समाचार 01 फ़ोटो 01

हाईवे में चक्का जाम, हंसराज के हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप, भारी पुलिस बल तैनात

*ढाबा में छापा मारकर किया सील, पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की शुरू*

अनूपपुर

हाईवे के समीप संचालित राजदरबार ढाबे में शराब पीने के दौरान उपजे विवाद  के बाद मारपीट किए जाने से बुढ़ानपुर निवासी हंसराज महरा 48 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। शरीर में जगह जगह आई चोट के निशान के बाद आक्रोशित परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को दोपहर 2 घंटे तक शव को हाइवे में रखकर जाम कर दिया। हत्यारे की गिरफ्तारी एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर एसडीएम अजीत तिर्की,एसडीओपी आरती शाक्य ,थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित भालूमाडा , बिजरी , यातायात हाईवे प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि हंसराज महरा एवं  तीन लोग हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे में बैठकर शराब पिए थे । उसी दौरान मारपीट की भी घटना हुई थी। मारपीट के कुछ देर बाद हंसराज का शव पाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं ढाबा पर कार्यवाही की मांग को लेकर 2 घंटे तक चले जाम एवं प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं अपराध का पर्याय बन चुके ढाबे को बंद कराते हुए संचालक पर भी कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अवैध ढाबा पर कार्यवाही का भरोसे दिलाए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ। 

*संदेहियों से पूछताछ शुरू*

पुलिस के द्वारा मामले से जुड़े दो संदेहियों को अभिरक्षा में ले लिया गया है वहीं घटनास्थल ढाबा के संचालक एवं कर्मचारियों को भी उठाते से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार हाईवे किनारे संचालक उक्त ढाबा में प्रशासन का खुला संरक्षण होने के कारण आधी रात तक वहां शराब परोसी जाती है एवं अपराधियों का जमघट लगने के साथ आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

*ढाबा में छापा मारकर किया शील*

खुलेआम ढाबे में हुई शराबखोरी के बाद हुए विवाद पर मारपीट की घटना के बाद ढाबा से कुछ दूर मिले हंसराज की लाश के बाद शनिवार को एसडीओपी आरती आरती शाक्य द्वारा ढाबा में छापेमारी कर शील कर दिया। बताया जाता है इसी प्रकार पूर्व में भी ढाबा में कर्मचारी को शराब पिलाते हुए मौत के घाट उतारकर शव को 100 किलोमीटर दूर शहडोल जिले में फेका गया था। जिसका मामला भी कोतमा न्यायालय में विचाराधीन है। मृतक के द्वारा मारपीट से घायल अवस्था में ही अपने बेटे को फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई गई थी इसके कुछ देर बाद ही उसका शव संदिग्ध हालत में पाया गया जिसने शरीर के विभिन्न जगहों पर चोट के भी निशान रहे। 

इनका कहना है।

मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मामले से जुड़े कई संदेहियों को पकड़ पूछताछ जारी है। ढाबे पर सर्चिंग कर शील किया गया है।

*आरती शाक्य, एसडीओपी कोतमा*

समाचार 02 फ़ोटो 02

सर में कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी को सूचना प्राप्त हुई कि एक पुरुष की हत्या ग्राम मैनटोला में उसके सिर पर कुल्हाङी से गंभीर चोट पहुँचाकर कर दी है। मौके पर पहुँचकर तस्दीक की गई तो घटना स्थल पर उपस्थित  फरियादी कुंतीबाई गोंड ने बताया कि मेरे भाई की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण मै मेरा भाई और अर्जून सिंह उसे ईलाज हेतु अस्पताल ले गए थे, अस्पताल में भर्ती कराकर मै और अर्जून महरा वापस आए तब मेरे पति द्वारा मुझ पर चरित्र शंका को लेकर मुझे व अर्जून महरा को गाली गलौज देने लगा एवं लङाई झगङे पर उतारु हो गया। तब अर्जून महरा बिना कुछ बोले गुस्से में अपने घर चला गया तथा थोङी देर में कुल्हाङी लेकर वापस आया और मेरे पति मृतक कमलसिंह गोंड पिता गिरधारी गोंड को कुल्हाङी से सिर में चोट पहुँचाकर हत्या कर लाश को घसीटकर घर के बाहर फेंक दिया। और जाते समय मुझे बोला कि अगर यह बात अगर किसी को बताई तो तुझे भी जान से खत्म कर दूंगा, घटना स्थल पर  मृतक  के शव के निरीक्षण से घटना की पुष्टी   हुई, तत्काल मौके पर प्रथम सूचना पत्र लेख कर वरिष्ठ अधिकारियों  को सूचित किया गया,  एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर अनुसंधान व आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गया, जिसके अनुपालन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के संभावित छुपने के स्थान  पर दबिश दी गई, आरोपी अर्जून महरा पिता सम्हारू महरा उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम मैनटोला थाना बिजुरी को ग्राम मैनटोला से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो आरोपी नें जुर्म स्वीकार किया, घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पुलिस को जप्त कराई। इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के  कुशल नेतृत्व में बिजुरी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार जिसे न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सरकारी डाक्टर से पुलिस वालों ने की मारपीट मेडिकल कालेज में चल रहा है इलाज 

*नाराज डॉक्टरों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग*

शहडोल

शासकीय जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक चिकित्सक के ऊपर बीते रात पुलिस ने जमकर कहर बरपाया । मामूली कहासुनी के बीच जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने डाक्टर को अपने डंडे का शिकार बनाया और उसे थाने लाकर जमकर मारपीट की गयी । वर्दी के नशे में चूर पुलिस कर्मियों द्वारा सरकारी चिकित्सक बेदम पिटाई की गयी । घायल चिकित्सक का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। होमगार्ड ग्राउंड के सामने रहने वाले चिकित्सक का आरोप है कि उसके साथ न केवल घर के पास बिना वजह मारपीट की गयी बल्कि उन्हें पुलिस वाहन में जबरन बैठाकर सोहागपुर थाना ले जाया गया ,जहा आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने डाक्टर की डंडे एवं लात घूंसों से जमकर पिटाई कर उन्हें अधमरा कर दिया । मारपीट में बुरी तरह घायल हुए डाक्टर का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है ।

घटना के बारे में पीड़ित डाक्टर कृष्नेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वह शासकीय कुशाभाऊ जिला चिकित्सालय में शिशु रोग के रूप में पदस्थ है । बीती रात्रि एक इमरजेंसी कॉल के बाद मै अस्पताल से अपने लगभग सवा 1 बजे पहुँचा । मैंने घर के बाहर सड़क किनारे ही अपनी कार खड़ी करके पत्नी को फोन करके दरवाजा खोलने के लिए कहा । इस बीच वह पुलिस का एक वाहन गुजरा ,जिसमे दो लोग मौजूद थे ।उन्होंने मेरी कार देखकर वाहन रोककर मुझसे पूछताछ करने लगे । इनमे से एक ने वर्दी पहन रखी थी जबकि दूसरा व्यक्ति सिविल ड्रेस में था ।

उक्त पुलिस कर्मियों ने पहले तो मुझसे इतनी रात्रि में बाहर सड़क किनारे खड़े होने के बारे में पूछा । जिस पर मैंने कहा कि यह सामने मेरा घर है और मै सरकारी चिकित्सक हूँ ,अभी अस्पताल से घर आ रहा हूँ । लेकिन उक्त पुलिस कर्मियों को मेरी बात गलत लगी और उन्होंने मुझे गालिया देना शुरू कर दिया । मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे मेरी गाड़ी से नीचे उतारकर डंडे से मारना शुरू कर दिया । इतना ही नहीं मुझे पुलिस वाहन में जबरन बैठाकर सोहागपुर थाना ले आए । मुझे थाना लाने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआई सुखवंत एवं एक अन्य सिविल ड्रेस वाला व्यक्ति था । थाना लाने के बाद दोनों मुझे जबरन लाकप के अंदर डाल दिए । जहां एएसआई सुखवंत समेत पांच से छः अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मेरे साथ डंडे एवं लात घूंसों से जमकर मारपीट की गयी । उक्त पुलिस कर्मियों ने जब तक मेरे साथ मारपीट बंद नहीं की ,जब तक मै अचेत नहीं हो गया ।

डाक्टर से मारपीट किए जाते समय उनकी पत्नी और पिता भी वहाँ आ गये ,उन्होंने भी पुलिस के इस व्यवहार का विरोध किया लेकिन खाकी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों को ज़रा भी बात समझ नहीं आई । पुलिसकर्मी जबरन अपने वाहन में बैठाकर चिकित्सक को मारते हुए थाने ले गये। कुछ ही देर में डाक्टर की पत्नी एवं उनके पिता भी थाने पहुँच गये । वहाँ दोनों ने डाक्टर के साथ मारपीट करने से मना किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी । डाक्टर की पत्नी का आरोप है कि रात डेढ़ बजे से सुबह पांच बजे तक मेरे पति को लाकप में रखकर मारपीट की गयी । जिससे उनके शरीर में काफी गहरी चोटें आई है । वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। एमएलसी में शरीर पर गंभीर चोट को देखते हुए एडमिट कर लिया गया। जिला चिकित्सालय समेत अन्य चिकित्सक सभी एक जुट होकर कमिश्नर कार्यालय ज्ञापन देने पहुँचे । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच कराकर आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में चालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क में लगाया जाम

*गुस्साए लोगों ने पुलिस से की गाली गलौच, दी जान से मारने की धमकी*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी के दरोगा पुलिया में ऑटो चालक की सड़क हादसे में मौत के बाद नाराज परिजनों ने शहडोल रीवा मार्ग पर जाम लगा दिया था। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने लोगों को चक्का जाम करने से मना किया तो विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस के साथ ही गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी। अब इस मामले पर पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस से अभद्रता करने का वीडियो शनिवार को सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर होने से ऑटो चालक शिवकुमार कुशवाहा (27) की सड़क हादसे में दरोगा पुलिया पर मौत हो गई। ऑटो चालक करीबी गांव का रहने वाला था। ऑटो चालक की मौत की जानकारी उसके परिजनों को लगी, परिजन एवं ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दरोगा पुलिया में ऑटो चालक के शव को रखकर शहडोल रीवा मार्ग को चक्का जाम कर दिया। घटना दो दिन पहले घाटी थी। चक्का जाम की जानकारी पुलिस को लगी। घटनास्थल दो थाने की सीमा तय करता है। सूचना लगते ही देवलौंद एवम ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लोग सड़क पर शव को रख कर चक्का जाम कर रहे हैं।

दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। इस दौरान तीन एंबुलेंस भी फंसी हुई थी। तभी पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत की। स्कार्पियो चालक जो फरार है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। जो भी मांगे हैं वह भी मान ली जाएगी। इतना कहते हुए पुलिस ने जाम हटाने की लोगों से विनती की, लेकिन लोग भड़क गए और पुलिस से ही अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगे एवं पुलिस कर्मियों को जान से मार देने की धमकी दे डाली।

