8 लाख नगद व 10 लाख का सोना ले उड़े अपराधी, कलेक्ट्रेट परिसर मे दिया घटना को अंजाम

8 लाख नगद व 10 लाख का सोना ले उड़े अपराधी, कलेक्ट्रेट परिसर मे दिया घटना को अंजाम


उमरिया   

जिले मे अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे कभी भी और किसी भी स्थान पर वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। गुरूवार को जिस समय पुलिस बीते दिनो मढ़ीवाह तिराहे पर ट्रक चालक के सांथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर रही थी, तभी अज्ञात चोर कलेक्ट्रेट परिसर मे खड़ी एक कार का कांच तोड़ कर उसमे रखे 8 लाख रूपये नगद और 10 लाख का सोना ले उड़े। बताया गया है कि करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम बरही निवासी प्रमोद गुप्ता अपनी पत्नि और बच्चों के सांथ जमीन की रजिस्ट्री कराने उमरिया आये थे। इस दौरान उन्होने अपनी कार एसपी आफिस के ठीक सामने पार्क की और पंजीयक कार्यालय मे चले गये। कुछ देर बाद रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण होने पर जब श्री गुप्ता वापस आये तो उनकी कार का कांच टूटा मिला और अंदर जेवर तथा पैसों का थैला गायब। यह देख कर उनके होंश उड़ गये। वे रोते, चीखते बदहवास दौड़े और बात परिवार तथा आसपास खड़े लोगों को बताई। यह खबर सुन कर उनके बच्चे व पत्नि भी विलाप करने लगे।

*महीनो की मेहनत से जोड़ा था पैसा*

पीडि़त प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उन्होने महीनो की मेहनत के बाद 8 लाख रूपये जोड़े थे। इसके अलावा 10 लाख कीमती घर का सोना भी लेकर आये थे। सोचा था जमीन खरीद कर आराम से जीवन-यापन करेंगे, परंतु इससे पहले ही यह तमाशा हो गया। परेशान गुप्ता परिवार ने शंका जाहिर की है, उनके सांथ बड़ी साजिश हुई है। पीडि़त की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मामले मे पूंछतांछ शुरू की है। घटना स्थल तथा मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget