शादी का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
फरियादिया निवासी बेलिया छोट थाना बिजुरी की उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा का मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया शारीरिक शोषण किया, जब मैं उसे शादी करने के लिए बोलती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है और बोलता है कि बार बार शादी के लिए बोलोगी तो मैं तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा। राजेन्द्र त्यागी के द्वारा मुझसे शादी करने का वादा करके मेरे साथ शारीरिक शोषण किया गया है, अब शादी करने से मना कर दिया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 69, 351(3) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा की पता तलास किया, पुलिस के त्वरित संज्ञान के कारण पुलिस द्वारा कायमी के 12 घंटे के अंदर गिरिफ्तार किया गया है । इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के कुशल नेतृत्व में बिजुरी पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र त्यागी निवासी कोरजा को अपराध पंजीयन के 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।