समाचार 01 फ़ोटो 01

अक्षय तृतीया में 51 बटुकों का हुआ उप नयन संस्कार, परशुराम जयंती पर हुआ भंडारा, निकाली शोभायात्रा

*रामजानकी मंदिर, अमरकंटक व आशीर्वाद मैरिज गार्डन में धूमधाम मनाया गया भगवान का जन्मोत्सव*

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर द्वारा अक्षय तृतीया परशुराम जयंती का पर्व हर्षोल्लास और पूर्ण श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। आशीर्वाद मैरिज गार्डन में आचार्यो द्वारा मंत्रोच्चारण और विधि विधान का पालन करवाते हुए जिले भर से आए 51 बटुकों का उप नयन संस्कार सम्पन्न करवाया। समिति ने सभी बटुकों और उनके परिजनों के लिये सम्पूर्ण व्यवस्था की। आचार्य गणो ने उप नयन संस्कार से जुड़े सभी कार्यों को ढोल - नगाड़े और मंगलाच्चारण के बीच उपनयन संस्कार करवाया।

अक्षय तृतीया) को भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर शायं 5:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक चौक आशीर्वाद मैरिज गार्डन से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा भव्य एवं पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली गयी। इससे पहले प्रात: 7 बजे से सामूहिक उपनयन संस्कार का कार्यक्रम शायं 5 बजे पूर्ण हुआ। भगवान श्री परशुराम जी के पूजन उपरांत पुण्य श्लोकों का पाठन कर यात्रा प्रारम्भ की गयी। शोभा यात्रा मे सभी बटुकगण, उनके परिजनों और जिले के अलग - अलग स्थानों से आए गणमान्य जनों ने सहभागिता की। जिले के समस्त विप्र बंधुओं और गणमान्यजन कार्यक्रम मे शामिल हुए। 8.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया । जिसमे सैकडों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।

51 बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार के दौरानआचार्यों ने बटुकों और  ब्राम्हण समाज को नशामुक्त रहने,  कुरीतियों और अपव्यय से बचने, सामूहिक विवाह, दिन में विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, दहेज मुक्त विवाह, नशा मुक्त समाज निर्माण जैसे सुविचारों का संकल्प दिलाया गया। जिले मे पहली बार इतनी बडी संख्या में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया गया। परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी लवलीन महाराज के नेतृत्व मे आशीर्वाद मैरिज गार्डन से इंदिरा चौक और वहाँ से वापस अमरकंटक चौक होकर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल मे पूर्ण हुई।  र

*रामजानकी मंदिर में मनाई भगवान परशुराम जयंती*

धार कुंडी आश्रम की पावन छाया में बसे राम जानकी मंदिर में परशुराम जयंती इस वर्ष एक अनुपम आध्यात्मिक अनुभव बन गई। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। गूंजते भजन, दीपों की ज्योति, और आरती की सघन गूंज ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पुण्य अवसर पर स्वामी लवलीन महाराज (धार कुंडी आश्रम) की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में शांत समाज के सचिव दांडी महाराज (हनुमत आश्रम, खामिडोल) एवं राजेश महाराज (अमरकंटक) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी पावन बना दिया।

*अमरकंटक में मनाई गई परशुराम जन्मोत्सव*

अमरकंटक में भगवान विष्णु के छठवें अवतार शस्त्र एवं शास्त्र के अद्वितीय ज्ञाता महाबलशाली महा पराक्रमी अपने तप एवं पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम जी का पावन जन्मोत्सव  पवित्र नगरी अमरकंटक में भी पूरे विधि विधान धार्मिक वातावरण में परंपरागत ढंग से पूजन अर्चन आरती कर अमरकंटक के ब्राह्मण समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर नर्मदा उद्गम स्थल परिसर यज्ञशाला में पंडित धनेश द्विवेदी बंदे महाराज एवं पंडित उमेश द्विवेदी बंटी महाराज पूरे विधि विधान के साथ विशेष पूजन अर्चन कराया लगभग डेढ़ घंटे तक पूजन पाठ निरंतर चलता रहा अंत में सभी उपस्थित विप्र जनों ने भगवान परशुराम जी की आरती की सभी को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया । कार्यक्रम का समापन नर्मदा मंदिर के सामने किया गया । 

समाचार 02 फ़ोटो 02

जीप व बाईक की जोरदार टक्कर, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़ंत से दो बाईक सवार युवको की मृत्यु हो गई।राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार बुधवार गुरूवार की रात्रि अनूपपुर तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी 18 जेडई 6641 और राजेंद्रग्राम तरफ से जा रही दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडबी 8695 की आमने-सामने भिड़त हो गई। भिड़त इतना जोरदार था कि एक बाईक सवार की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे ने राजेंद्रग्राम अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों में 31 वर्षीय सूर्यप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम लॉघाटोला के हर्षा मोहल्ला एवं 39 वर्षीय राजकुमार पनिका निवासी लाँघाटोला पटना के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी विरेंन्द्र वडकडे ने बताया कि जीप व दो पहिया वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत से दो पहिया वाहन में सवार दोनो युवको की मृत्यु हो गई हैं. मर्ग कायम कर जीप को थाना में खड़ा करा लिया हैं। गुरूवार को पोस्टमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच की जा रहीं हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पशु तस्करी का बड़ा खुलासा, पंचायत के सरपंच शामिल, कार्यवाही की मांग

अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों से पशु तस्कर बेखौफ होकर भैंसों की कटिंग के लिए उन्हें ले जा रहे हैं। हाल ही में ग्राम कोटमी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतमा क्षेत्र के तस्कर ग्रामीणों से भैंसें खरीदकर उन्हें अवैध रूप से ले जाने के लिए पंचायत से प्रमाण पत्र जारी करा रहे हैं। तस्कर अलग-अलग गांवों से भैंसें खरीदते हैं और उन्हें एकत्रित करते हैं। इसके बाद, पंचायत से जारी प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल करते हुए, रात के अंधेरे में बड़े वाहनों में भैंसों को ठूस-ठूसकर ले जाया जाता है। यह सिलसिला ग्राम पंचायत के सरपंचों की मिलीभगत से चल रहा है, जो तस्करों को प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं।  

इस मामले की पोल तब खुली जब धुरवासिन ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र पशु तस्कर के पास से बरामद हुआ। इससे साफ होता है कि पंचायत प्रशासन भी इस अवैध कारोबार में शामिल है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्करी का धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को सख्त सजा दी जाए।  

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है किपशु तस्करी रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए।  ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किए जा रहे फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच हो। सरपंचों और तस्करों के बीच की सांठगांठ की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह अवैध कारोबार थमने वाला नहीं है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

नपा में चल रहे गुणवत्ताविहीन कार्यो की जांच के लिए शिवसेना ने जेडी को सौपा ज्ञापन

*कार्यवाही नही हुई तो शिवसेना कलेक्ट्रेट का करेगी घेराव*

अनूपपुर

शिवसेना मध्यप्रदेश प्रमुख सुनील जी शर्मा के आदेश पर शहडोल संभाग प्रभारी विवेक पांडेय के निर्देश पर शहडोल संभाग प्रमुख पवन पटेल ने संयुक्त संचालक शहडोल के नाम अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है कि अनूपपुर जिले की कोतमा नगर पालिका में व्याप्त अनियमिततायो के साथ कई निर्माण कार्य किया जा रहे हैं, जिसमें कोतमा वार्ड क्रमांक 1 में लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए का इनडोर स्टेडियम निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी ठेकेदार निविदा , वर्क ऑर्डर नियम के विपरीत कार्य, वार्ड क्रमांक 8 में मगरदहा टोला, कदम टोला में आर सीसी नाली निर्माण कार्य में एजेंसी ठेकेदार ने बेहद ही घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य किया, अब कोतमा कदम टोला वार्ड नंबर 11 में गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है। इसके साथ ही वार्ड नं 13 में एफएसटीपी का निर्माण कराया गया है जो कि गुणवत्ताहीन है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की। इसी प्रकार से पूरे कोतमा नगर पालिका अंतर्गत ठेकेदार इस्टीमेट के विपरीत मनमाने तरीके से मजदूरों के भरोसे गुणवत्ताहीन कार्य करते है, जिम्मेदार अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया एवं इंजीनियर ओमवती तिवारी के द्वारा निर्माण कार्य स्थल की जांच न कर पूरी तरीके से चुप्पी साध के रखी हैं, गुणवत्ताहीन कार्यों का निरीक्षण ऑफिस में बैठे ही कर लेते हैं, जिससे ठेकेदार का बिल बड़ी आसानी से पास हो जाता है जो कि इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। मांग है कि नगर पालिका इंजीनियर ओमवती तिवारी का स्थानांतरण किया जाए और कोतमा नगर पालिका अंतर्गत कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्य विशेष रूप से कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया की जांच करवाई जाए।

कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इंजीनियर ओमवती तिवारी द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य में अनियमितताएं हो रही हैं और नगर पालिका में ठेकेदारों के द्वारा जोरो से गुणवत्ताहीन कार्य करवाए जा रहे।

इंजीनियर ओमवती तिवारी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाए। कदम टोला में निर्माणाधीन पुलिया की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए और आम जनता की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। एक हफ्ते के अंदर मांगे पूरा नही हुई तो शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना शहडोल जिला प्रमुख शिव चक्रवर्ती, कोतमा नगर प्रमुख बरकत कुरैशी, राकेश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समाचार 05 फोटो 05

तब मैं कविता लिखता हूँ कविता संग्रह का होगा विमोचन 

अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल का कविता संग्रह तब मैं कविता लिखता हूँ का विमोचन 11 मई 2025 रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है । यह गिरीश पटेल का पहला कविता संग्रह है, जिसमें उनकी,52 वर्षों के दरम्यान, लिखी गईं 101 कविताओं का संकलन है । इस संकलन की कविताओं में तुकांत,अतुकांत, छायावादी और नई कविताएँ तो हैं ही, व्यंग्यात्मक कविताओं का भी समावेश है साथ ही इसमें उनके 16 गीत भी शामिल हैं । यह पुस्तक वैदिक प्रकाशन हरिद्वार के द्वारा प्रकाशित की गई है । यह पुस्तक आम पुस्तकों की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में बड़ी है तथा सजिल्द है । इस पुस्तक के आवरण की पेंटिंग स्मिता सक्सेना के द्वारा की गई है । इस पुस्तक में  193 पृष्ठ हैं तथा इसके अक्षर आम पुस्तकों के अक्षरों के बनिस्बत ज़्यादा बड़े हैं, ताकि आसानी से पढ़ा जा सके ।यह कार्यक्रम “ धन श्री पैलेस “ में संपन्न होगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार उदय प्रकाश, प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी, मुरली मनोहर सिंह सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, सत्यम पाण्डेय सचिव प्रगतिशील लेखक संघ मध्यप्रदेश, डॉक्टर गंगाधर ढोके संतोष द्विवेदी, डॉक्टर परमानन्द तिवारी के साथ ही और कई साहित्यकार उपस्थित रहेंगे ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

कन्या शिक्षा परिसर में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन, छात्रों को होगा फायदा

अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिनों तक शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह की गतिविधियां सीखी। कन्या शिक्षा परिसर में लगातार 10 दिनों तक मिडिल स्तर और हायर सेकेंडरी स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे और इन्हीं के नेतृत्व में 10 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान दिया।

जिसमे पिरामल फाउंडेशन के ट्रेनर और विद्यालय के नोडल और शिक्षकों ने प्रतिदिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रथम दिवस से ही योग से दिन की शुरुआत, पारंपरिक, स्थानीय खेल, लोकनृत्य, समूह में कार्य करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, इसी प्रकार से प्रतिदिन की योजना के साथ बच्चों को प्रतिदिन थीम्स पर आधारित मॉड्यूल एवं गतिविधियां कराई गई। समापन के दसवें दिन बच्चों और शिक्षकों ने मिल कर आयोजन किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा गीत, भाषण, रंगोली, लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ थीम्स के आधार पर समस्त गतिविधियों पर प्रदर्शन किया गया जिस पर आज विद्यालय में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना भी की गई। 

वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का समर कैंप जो कि बच्चों में बेहतर शिक्षा एक बेहतर समाज का निर्माण करती है व बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के से निश्चित तौर पर शिक्षकों और बच्चों में नेतृत्व क्षमता और सोचने विचारने की शक्ति का निर्माण होता है साथ ही इस आयोजन से समाज में एक जुट रहकर कार्य करने एवं एक दूसरे की मदद करने जैसी जानकारी का विकास बच्चों के अंदर होता है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण निःशुक्ल शिविर का शुभारंभ, खेल से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं

उमरिया

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण निशुल्क शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को खेलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जगाना है। शहडोल संभाग कमिश्नर सुरभि गुप्ता के निर्देशन व उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में जिला प्रशासन ,उमरिया पुलिस, नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से एक माह ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य शिविर के शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व थाना प्रभारी के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रपटल पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं उपस्थित खिलाड़ियों ने भी पूरी ऊर्जा व जोस के साथ अतिथियों का तालिया से स्वागत किया। मंच का कुशल संचालन कैम्प संयोजक हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया।

पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप में निर्धारित खेलों में समर कैंप में आप भरपूर आनंद उठाएं तथा अन्य खेलों में भी भाग लें। खेलकूद ना सिर्फ अपने आप को दुरुस्त रखता है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने में उपयोगी साबित होता है स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद आवश्यक है स्वस्थ रहे बिना लंबी आयु जी नहीं सकते जो भी खेल अच्छा लगता है। उस खेल को चुने और अपना कैरियर बनाएं।ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ना केवल बच्चे खेलों में दक्ष हो सकेंगे बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्राप्त होगा।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक महीने तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न खेलों की गतिविधियां संचालित की जायेंगी साथ ही महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए पकराते का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कराते, बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट  आदि खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का आभार व्यक्त  हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

मजदूर दिवस में किसान, मजदूर घेरे जीएम ऑफिस, भीख नही अधिकार मांगते के लगाए नारे 

शहडोल

जिले में अपने रोजगार के रुके फाइल जो लंबे समय से लंबित है, इसके साथ पुनर्वास पुनर्स्थापना परसंपत्ति के मुआवजा भुगतान जो जमीन नोटिफिकेशन से छूट गया, एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना से प्रभावित किसानों का उसे अतिशीघ्र निराकरण किया जाए, जैसे नारे अधिकारियों के कान में गूंजने लगा एरिया के सिक्योरिटी अधिकारी कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया, उसके कुछ क्षण में ही सोहागपुर एरिया कार्मिक प्रबंधक हेंब्रम साहब आकर किसानों से निवेदन कर कहा की सोहागपुर एरिया जी एम ऑपरेशन साहब मनीष श्रीवास्तव आप लोगों से बात करना चाहते हैं, आप सब लोग चलिए, अपनी बात कहिए, तब किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा की अगवाई में किसानों की पूरी टीम जी एम ऑपरेशन के चेंबर में पहुंचकर बिंदुवार चर्चा की, उन्होंने अस्वस्थ कराया की महाप्रबंधक एवं रामपुर बटुरा सब एरिया मैनेजर साहब दोनों नहीं है, इस कुर्सी मैं बैठा हूं अभी मुझको यहां के बारे में कुछ पता नहीं है, सोहागपुर एरिया माइनिंग अधिकारी विजय सहाय की मदद से किसानों को समस्याओं को गंभीरता से सुनकर नोट किया, एक सप्ताह के अंदर हम बैठक बुलाकर जल्द से जल्द निराकरण करेंगे, कई किसानों ने आमने-सामने खूब नाराजगी जाहिर की, मजदूरों ने कहा कि मजदूर और किसानों की हालत गंभीर है, आप लोग सोहागपुर में रामपुर बटुरा के कारण पुरस्कार पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, किसान दर-दर भटक रहे हैं, यह ठीक बात नहीं है, हमारा निराकरण जल्द से जल्द नहीं करेंगे तो हम अब किसी प्रकार से कोई ज्ञापन देने नहीं आएंगे, सीधे खदान को संपूर्ण रूप से बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी आप सब की होगी। किसानों में प्रीतम लाल राठौर, लखन लाल राठौर, प्रदीप रजक ,दीपू बैगा ,राम सजन,  रामलली राठौर, चंद्रावती, दिलीप पांडे, पप्पू राठौर, मोतीलाल ,दीनदयाल ,नेहरू ,अजय,अन्नी गुप्ता सहित आदि लोग शामिल रहे।

समाचार 09

शराबी 4 ट्रक ड्राइवरो पर हुई कार्यवाही

शराब के नशे में वाहन चलाने से रोकना दुर्घटना को रोकने के बराबर क्योंकि ड्रिंक एंड ड्राइव है सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध  विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन वाहन चेकिंग के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर चिन्हित किया जाकर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत  प्रकरण पंजीकृत किया जा रहे हैं। विगत दिवस यातायात पुलिस ने चार ट्रक चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जो न्यायलय द्वारा 40,000 का जुर्माना लगाया गया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget