बोलेरो व बाइक की जोरदार टक्कर, 2 की मौत
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघाटोला पटना में शहडोल या अनूपपुर तरफ से आ रही बोलेरो क्रमांक MP 18 ZE 6641और राजेंद्रग्राम तरफ से जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक MP 65 ZB 8695 में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतना जोरदार था कि एक मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दूसरे ने की अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक लाँघा टोला पटना के निवासी हैँ। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाकर भर्ती करवा दी हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई हैं।