जाम के झाम में फंसा नगर, आधी सड़क पर ठेले वालों का कब्जा राहगीर हो रहे हैं परेशान

जाम के झाम में फंसा नगर, आधी सड़क पर ठेले वालों का कब्जा राहगीर हो रहे हैं परेशान

वाहनों के आने जानें में परेशानी, स्टेशन से पंचायती मंदिर रोड  तक आवागमन होता है मुश्किल


 अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर में वर्तमान में सबसे बड़ी कोई समस्या है तो वह है रोड पर अवस्थित पार्किंग जिसको लेकर हमेशा जाम का माहौल बना रहता है, लोगों का आना-जाना दूभर होता है, यहां तक की स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को स्टेशन छोड़ने और उन्हें लेने आने में लोगों भारी जाम से होकर गुजरना पड़ता है। नगर में सबसे अवस्थित पार्किंग सत्कार होटल पंचायती मंदिर के आसपास देखने को मिलती है, जहां लोग मनचाहे तरीके से गाड़ी खड़ी करते हैं और दुकानदारों द्वारा भी उन्हें किसी प्रकार से मना भी नहीं किया जाता जिससे फोर व्हीलर तो दूर टू व्हीलर का निकलना भी दुभर हो जाता है।

दिनभर जाम का लगना आम बात हो गई है, छोटे, बड़े व्यापारियों द्वारा सड़कों पर दुकान एवं वाहन मालिकों के द्वारा बीच सड़क एवं खड़ी की गई गाड़ियों के कारण नगर के प्रमुख मार्गों में दिनभर जाम के हालात निर्मित होते हैं, आलम यह हो गया है कि हर 10 मिनट के अंदर कुछ चिन्हित जगह पर जाम लगना आम बात हो गई है। जिसमें मुख्य रूप से स्टेशन चौक के समीप पंचायती मंदिर के सामने सड़कों तक फैली दुकान व बीच सड़क पर खड़े दो पहिया वाहनों के कारण दिनभर जाम के बदतर हालात बने रहते हैं, सबसे ज्यादा परेशानी मंदिर आने वाली महिला श्रद्धालुओं को होती है। गेट के सामने ही वाहन खड़े होने से वृद्ध महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

है कई बार उक्त मामले में नगर पालिका प्रशासन एवं यातायात पुलिस से मांग की गई उसके बाद भी कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। बढ़ते जाम को लेकर नगर के ही व्यापारियों द्वारा अब कोतमा बढ़ते जाम को देखते हुए यातायात पुलिस की मांग की जा रही है। व्यस्ततम बाजार माना जाता है, आए दिन नगर में शाम को प्रमुख मार्गों में भीड-भाड़ के कारण यातायात प्रभावित हो जाता है, जिससे नागरिकों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऋषि ताम्रकार ने बताया कि नगर स्टेशन चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, मुखर्जी चौक, पंचायती मंदिर देवी जी रोड, पुराना रेलवे फाटक चौराहा, पुराना अस्पताल मार्ग, सब्जी मंडी मार्ग, पुराना स्टेट बैंक चौक, पुराना वीडियो मोड सहित कई प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरोध हो जाता है। बढ़ते यातायात एवं रोड पर कब्जा करने वाले व्यापारी एवं वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही के साथ यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। आमजनता को जाम से निजात मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget