पशु तस्करी के विरोध में बजरंग दल का आंदोलन, मुंह देखी कार्यवाही पर सवालिया निशान
अनूपपुर
जिले के कोतमा गाँधी चौक में पशु तस्करों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलनकारी लोगों ने शनिवार को एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की माँग की। नवल किशोर सराफ विशेष आमंत्रित सदस्य भारतीय जनता पार्टी एवं धर्मेंद्र वर्मा सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडे लिए नारेबाजी की और गांधी चौक पर धरने पर बैठे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार पशु तस्करी की घटनाएँ बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है, लेकिन जनता की नाराजगी और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर माहौल में तनाव देखा गया। हालांकि पुलिस ने 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।