समाचार 01 फ़ोटो 01
52 वर्षों से रचित कविताओं का संकलन, तब मै कविता लिखता हूँ, पुस्तक का हुआ विमोचन
*पहली कविता कवि गिरीश की दिवंगत माँ पर केन्द्रित है, लालटेन युग से एलईडी लाइट तक का सफर*
अनूपपुर
कवि एवं लेखक गिरीश पटेल द्वारा लिखित कविता संग्रह 'तब मै कविता लिखता हूँ' पुस्तक का विमोचन धनश्री पैलेस अनूपपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिन्दी के प्रख्यात कवि, कहानीकार, आलोचक और लेखक उपस्थिति थे। कवि गिरीश पटेल के कविता संग्रह "तब मैं कविता लिखता हूँ" के विमोचन समारोह की अध्यक्षता प्रगतिशील लेखक संघ के प्रिय साथी सत्यम सत्येंद्र पाण्डेय सत्यम सागर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मुरली मनोहर सिंह उपस्थित हुए। शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ गंगाधर ढोके और गांधीवादी चिंतक संतोष कुमार द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। संचालन प्रगतिशील लेखक संघ के संभागीय संयोजक विजेंद्र सोनी और नामचीन शायर दीपक अग्रवाल ने किया।
कवि गिरीश की किताब और वर्तमान सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य में कविता की उपस्थिति पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। शहडोल संभाग के तीनों जिलों से बड़ी संख्या में कवि, लेखक, पत्रकार और प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा और सार्थकता प्रदान की। इसमें शहडोल से डॉक्टर जी डी सिंह और डॉक्टर बी पी पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय है। बिलासपुर से कवि तापस हाजरा, उमरिया से प्रसिद्ध नवगीतकार राजकुमार महोबिया, भूपेंद्र त्रिपाठी पाली से युवा शायर आयुष सोनी, शहडोल से मिथिलेश राय, विजय उपाध्याय, विजय नामदेव, सुश्री गोपी नवीन शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार रामावतार गुप्ता, कोतमा से शायर यासीन खान यासीन, अविनाश अग्रवाल, अमरेंद्र सिंह मौजूद रहे। अनूपपुर से सुधा शर्मा، डॉ.नीरज श्रीवास्तव, रामनारायण पांडे, मीना सिंह, पवन छिब्बर, श्रुति शिवहरे, संतोष सोनी, दीपक अग्रवाल एवं अन्य कवियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का सफल संचालन विजेंद्र सोनी ने और दीपक अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत चंद्रकांत पटेल एवं आभार प्रदर्शन नितिन पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में पुस्तक में अंकित उदय प्रकाश, गौहर राजा, सेवाराम त्रिपाठी इत्यादि के संदेशों का वाचन पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष जिवेन्द्र सिंह, सहित, एडवोकेट बासुदेव चटर्जी व अन्य लोगों ने किया। पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
कवि एवं लेखक के पिछले 52 वर्षों से रचित कविताओं का संकलन पुस्तक में देखने को मिलता है। पुस्तक में इनकी पहली कविता अपने दिवंगत माँ पर केन्द्रित है। कवि ने 52 वर्षों में लालटेन युग से एलईडी लाइट की चकाचौंध तक का सफर तय करते हुए अनेक प्रकार के उतार-चढाव को काफी करीबी से देखा है। कवि प्रौढ़ शिक्षा से लेकर आन लाइन स्टडी तक से स्बरु है। प्रकृति को बहुत नजदीक से देखा और समझा है जो कि कविता संग्रह में स्पष्ट रूप से झलकता है।
रचनाओं की गहराईयां अथाह है, कल्पनाओं से ज्यादा हकीकत को दर्शाती है, समाज, देश और वैश्विक माहौल को कविता में दर्शाया गया है, जिसमें प्रगतिशील सोच झलकती है, शिक्षा को बढावा देती है। कविता संग्रह में बियाबान जंगलों से लेकर कनाडा, आस्ट्रेलिया, अमेरिका तक की विदेश यात्राएँ भी समाहित है। कविताओं की भाषा एकदम सहज, सरल, गागर मे सागर समा देने वाली हृदय स्पर्शी है। इस पुस्तक से साहित्यक गतिविधियों में संचार होगा, नई पीढी के छालों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
आपकी कृति समाजिक विरासत को संजोए रखने में लंबे समय तक योगदान देगी, अनेकों प्रतिभाओं की कलाओं को निखारने में पथ प्रर्दशक का कार्य करेगी। इस संकलन की कविताओं में तुकांत, अतुकांत, छायावादी और नई कविताएँ तो है ही इसके साथ ही व्यंग्यात्मक कविताओं का भी समावेश है। साथ ही इसमें उनके 16 गीत भी शामिल है। यह पुस्तक वैदिक प्रकाशन हरिद्वार के द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक आम पुस्तकों की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में बड़ी है तथा सजिल्द है। इस पुस्तक के आवरण की पेंटिंग स्मिता सक्सेना के द्वारा की गई है। इस पुस्तक में 193 पृष्ठ हैं तथा इसके अक्षर आम पुस्तकों के अक्षरों के बनिस्बत ज्यादा बड़े है। ताकि आसानी से पढ़ा जा सके।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ट्रक में तोड़फोड़ कर ड्राइवर साथ लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
