घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 03 गुरुद्वारा रोड निवासी अनिल सोनी की मोटरसाइकिल विगत रात्रि उनके घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित ने इस संबंध में कोतमा थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनिल सोनी प्रतिदिन की तरह दिन में अपनी हीरो स्प्लेंडर वाहन क्रमांक MP 65 MD 5305 मोटरसाइकिल को घर के सामने खड़ी करके गए थे। अगले दिन सुबह जब वह दुकान जाने के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं है। आसपास खोजबीन करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पीड़ित का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कोतमा बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में हैं। अनिल सोनी का कहना है कि उनकी मोटरसाइकिल का उपयोग वे प्रतिदिन दुकान आने-जाने के लिए करते थे, और वाहन के चोरी हो जाने से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र जांच की जाए और उनकी मोटरसाइकिल को बरामद किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासन से गश्त बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।