जिस पर पुलिस ने अब दस नामजद और अन्य पर मार्ग में जाम लगना, पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर जान से मार देने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह जाम तीन घंटे तक लग रहा, जिससे मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसमें कई एंबुलेंस भी फंसी हुई थीं। थाना प्रभारी अरूण पांडे ने बताया की मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल ब्यौहारी थाना क्षेत्र का होने से मौके पर टीम पहुंची थी। लोगों को समझने की कोशिश की गई, लेकिन लोग पुलिस कर्मियों पर ही हावी हो गए, जिस पर अपराध दर्ज किया है। इसमें राजेश प्रसाद कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, अवधलाल कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, राजू कुशवाहा, रेणू कुशवाहा, रानी कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा सन्तोष कुशवाहा, रामकृपाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा रामचरण कुशवाहा तथा अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अज्ञात कारणों से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 किसान पेट्रोल पंप के बगल में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने पर सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। जहां शव की पहचान हंसदास महरा पिता हीरालाल उम्र 45 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर के रूप पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

मामले की जानकारी देते हुए कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि 16 मई की शाम लगभग 7 बजे किसान पेट्रोल पंप कोतमा के बगल से हंसदास महरा निवासी बुढ़ानपुर का शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। जहां मृतक के चेहरे वा शरीर में चोट के निशान पाये गये। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि हंसदास महरा 16 मई की सुबह लगभग 11 बजे निकला था, जिसके बाद किसान पेट्रोल पंप के बगल से उसके शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06

डेंगू दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली, डेंगू बीमारी से बचाव की दी गई जानकारी 

शहडोल

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार के मीटिंग हाल में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैली जैन, हनुमान प्रसाद नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी शहडोल, शिवशंकर शुक्ला - जिला मलेरिया सलाहकार की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। साथ ही रैली निकालकर आम जनमानस को डेंगू बुखार से बचने, सप्ताह में अपने कूलर, टंकी, अनुपयोगी बर्तन में भरे हुए पानी को निकालकर पुनः सुखाकर उपयोग करने की जानकारी दी गई। जिसमें रामचन्द्र चतुर्वेदी एम टी एस बुढार ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम देखें ,साफ करें, डेंगू,बुखार के नियंत्रण के उपाय करें,रोगियों की नि: शुल्क जांच एवं उपचार जिला अस्पताल शहडोल में निःशुल्क जांच एवं उपचार,लार्वा सर्वे, लार्वा विनष्टीकरण, प्रवासी मजदूरों की पहचान और जांच, ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता के पास त्क्ज्ञ  की उपलब्धता, नारे लेखन, डेंगू नियंत्रण हेतु प्रचार - प्रसार ,बी की आई,टेमोफास, पायरेथ्रम का उपयोग, स्थाई/अस्थाई जल स्रोतों की जानकारी एवं लार्वाभक्षी मछली का संचयन इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई।

डेंगू के लक्षण होने पर मरीज को तेज बुखार ,सिर दर्द मासपेशियों एवं जोड़ो में दर्द शरीर पर चकत्ते के निशान, नाक व मसूड़ो से खून आना ऑख के निचले हिस्से पे दर्द हो सकता है, अतः डेंगू के लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र/आशा,ए.एन.एम. से सपर्क कर जिला चिकित्सालय में खून की जाँच करावें एवं उपचार लेवें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है, डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, डेंगू का एडीज मच्छर दिन में काटता हैै। अतः इससे बचाव हेतु घर के आस-पास पानी जमा न होने दें व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सप्ताह में एक बार कूलर का पानी बदलंे एवं आस पास पाये जाने वाले कूलर टायर मटका टूटे फूटे डिब्बो में पानी जमा न होने दे एवं रूके हुये पानी में जला हुआ ऑयल केरोसीन एक ढक्कन डालें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

दिया जा रहा विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण 

शहडोल

मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण  युवाओं को नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में कोच धीरेंद्र सिंह (एन आई एस) एथलेटिक्स कोच द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर दक्षिण पूर्व मध्य  मिश्रित हाई स्कूल रेलवे शहडोल में रहीम खान पीटीआई द्वारा खो-खो खेल का प्रशिक्षण दिया गया। स्वर्गीय जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में फुटबॉल खेल सहित अन्य खेल विधाओं का प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया। गौरतलब है कि 12 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

