घर निर्माण के दौरान मिला खजाना, मजदूरों ने किया आपस में बटवारा, शिक्षक को नही दी जानकारी

घर निर्माण के दौरान मिला खजाना, मजदूरों ने किया आपस में बटवारा, शिक्षक को नही दी जानकारी


 शहडोल

सरकारी शिक्षक अपनी खाली भूमि में घर निर्माण के लिए पिलर की खुदाई के करवा रहे थे, तभी गड्ढा करते समय मजदूरों को एक पुराने मिट्टी के बर्तन में सोने व चांदी के सिक्के मिले, लेकिन घर के मालिक को मजदूरों ने इसकी जानकारी नहीं दी, और चोरी छुपे मजदूरों ने मिलकर कीमती सिक्के को निकल कर उसे आपस में बटवारा कर लिया, जब घर मलिक को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मजदूरों से इसके बारे में पूछा लेकिन मजदूर कुछ बताने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद गोहपारू पुलिस से मामले की शिकायत की गई है पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है।

घर का निर्माण कर रहे शासकीय शिक्षक पुरान सिंह ने बताया कि वह गोहपारू थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव में अपने पुराने घर के बगल में स्थित अपनी खाली पड़ी निजी भूमि में नए घर का निर्माण करवाने के लिए गांव के ही एक ठेकेदार को इसका ठेका दिया है। जिस पर तीन मजदूर काम के लिए पहुंचे थे, और पिलर के गड्ढे के लिए मजदूरों ने जमीन पर गड्ढा खोदा, तो उसमें एक पुराने मिट्टी के बर्तन में बेस कीमती चांदी व सोने के सिक्के मिले , लेकिन मजदूरों ने इसकी जानकारी पूरन सिंह को नहीं दी। और आपस में उस खजाने को बटवारा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मजदूरों में आपसी चर्चा के दौरान मंगलवार की दोपहर मिली, मजदूर आपस में चर्चा कर रहे थे कि सिक्कों का बंटवारा गलत तरीके से तुम लोगों ने किया है। जिसे सुनकर पुरान मजदूर से पूछताछ करने लगे, लेकिन काफी पूछताछ करने के बाद भी मजदूरों ने सही बात घर मलिक को नहीं बताई। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की है।

पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपनी जांच शुरू की,पीड़ित के बताएं अनुसार मजदूरो के घर पुलिस ने दबिश दी और मजदूरों के कब्जे से सिक्के जप्त किए है । पुलिस के अनुसार मजदुर बुद्ध सेन सिंह ,रवि सिंह एवं रामनाथ अगरिया के कब्जे से पुलिस ने 51 चांदी के सिक्के एवं दो सोने के सिक्के जप्त किया है।पीड़ित ने बताया कि मजदूरों से जब उन्होने पूछताछ की तो मजदूरों ने मुझे बस इतना बताया था कि एक मिट्टी के बर्तन में 80 से अधिक चांदी के सिक्के और सोने के सिक्के उन्हें मिले थे। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने जब शिकायतकर्ता के सामने सिक्कों का वजन किया तो चांदी के एक सिक्के का वजन 11 ग्राम एवं सोने का भी सिक्का एक तोला से अधिक है।

शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ सिक्के अभी बरामद किए हैं। और कुछ पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार है कि वह उन सिक्कों को बेच दिया है। हालांकि पुलिस अब मामले की जांच में तेजी ला रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget