शराब के नशे में वाहन चलाने वाले छ: ट्रक चालकों पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाने यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के माध्यम से शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है, विगत दो दिन में वाहन चेकिंग दौरान ट्रक MH 40AK7173, MP65GA2334, MP20GB3983, MP09KD5336, CG 04PF3631 पिकअप MP20ZB के चालक शराब के नशे में वहां चलते पाए गए जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय द्वारा 63 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया गया। 1 जनवरी से 25 मई 2025 तक कुल 295 वाहन चालकों को वाहन चलाते पकड़ा गया ,जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर 1 जनवरी से 25 मई तक 295 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, न्यायालय द्वारा लगाया गया 29 लाख 50 हजार का जुर्माना।