लोगो ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश 

शहडोल

"जल है तो कल है, आओ मिलकर कदम बढ़ाएं" जल गंगा संवर्धन अभियान  के तहत ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले तालाबों, जल स्रोतों तथा देवालयों में जल संरक्षण के कार्य भी किये जा रहे हैं। यह जन प्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, जनभागीदारी, आमजन और सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित होगा, जिसमें मशीन, सामग्री व श्रम का समुचित नियोजन किया जा रहा है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के कॉन्वेंट स्कूल शहडोल स्थित तालाब में नगर पालिका शहडोल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें नगर पालिका शहडोल के कर्मचारी, स्थानीय निवासी सहित अन्य लोगों ने साफ सफाई कार्य में श्रमदान किया तथा जल के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।

समाचार 09

कंपनी आवास में अवैध बिजली कनेक्शन हटाने में भेदभाव, एच. एम. एस.

अनूपपुर

कोल इंडिया की सह कंपनी एस ई सी एल  जमुना कोतमा क्षेत्र में कंपनी के लगभग पांच हजार आवास है जिसमें गोविंदा, भालूमाड़ा, जमुना, बदरा शामिल है लेकिन वर्तमान में लगभग 1900से 2000 के आसपास कार्य रत कर्मचारी है जिनमें बहुत से अपने निजी मकान या गांव से ड्यूटी कर रहे है। श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष क्षेत्रीय एचएमएस ने बताया कि  क्षेत्र में सभी मकान अनाधिकृत  तरीके से शासन प्रशासन एवं नेता गिरी में पावर फुल लोग द्वारा कंपनी आवास में जबरन कब्जा किए गए है,और क्षेत्र का प्रबंधन मौन समर्थन दे रखा है।अनाधिकृत तरीके से कब्जाए गए मकानों से बिजली पानी मरम्मत के नाम पर कंपनी का करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं । वहीं गरीबों की बात करे तो  वो सब लोग शामिल है जो खदानों के संचालन में प्रभावित हुए थे और कंपनी के कालोनियों के नजदीक झुगी झोपडी बनाकर फल, सब्जी,मुगफली बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं,कुल मिलाकर गरीबी गुजरा कर रहे हैं ,उनके घरों की तपती गर्मी में बिजली पानी काट कर प्रबंधन द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है वहीं गरीब परिवार वालों को मरने को मजबूर किया जा रहा है। प्रबंधन का ये कृत्य निंदनीय है साथ ही अमीर गरीब की दूषित भावना से प्रेरित है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अभी लगभग 15 दिनों से कालोनियों का बिजली यह कहकर पावर काट दिया जाता है कि अवैध कनेक्शन काटा जा रहा  है,लेकिन कई घंटों तक पावर कटा रहता है जिससे कंपनी के कर्मचारियों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ती है।

महाप्रबंधक ल से मांग है कि भीषण गर्मी के आलम में सभी कर्मचारियों को जो बिजली कटौती की मार झेल रहे है उनके सबके घरों में एक - एक इनवर्टर कंपनी के तरफ से दिया जाय ताकि रेस्ट करके अपने - अपने खदानों में ड्यूटी में जा सके। महाप्रबंधक से मांग है कि अवैध तरीके से कंपनी के आवास में रह रहे  तत्वों का बिजली पानी काटा जाए जिससे कंपनी का करोड़ों का चूना लग रहा है,गरीब अपने झोपडी में एक बल्ब जला ही लेगा तो कौन सी आफत आन पड़ी जा रही है मानवीय दृष्टि से भी इतना हक गरीबों का भी  बनता है। संगठन की प्रबंधन से मांग है कि यदि कार्यवाही करना है तो ऐसे तत्वों से आरंभ किया जाय जो कंपनी के आवास को अपनी जागीर समझ बैठे है इसके बाद फिर अन्य के ऊपर कार्यवाही हो नहीं तो संगठन  आंदोलन का रास्ता अपनाने को विचार कर सकता है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget