समाचार 01 फ़ोटो 01

सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर की टीम ने एक 26 वर्षीय नवयुवती से सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से दोस्ती कर, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवशंकर तिवारी, निवासी कौशांबी (उत्तर प्रदेश) को रायपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया गया।

नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि लगभग दो वर्ष पूर्व आरोपी रवि शंकर तिवारी ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मित्रता की। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार अनूपपुर में शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विवाह की बात की, तो आरोपी ने जातिगत भिन्नता का हवाला देकर शादी से इंकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 265/25 धारा 69 बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द जैन, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने विगत दो वर्षों में विवाह का झांसा देकर पीड़िता का कई बार शोषण किया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

छत्तीसगढ़ से फिर पहुँचा चार हाथियों का समूह, प्रशासन हुआ एलर्ट, कर रहा है निगरानी

*17 दिन बाद जिले में फिर लौट आए हाथी, ग्रामीण चिंतित*

अनूपपुर

एक अन्य हाथी साथी के साथ चार हाथियों का समूह 17 दिन बाद फिर से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को रविवार एवं सोमवार की मध्य रात पार करते हुये, अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाका अंतर्गत धनगवां के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के एक बार फिर से वापस आने से ग्रामीण अपने जान-माल को लेकर चिंतित है, वही वनविभाग ने ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत रहने की सलाह दी है।

तीन हाथियों का समूह अनूपपुर जिले में 50 दिन बिताने बाद 8 एवं 9 मई की मध्य रात अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र के चोलना गांव की सीमा को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी,मरवाही घुसरिया इलाके में चले गए रहे थे, इसी बीच 10 मई को एक अन्य हाथी कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में आकर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कर चार हाथियों का समूह विगत 17 दिनों से मरवाही इलाके में विचरण करता रहा है, चारों हाथी रविवार के दिन मरवाही वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट अंतर्गत बदरौडी जंगल के बांस प्लांटेशन में दिनभर रहने बाद देर शाम कतलगढई बांध में नहाने बाद मरवाही के शिवनी बीट अंतर्गत घिनौची के जल्दाटोला,डडिया के हरिजन टोला एवं मालाडांड होते हुए रविवार एवं सोमवार की मध्य रात अनूपपुर जिले में गूजर नाला पार कर ग्राम पंचायत एवं ग्राम चोलना के झिरिया टोला के पास से प्रवेश करते हुए, सिंचाई समिति द्वारा लगाए गए पाईपो को तोडते,खेलते चोलना से बचहाटोला एवं कुकुरगोंड़ा के सरईया टोला होते हुए सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत क्योटार के कुशुमहाई गांव से लगे जंगल जो वन बीट धनगवां अंतर्गत पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं। कुछ ही दिनों बाद फिर से हाथियों के अनूपपुर जिले में वापस आने की खबर लगते ही पूर्व से हाथियों के विचरण से प्रभावित अनेको गांव के ग्रामीण चिंतित है, वर्तमान समय जैतहरी, अनूपपुर राजेंद्रग्राम इलाके में ग्रामीणों के खेतों में कुछ ही स्थानो पर गर्मी वाली फसले लगी हुई है, जिससे हाथियों का पेट नहीं भरने पर पेट भरने के लिए हाथी ग्रामीणों के घरों में तोडफोड किए जाने की संभावना बन रही है,वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में प्रवेश कर जाने पर हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने,रात के समय सचेत एवं सतर्क रहने,हाथियों के साथ छेड़खानी नहीं करने,किसी भी तरह की स्पष्ट सूचना मिलने पर वनविभाग,पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किये जाने की अपील की है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गड़बड़ियों की जांच करने पहुंची टीम को डॉक्टर ने बका दिखाकर दौड़ाया

*जान बचाकर भागे जांच दल के अफसर*

शहडोल 

जिले के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक टीम और बीजेपी नेता जांच के लिए पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें धारदार हथियार (बका) से डराकर भगा दिया। नेता सूर्यप्रकाश रजक ने अस्पताल में हो रही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय से दो सदस्यीय जांच टीम अस्पताल आई। शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश को भी बयान देने के लिए बुलाया गया था।

बयान दर्ज करते वक्त डॉक्टर सचिन कारकुर अचानक जांच टीम के सवालों पर भड़क उठे। उन्होंने धारदार हथियार निकाल लिया और भाजपा नेता के पीछे दौड़ पड़े। इस घटना के बाद जांच टीम और सूर्यप्रकाश वहां से भाग गए। जांच टीम के सदस्य डॉक्टर एसडी कवर ने तुरंत धनपुरी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि हमें मामले की शिकायत मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो विवाद खत्म हो चुका था। हम जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेंगे।

डॉ. सचिन कारकुर ने बताया कि वह हथियार अस्पताल में मौजूद कचरे को हटाने के लिए लाए थे। उन्होंने किसी को नहीं दौड़ाया। डॉ. सचिन का कहना है कि जांच टीम बिना किसी आधिकारिक पत्र के आई थी, इसलिए उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। डॉक्टर सचिन कारकुर के खिलाफ बीजेपी के सूर्य प्रकाश ने वित्तीय अनियमितता, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। इसके साथ ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी गई थी। इस पर सीएमएचओ ने एक जांच टीम बनाई, धनपुरी अस्पताल जांच के लिए पहुंची थी। यहां बयान दर्ज कराने के दौरान डॉक्टर सचिन भड़क गए और मारने के इरादे से अस्पताल में बका लेकर निकले। 

समाचार 04 फोटो 04

सुखद वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिनों ने ब्रत रखकर की पूजा

अनूपपुर

हिंदू परंपरा अनुसार सुहागिन अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। वट सावित्री व्रत भी सौभाग्य प्राप्ति के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है। सोमवार को सावित्री व्रत रखा गया है। इस त्योहार के साथ सत्यवान-सावित्री की कथा जुड़ी है, जिसमें सावित्री ने अपने संकल्प और श्रद्धा से यमराज से सत्यवान के प्राण वापिस ले लिए थे।  मान्यताओं के अनुसार वट सावित्री के दिन सुहागिन महिलाएं वट यानि बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना करती है। ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ में भगवान विष्णु, ब्रम्हा जी और शिवजी का वास है।इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करने से पति और परिवार को सौभाग्य का आशिर्वाद मिलने के साथ पति की आकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। वट सावित्री व्रत के दिन पतिव्रता स्त्री वट पेड़ की परिक्रमा करती है और चारो ओर धागा बांधती है। सनातन धर्म में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व माना गया है। वट सावित्री अमावस्या तिथि पर जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में महिलाओं ने आस्था व श्रद्धाभक्ति के साथ निर्जला व्रत धारण कर  बरगद पेड़ की पूजा अर्चना की। प्रातःकाल से ही महिलाओं ने पूजा की सामग्री लेकर बरगद वृक्ष के पास जाकर विधिविधान से आराधना करने के साथ वट की परिक्रमा कर चारो ओर रक्षा हेतु धागा बांधा। इसके बाद बरगद वृक्ष के नीचे बैठकर कथा श्रवण किया। पूजा के दौरान फल फूल,मिष्ठान सहित विभिन्न प्रकार के पकवान अर्पित करते हुए पति की दीर्घायु व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

समाचार 05 फ़ोटो 05

वैश्य बंधुओ के हर सुख दुख में संगठन सदैव साथ खड़ा है, वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक संपन्न

अनूपपुर

किसी भी संगठन को बनाना आसान होता है लेकिन संगठन को उसके मूल विचारधारा के साथ उसे आगे बढ़ना ,उसे चलाना, प्रदेश स्तर पर खड़ा करना ,विस्तार करना ,नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना, अपने आप में संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी के लिए एक बड़ा चैलेंज होता है। अनूपपुर नगर के होटल गोविंदम मे आयोजित वैश्य महासम्मेलन की एकदिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक को मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैतूल से आए प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त कर अपना अनुभव साझा किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजीव खंडेलवाल एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मां वीणावादिनी मां लक्ष्मी तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया, जिला अध्यक्ष हरि ओम ताम्रकार के स्वागत भाषण के साथ शुरू हुई बैठक मे मंचासीन अतिथियों ने क्रमशः अपने विचार व्यक्ति किए, प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी पदम खेमका ने कहां की निश्चित तौर पर विषम परिस्थितियों में काम करने की आदत होनी चाहिए जो काम कठिन हो वह सबसे पहले करना चाहिए। अनूपपुर जिले सहित पूरे संभाग के हर गांव तक संगठन के सदस्य बनाना है, संभाग में 3470 आजीवन सदस्य हैं, अतः इस वर्ष का लक्ष्य 10 हजार सदस्यों का रखा गया है, जिसे हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पूरा करना है, सभी पदाधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें संगठन अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा है, सभी मंचासीन अतिथियों संभागीय अध्यक्ष कीर्ति सोनी महिला इकाई की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्यभामा गुप्ता शहडोल जिले की प्रभारी विजय ताम्रकार प्रदेश के मंत्री एवं संभाग के सह प्रभारी मुकेश जैन एवं शशि गुप्ता अनिल सोनी राकेश अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। जिले भर से आए वैश्य पदाधिकारी एवं वैश्य बंधुओ की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुआ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

वैश्य महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

शहडोल

वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश कार्य समिति के उपरांत क्षेत्रीय समितियो की बैठक कर लिए गए जिला बैठकों के निर्णय के अंतर्गत शहडोल संभाग के शहडोल जिले में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा वैश्य शिरोमणि पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन  उमाशंकर  गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष  सुधीर अग्रवाल द्वारा निर्देशित बिंदुओं पर शहडोल एवं अनूपपुर जिले की बैठक आयोजित की गई। राजीव खंडेलवाल प्रदेश महामंत्री वैश्य महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में बैठक आतिथ्य में दोनों जिलों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के महामंत्री शहडोल संभाग के प्रभारी पदम खेमका, संभागीय अध्यक्ष कीर्ति सोनी, महिला इकाई की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  सत्यभामा गुप्ता,  शहडोल जिले के प्रभारी विजय ताम्रकार, प्रदेश के मंत्री एवं सह संभाग प्रभारी मुकेश जैन, शशि गुप्ता, जिले के अध्यक्ष अनिल सोनी एवं जिले भर से आए वैश्य पदाधिकारी एवं वैश्य बंधुओं की उपस्थिति में बैठक पूर्णता को प्राप्त हुई, तए बिंदुओं पर राजीव खंडेलवाल द्वारा क्रमशः चर्चा की गई एवं आगामी कार्य योजना व तहसील स्तर की बैठक नवीन सदस्यों का संयोजन 24 जून को उमाशंकर गुप्ता के जन्म दिवस सेवा दिवस को वृहद रूप से मनाया जाने एवं विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई, बैठक में जिले की सभी तहसीलों से लोगों की उपस्थिति रही, मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही जो सराहनीय है। संगठन ही हमारे समाज की रीढ हैं, जब हम संगठित रहेंगे तो ताकत दिखेगी, एकजुटता ही समाज को गति देती हैं। आपसी मेल हो परिवारों को तोड़ने से बचाना होगा एक दूसरे का सहयोगी बनना होगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

गुलशन ने 91% अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन

अनूपपुर

जिले के विकासखंड अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई  बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा फल  परिणाम  सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले एजुकेशन 12. वीं ( कॉमर्स ) छात्र गुलशन गुप्ता माता साधना गुप्ता पिता शैलेश गुप्ता ने पूर्णांक 500 में 452  प्रतिशत 91 अंक अर्जित कर अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है । विद्यालय  के प्राचार्य  एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन अनुसार विषय शिक्षकों के द्वारा कड़ी मेहनत कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने विषय पर सभी छात्र-छात्राओं को विषय वार ज्ञान देकर बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि कृष्णा पब्लिक स्कूल में अव्वल आने वाले गुलशन गुप्ता अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता के भांनजे हैं, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने गुलशन की सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

समाचार  08 फ़ोटो 08

स्वास्थ्य के जागरूकता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का युवा टीम ने किया आयोजन

उमरिया

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य  युवा टीम उमरिया के द्वारा  मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम पाली में हैप्पी टू हेल्प क्लब के संयुक्त से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 बच्चों उनके परिजन सहित अन्य वर्ग की आवश्यक जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के उपरांत सभी किशोर किशोरियों को फल व बिस्किट भी प्रदान किया गया। शिविर में बॉडी फैट मसल स्कैनर और हेल्थ कोच की मदद से अंदर बाहर का फैट, मांसपेशियों का स्तर,बीएमपी,बीएमआर,बोडी ऐज जाँच की गई।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में किशोर किशोरियों की बॉडी के अंदर बाहर का फैट, मांसपेशियों का स्तर,बीएमपी,बीएमआर व आदि की जांच की गई। उन्होंने कहा कि युवा टीम का उद्देश केवल पीडि़त मानवता की सेवा करना।उन्होंने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन 1 सप्ताह तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा।चिकित्सीय दल ने किशोर किशोरियों को मौसमी बीमारियांे हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण स्वच्छता तथा दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। शिविर में हैप्पी टू हेल्प क्लब  के कोच जितेंद्र ठाकुर, सीनियर कोच जितेंद्र यादव, कोच राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी सेवा निशुल्क प्रदान की और विभिन्न बीमारियों से जूझने वाले पीडि़तों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया। 

समाचार 09

शादी का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

फरियादिया निवासी बेलिया छोट थाना बिजुरी की उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा का मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया शारीरिक शोषण किया, जब मैं उसे शादी करने के लिए बोलती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है और बोलता है कि बार बार शादी के लिए बोलोगी तो मैं तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा। राजेन्द्र त्यागी के द्वारा मुझसे शादी करने का वादा करके मेरे साथ शारीरिक शोषण किया गया है, अब शादी करने से मना कर दिया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा  69, 351(3) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा की पता तलास किया, पुलिस के त्वरित संज्ञान के कारण पुलिस द्वारा कायमी के 12 घंटे के अंदर गिरिफ्तार किया गया है । इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के  कुशल नेतृत्व में  बिजुरी पुलिस द्वारा  उक्त  प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा को अपराध  पंजीयन के 12 घंटे  के अन्दर  गिरफ्तार कर न्यायालय  भेजा गया।

समाचार 10

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले छ: ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाने यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के माध्यम से शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है, विगत दो दिन में वाहन चेकिंग दौरान 5 ट्रक व 1 पीकप के चालक शराब के नशे में वहां चलते पाए गए जिनके विरुद्ध  मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय द्वारा 63 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया गया। 1 जनवरी से 25 मई 2025 तक कुल 295 वाहन चालकों को वाहन चलाते पकड़ा गया ,जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर 1 जनवरी से 25 मई तक 295 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, न्यायालय द्वारा लगाया गया 29 लाख 50 हजार का जुर्माना।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget