गारमेन्ट्स के समाने एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रही है, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा टीम गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया रेड कार्यवाही दौरान श्रीगारमेन्ट्स के सामने वार्ड नं.3 कोतमा नीता विश्वकर्मा के किराने की दुकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो 40 ग्राम कीमती 12,000 रूपये का जप्त किया जाकर पूछताछ की गई जो बताई कि अरविन्द रजक उर्फ सोनू निवासी पुरानी बस्ती कोतमा का मेरे कहने पर मुझे गांजा बिक्री करने हेतु देकर गया था, जिसकी पता तलाश कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
*अज्ञात कारण से युवक की मौत*
जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु लाये गए युवक की अज्ञात कारण से अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया के खैरबना टोला निवासी 35 वर्षीय प्रदीप केवट पिता सज्जन केवट गांव से कुछ दूर बरगवां गाव गए रहे, तभी अचानक बेहोश हो गए जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों एवं पड़ोसियो द्वारा निजी वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया, इस बीच परीक्षण पर ड्यूटी डॉक्टर ने प्रदीप की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने की बात करते हुए जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी, सूचना के आधार पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों एवं पड़ोसियों की उपस्थिति में पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंप कर जांच प्रारंभ की।