ट्रक चालक से लूट करने वाले अपराधी, देशी कट्टे व बाइक के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
इसी बीच शहपुरा रोड स्थित मढ़ीवाह तिराहे के पास गत 13 मई की रात ट्रक चालक के सांथ हुई लूट मामले मे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गत दिवस पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक चालक सतेन्द्र यादव निवासी गढ़पुरी मैहर से सीमेंट लोड कर मंडला जा रहा था। रात करीब ढाई बजे वह मढ़ीवाह तिराहा के आगे कूरबाबा के पास पहुंचा और रोड पर पत्थर देख कर अपना वाहन रोक दिया। ट्रक रूकते ही हाथों मे हॉकी, डंडे लिये लोगों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने चालक पर कट्टा अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी देकर 7200 रूपये लूट लिये और चले गये। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 310(2), 190, 126 (2) का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने साक्ष्यो एवं मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिस पर उन्होने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया।
*पुलिस की तत्परता से पकड़ाये आरोपी*
पकड़े गये आरोपियों मे देवेन्द्र द्विवेदी 19, आदित्य वर्मा 20 साल निवासी खलेसर, अभिषेक चौधरी 21, विकास सिंह 27 साल निवासी किरनताल, पीयूष सिंह 20, आकाश सिंह 23 साल निवासी चपहा कालोनी तथा सुनील प्रजापति 19 निवासी पिपरिया जिला उमरिया शामिल हैं। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त 03 मोटरसायकिल, 01 देशी कट्टा, 7200 रूपये नगद, 01 बेसबॉल, 03 हॉकी स्टिक जप्त किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।