अज्ञात कारणों से नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर बगल से जंगल में 16 वर्षीय नाबालिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फांसी लगाए जाने का कारण अज्ञात है, पुलिस फांसी लगाई जाने के कारणों की जांच कर रही है । मृतक धर्मजीत सिंह गोड़ पिता नंदराम गोड़ उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मझगावं पोस्ट गोपालपुर बजाग थाना करंजिया जिला डिंडोरी ने जैन मंदिर के पास स्थित जंगल के पेड़ से महिला के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । धर्मजीत सिंह बैंक टोला निवासी प्रदीप गुप्ता उर्फ सनी के यहां रहता था, वह माह अगस्त 2024 में अपने घर से भाग कर अमरकंटक आया था, वह प्रदीप गुप्ता सनी के यहां काम करता था, मृतक प्रदीप गुप्ता उर्फ़ सन्नी को शौच के लिए बताकर हाथ में छोटी बाल्टी में पानी भरकर निकला था, कुछ देर तक ना आने पर सनी गुप्ता ने उसके मोबाइल पर फोन लगाकर संपर्क करना चाह लेकिन फोन नहीं उठा, सुबह जंगल से गुजर रहे लोगों ने नाबालिग युवक के पेड़ से लटके होने की जानकारी दी। प्रथम दृष्टया नाबालिग के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने में प्रेम प्रसंग का मामला जान पड़ता है। पुलिस इन सभी पहलुओं की ओर विस्तृत विवेचना कर रही है मृतक के बगल से छोटी बाल्टी रखी हुई मिली है।
पुलिस थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर मर्ग क्रमांक 15/25 बी एन एन एस एस की धारा 194 कायम कर विवेचना में लिया है मृतक के शव पोस्टमार्टम कराया जाकर पर जनों को सौंप दिया गया है जिसे परिजन अपने ग्रह ग्राम ले गए।