अनूपपुर
विजयमंगल साहू पिता लालदेव प्रसाद साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी रविनगर पौराधार द्वारा थाना पौराधार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह राहुल कुमार साहू निवासी पौराधार के ट्रक क्रमांक CG 16 CE 7277 में ड्रायवरी करता है। रात्रि को ट्रक में कोयला लोड कर बुढ़ार से उड़ीसा की ओर रवाना हुआ था। रात्रि 1:00 बजे के लगभग डोला तिराहा के पास लुकमान की ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने ट्रक खड़ा कर वाहन की खराबी ठीक करवा रहा था, तभी स्थानीय निवासी प्रियांश सिंह उर्फ बाबू एवं अंकित चौहान मोटरसाइकिल से आकर ट्रक के पास पहुंचे।
दोनों आरोपियों ने खुद को “डोला के दादा” बताते हुए फरियादी से गाली-गलौज करते हुए पत्थर मारकर ट्रक का आगे का कांच तोड़ दिया। आरोपी अंकित चौहान ट्रक के अंदर चढ़ गया तथा हेल्पर साइड का कांच लात मारकर तोड़ दिया। इसके पश्चात फरियादी से मारपीट कर उसकी जेब में रखे ₹19,500 नगद, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड को लूटकर फरार हो गए। घटना का प्रत्यक्षदर्शी हेल्पर गोपी चंदा मौजूद था।
प्रकरण में रामनगर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रियांश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अंकित चौहान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी प्रियांश सिंह से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल क्र MP 35 ZA 3546 एवं लूट की रकम का हिस्सा (2000/-रू ) बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही जारी है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
घर निर्माण के दौरान मिला खजाना, मजदूरों ने किया आपस में बटवारा, शिक्षक को नही दी जानकारी
शहडोल
सरकारी शिक्षक अपनी खाली भूमि में घर निर्माण के लिए पिलर की खुदाई के करवा रहे थे, तभी गड्ढा करते समय मजदूरों को एक पुराने मिट्टी के बर्तन में सोने व चांदी के सिक्के मिले, लेकिन घर के मालिक को मजदूरों ने इसकी जानकारी नहीं दी, और चोरी छुपे मजदूरों ने मिलकर कीमती सिक्के को निकल कर उसे आपस में बटवारा कर लिया, जब घर मलिक को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मजदूरों से इसके बारे में पूछा लेकिन मजदूर कुछ बताने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद गोहपारू पुलिस से मामले की शिकायत की गई है पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है।
घर का निर्माण कर रहे शासकीय शिक्षक पुरान सिंह ने बताया कि वह गोहपारू थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव में अपने पुराने घर के बगल में स्थित अपनी खाली पड़ी निजी भूमि में नए घर का निर्माण करवाने के लिए गांव के ही एक ठेकेदार को इसका ठेका दिया है। जिस पर तीन मजदूर काम के लिए पहुंचे थे, और पिलर के गड्ढे के लिए मजदूरों ने जमीन पर गड्ढा खोदा, तो उसमें एक पुराने मिट्टी के बर्तन में बेस कीमती चांदी व सोने के सिक्के मिले , लेकिन मजदूरों ने इसकी जानकारी पूरन सिंह को नहीं दी। और आपस में उस खजाने को बटवारा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मजदूरों में आपसी चर्चा के दौरान मंगलवार की दोपहर मिली, मजदूर आपस में चर्चा कर रहे थे कि सिक्कों का बंटवारा गलत तरीके से तुम लोगों ने किया है। जिसे सुनकर पुरान मजदूर से पूछताछ करने लगे, लेकिन काफी पूछताछ करने के बाद भी मजदूरों ने सही बात घर मलिक को नहीं बताई। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपनी जांच शुरू की,पीड़ित के बताएं अनुसार मजदूरो के घर पुलिस ने दबिश दी और मजदूरों के कब्जे से सिक्के जप्त किए है । पुलिस के अनुसार मजदुर बुद्ध सेन सिंह ,रवि सिंह एवं रामनाथ अगरिया के कब्जे से पुलिस ने 51 चांदी के सिक्के एवं दो सोने के सिक्के जप्त किया है।पीड़ित ने बताया कि मजदूरों से जब उन्होने पूछताछ की तो मजदूरों ने मुझे बस इतना बताया था कि एक मिट्टी के बर्तन में 80 से अधिक चांदी के सिक्के और सोने के सिक्के उन्हें मिले थे। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने जब शिकायतकर्ता के सामने सिक्कों का वजन किया तो चांदी के एक सिक्के का वजन 11 ग्राम एवं सोने का भी सिक्का एक तोला से अधिक है।
शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ सिक्के अभी बरामद किए हैं। और कुछ पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार है कि वह उन सिक्कों को बेच दिया है। हालांकि पुलिस अब मामले की जांच में तेजी ला रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
कार की ठोकर से पुलिया से नीचे जा गिरी प्याज से लोड ऑटो, बड़ा हादसा टला
शहडोल । एक तेज रफ़्तार कार की ठोकर लगने के बाद सवारी से भरी ऑटो पुलिया से नीचे जा गिरी ,यह हादसा बुधवार दोपहर की है, पीछे से कार चालक ने मारी टक्कर, पुलिया से नीचे गिरी ऑटो, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रुंगटा पुलिया के पास की घटना। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो बुढार से ओपीएम की ओर जा रही थी ,इसी दौरान वहाँ से गुजर रही एक तेज रफ़्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि ऑटो, पुलिया ने नीचे गिर गयी ।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों व राहगीरों की वहाँ भीड़ लग गयी। इस हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में प्याज लोड थी और एक दो लोग भी बैठे हुए थे ,जिन्हें मामूली चोट आई थी । घटना के बाद वह अपने परिजनों को बुलाकर वहाँ से घर चले गये । वहीँ ऑटो चालक धनपुरी का बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो चालक तो धीमी गति से ही वाहन चला रहा था लेकिन पीछे से आई कार की रफ़्तार काफी तेज थी । जिससे उसने संतुलन खो दिया और ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मारी ,जिससे ऑटो पुलिया से नीचे गिर गयी । घटना के बाद कुछ देर के लिए कार चालक वहाँ रुका लेकिन उसने वहाँ लोगों की भीड़ आते देखा तो वह कार समेत भाग खडा हुआ ।
लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग में वाहनों की रफ़्तार के कारण पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं । स्थानीय थाना पुलिस को उक्त मार्ग में मोड़ एवं पुलिया के आसपास दुर्घटना संकेतक बोर्ड लगवाना चाहिए ताकि वाहनों की रफ़्तार को चालक कंट्रोल में रखकर यहाँ से गुजरे । पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है ,अज्ञात कार चालक का पता लगाया जा रहा है ताकि आगे वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पेट्रोल पम्प मे मारपीट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नं.15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी का उपस्थित थाना आकर शिकायत किया कि मेरे पास टाटा 912 डग्गी है, मै टीपी कटवाकर रेत खदान बलबहरा तिपान नदी से रेत लिया था, जिसका 5400 रुपये /-रेत कम्पनी मे जमा करना था, रात मे रेत कम्पनी के आफिस मे गया था मै टीपी का पैसा वहां के कर्मचारी के पास जमा किया, तब कम्पनी के कर्मचारी बोले की कम्पनी इंचार्ज हेमन्त को बता दो तब मै बोला की आप खुद बता दो की तीरथ पैसा जमा कर दिया है, इसी बात को लेकर रेत कम्पनी के कर्मचारी ने मुझे गालियाँ देने लगे एंव डंडा एवं प्लास्टिक की पाईप से मारपीट करने लगे, तब मै नीरज प्रजापति के पेट्रोल पम्प के आफिस मे जाकर घुसा तो थोडी देर मे रेत कम्पनी के कर्मचारी नीरज पेट्रोल पम्प के आफिस मे आकर मेरे साथ डंडा एवं पाईप से मारपीट करने लगे, तब वहां पर मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी बीच बचाव करने आये फिर मुझे पेट्रोल पम्प के कर्मचारी व मेरे भाई थाना पहुंचाए, रिपोर्ट पर अपराध धारा 191(2) , 296, 115(2), 351(2),190, 324(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जैतहरी पुलिस द्वारा सभी आरोपीगण अंकित सिंह तोमर, दिलीप सिंह, गोविंद सिंह जादौन, गोविन्द सिंह भदौरिया, विपिन जादौन और सुमित राजावर को को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
वैदिक रीति-रिवाज से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अंतर्गत एक निकाह सहित 292 कन्याओं के विवाह सम्पन्न
ढोल-ढमाके, बाजे-गाजे, आतिशबाजी के साथ निकली बारात
शहडोल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना अंतर्गत जिले के बुढ़ार जनपद पंचायत अंतर्गत भठिया देवी मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में 291 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज एवं मत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ तथा एक मुश्लिम जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ। इस प्रकार कुल 292 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन कि जिम्मेवारी जिला प्रशासन सम्हाल रहा था। वहीं जनप्रतिनिधि एवं आम जन बाराती थे। बुढ़ार जनपद पंचायत अंतर्गत भठिया देवी मंदिर प्रांगण में सुबह से ही खुशनुमा माहौल था। ग्रामीण जन अतिथियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में जुड़े हुए थें। घराती एवं बाराती पक्ष अपने मेहमानों के साथ कार्यक्रम स्थल मंे पहुंच रहे थे। ढोल ढमाके, बाजे,गाजे के साथ बारात निकली, जिसकी अगुआई जिला प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, तहसीलदार जैतपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार श्री राजीव लघाटे, एपीओ बुढार श्री दिवाकर सिंह द्वारा की गई। सात फेरों एंव मत्रोच्चारण के साथ वैदिक परंपरा के अनुसार 291 जोड़ों का विवाह एवं एक निकाह सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। जो नव दम्पत्ति को गृहस्थी के सामान एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किए जा सकेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह की जवाबदारी अपने हाथों में ले रखी है। कन्याओं का विवाह पूरे उत्साह के साथ आयेाजित किया गया। अब कन्या विवाह के लिए अभिभावकों को अपनी जमीन या जायजाद गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आयोजित सामूहिक विवाह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार सुश्री उमा धुर्वे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार हर्ष प्रताप सिंह जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायत बुढ़ार के सदस्य, ग्राम पंचायत भटिया के सरपंच श्रीमती मीरा बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं कर्मचारी एंव काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत युवा टीम ने तालाब में किया श्रमदान, जल संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सगरा तालाब घाट क्रमांक 3 में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। युवाओं ने उमरिया जिले के सगरा तालाब के घाट क्रमांक 3 पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. उन्होंने तालाब से कचरा, पॉलीथिन और प्लास्टिक अपशिष्ट निकाला. युवाओं ने इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हम जल संरचनाओं को स्वच्छ कर परिवर्तन संरक्षण में अहम भागीदारी दे सकते हैं। यदि आज हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तो, भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आयेंगी।पृथ्वी एक ही है और हम सब की है, इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है। इस अभियान का मकसद लोगों का ध्यान पानी के महत्व की ओर आकर्षित करना है। समय रहते इस ओर सचेत हो जाने की जरूरत है। जीवन के लिए जितना भोजन का महत्व उससे अधिक जल का महत्व है।जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए जल का दुरुपयोग न करें तथा जल गंगा संवर्धन अभियान में अपना योगदान करना चाहिए।
समाचार 08
पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
अनूपपुर
यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे चेक, 29 बसों को किया चेक, कमी पाए जाने पर 17 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500 का लगाया जुर्माना, हाल ही में भोपाल में हुई सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ,ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 31 मई तक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस स्टैंड में वाहन चेकिंग लगाई जाकर 29 यात्री बसों को चेक किया, चेकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई, कमी पाए जाने पर 17 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500 का समन शुल्क वसूल किया गया। बसों में लगे प्रेशर हॉर्न निकलवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई।
समाचार 09
अज्ञात कारणों से नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर बगल से जंगल में 16 वर्षीय नाबालिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फांसी लगाए जाने का कारण अज्ञात है, पुलिस फांसी लगाई जाने के कारणों की जांच कर रही है । मृतक धर्मजीत सिंह गोड़ पिता नंदराम गोड़ उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मझगावं पोस्ट गोपालपुर बजाग थाना करंजिया जिला डिंडोरी ने जैन मंदिर के पास स्थित जंगल के पेड़ से महिला के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । धर्मजीत सिंह बैंक टोला निवासी प्रदीप गुप्ता उर्फ सनी के यहां रहता था, वह माह अगस्त 2024 में अपने घर से भाग कर अमरकंटक आया था, वह प्रदीप गुप्ता सनी के यहां काम करता था, मृतक प्रदीप गुप्ता उर्फ़ सन्नी को शौच के लिए बताकर हाथ में छोटी बाल्टी में पानी भरकर निकला था, कुछ देर तक ना आने पर सनी गुप्ता ने उसके मोबाइल पर फोन लगाकर संपर्क करना चाह लेकिन फोन नहीं उठा, सुबह जंगल से गुजर रहे लोगों ने नाबालिग युवक के पेड़ से लटके होने की जानकारी दी। प्रथम दृष्टया नाबालिग के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने में प्रेम प्रसंग का मामला जान पड़ता है। पुलिस इन सभी पहलुओं की ओर विस्तृत विवेचना कर रही है।