पशु तस्करी का बड़ा खुलासा, पंचायत के सरपंच शामिल, कार्यवाही की मांग

पशु तस्करी का बड़ा खुलासा, पंचायत के सरपंच शामिल, कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों से पशु तस्कर बेखौफ होकर भैंसों की कटिंग के लिए उन्हें ले जा रहे हैं। हाल ही में ग्राम कोटमी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतमा क्षेत्र के तस्कर ग्रामीणों से भैंसें खरीदकर उन्हें अवैध रूप से ले जाने के लिए पंचायत से प्रमाण पत्र जारी करा रहे हैं। तस्कर अलग-अलग गांवों से भैंसें खरीदते हैं और उन्हें एकत्रित करते हैं। इसके बाद, पंचायत से जारी प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल करते हुए, रात के अंधेरे में बड़े वाहनों में भैंसों को ठूस-ठूसकर ले जाया जाता है। यह सिलसिला ग्राम पंचायत के सरपंचों की मिलीभगत से चल रहा है, जो तस्करों को प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं।  

इस मामले की पोल तब खुली जब धुरवासिन ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र पशु तस्कर के पास से बरामद हुआ। इससे साफ होता है कि पंचायत प्रशासन भी इस अवैध कारोबार में शामिल है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्करी का धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को सख्त सजा दी जाए।  

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है किपशु तस्करी रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए।  ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किए जा रहे फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच हो। सरपंचों और तस्करों के बीच की सांठगांठ की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह अवैध कारोबार थमने वाला नहीं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget