जुआं खेलते 8 जुआड़ी गिरफ्तार, आईपीएल सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमलाई का शिवकुमार गुप्ता द्वारा आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खेल अपने घर में खिला रहा है, सूचना पर थाना चचाई की पुलिस टीम के द्वारा घर में रेड कार्यवाही की गई तो शिवकुमार गुप्ता पिता रामसेवक गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 दुर्गा मंदिर के पास अमलाई घर के तीसरी मंजिल वाले कमरे में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल खेलते ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट grandexch.com एप्स ₹200000 rs coin खरीद कर उक्त एप्स के माध्यम से सट्टा खेल खेलाते मौके से पाया गया, जिसके पास से नगद 9935/- रुपए एवं एक नग वन प्लस मोबाइल कीमत 20 हजार कुल कीमत 29935/- रुपए मौके से जप्त कर धारा 4(क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा grandexch ऐप्स में 4,50,000 /- रुपए करीब का ट्रांजैक्शन पाया गया एवं इसके स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता में₹16000 एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 63000/- rs कुल 79000/- मिला उक्त दोनों खातों को भी फ्रिज कराया गया है grandexch एप्स एवं ट्रांजैक्शन डिटेल की जांच की जा रही है,,
*जुआं खेलने पर 8 पर मामला दर्ज*
जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा स्टेडियम तिराहा से बीसीएम रोड किनारे जुआ खेलते हुए, राजू यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता तेजराम, संतोष कुमार जयसवाल, उम्र 38 वर्ष, पिता गोपाल, रामनारायण सिंह, उम्र 58 वर्ष, पिता श्यामलाल, कृष्ण देव सिंह, उम्र 51 वर्ष, पिता श्रीशरण, उमेश कुमार, उम्र 46 वर्ष, पिता बृजनंदन 5 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। मौके से ताश की गड्डी के साथ-साथ 30,000/- रू. नकद बरामद किए गए ।उक्त पाँचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामनगर पर अपराध क्र 133/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
वहीं दूसरे मामले में थाना रामनगर पुलिस द्वारा ग्राम सेमरा क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान आम के पेड़ के नीचे जुआ खेलते हुए 03 आरोपियों नरेन्द्र पिता रामचन्द्र त्रिवेदी (उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02, सूर्यकान्त मिश्रा पिता छोटेलाल मिश्रा (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, रघुनाथ सिंह गोंड पिता मैकू सिंह (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 मौके से ताश की गड्डी के साथ-साथ 1100/- रु नकद बरामद किए गए ।उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामनगर पर अपराध क्र 134/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।