समाचार 01 फ़ोटो 01
50 करोड़ का लेनदेन, 150 से ज्यादा फर्जी खाते, अंतरराज्यीय सायबर ठगी नेटवर्क का पुलिस ने किया भंडाफोड़
*फर्जी खाते खोलने वाले रैकेट का खुलासा*
शहडोल
16 अप्रैल को कैफे संचालक हिरेन्द्र विश्वकर्मा पिता एवं उसका पार्टनर अभिषेक पनिका थाना बुढार मे उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दो व्यक्ति आदित्य मिश्रा एवं ऋषि चौधरी दुकान मे गूगल पे का एजेंट बताकर स्कैनर लगाने का बोलकर उसके फिंगर प्रिंट एवं आधार कार्ड एवं पेन कार्ड की फोटो खींचकर ले गये और उसके बाद नही आयेए तब संदेह हुआ थो आनलाईन कियोस्क मे जाकर फिंगर प्रिंट के माध्यम से चेक किये तो मालूम चला कि छैक्स् आनलाईन पेमेंट बैंक एवं फीनो बैंक मे हम दोनो का खाता खुला है। जिसपर सायवर फ्राड हो जाने के अंदेशा पर थाना बुढार मे रिपोर्ट करने आये जिस पर थाना बुढार मे धारा 318(4), 319, 336(3), 340 (2) बीएनएस एवं 66 (सी), 66 (डी) आईटी का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान 17 अप्रैल को आरोपी आदित्य मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि टेलीग्राम के माध्यम से कुछ अंजान लोगो के संपर्क मे आया जिनके द्वारा टेलीग्राम मे बैंक खातों की मांग की गयी, जिसके बदले मे प्रत्येक खाते का दो से दस हजार रुपये तक देने को बोला गया। इस तरह लालच मे आकर आदित्य मिश्रा मे गांव के भोले भाले लोगो को बायोमैट्रिक मशीन मे अंगूठा लगाने पर पैसे देने का लालच देकर उनके आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की फोटो लेकर बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन मे फिंगर प्रिंट लगाकर उनके बिना जानकारी व अनुमति के विभिन्न आनलाईन पैमेंट बैंक जैसे छैक्स् पेमेंट बैंकए फिनो बैंक मे खाते खोले गएए और मोबाइल नंबर टेलीग्राम से जुडे व्यक्ति विभिन्न युजर आईडी अथवा मोबाईल नंबर के नाम पर थे द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर जोड दिये जाते थेए ताकि उक्त खातों का संचालन फ्राडस्टर कर सकें ।
दूसरे आरोपी ऋषि चौधरी को 27 अप्रैल को गिरफ्तार और पुलिस रिमांड लिया गयाए उसके द्वारा बताया गया कि जो भी खाते इस तरह के खोलते थे वे सभी खाते चंदन पडित उर्फ दीपक निवासी बरगंवा थाना चचाई जिला अनूपपुर को देता था, उसी के बताये अनुसार मोबाइल नंबर जोडता था, इसके द्वारा करीबन सौ से डेढ सौ खाते विभिन्न बैंको एवं आन लाईन पेमेंट बैंको मे खोले गये थे।
चंदन पंडित उर्फ दीपक की गिरफ्तारी कर पुलिस रिमांड में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ऋषि चौधरी एवं रोहित चौधरी के माध्यम से ऐसे खाते प्राप्त करता था, जो कि इन सभी खातो को मोबाइल नंबर के टेलीग्राम आईडी के माध्यम से जानकारी भेज चुका है। ऋषि के माध्यम से बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर पूर्व से एक्टिवेटेड सिम एजेंट से प्राप्त कर कोटक महेन्द्रा बैंक एवं एक्सिस बैंक में खाते खुलवाए गये । विवेचना में पाया गया कि एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास साहू फर्जी एकाउंट खोलवाने में मदद करता था एवं बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर रैकेट को सुविधा प्रदाय करता था जिस पर आरोपी विकास साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।
इस तरह अब तक की विवेचना मे उक्त रैकेट द्वारा गांव के भोले भाले या भोले भाले व्यवसायियो को पैसो का लालच देकर अथवा स्कैनर लगाने के नाम अथवा मर्चेंट आईडी बनाने के नाम पर खाते खोल कर ऑनलाईन ठगो को दिये गये जो कि अब तक शहडोल पुलिस द्वारा ऐसे सैकडों म्यूल एकाउंट पेमेंट बैंक, फिनो बैंक, कोटक महेन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मे उक्त आरोपियों द्वारा खोले गये हैं, जिनमे से अब तक विवेचना के दौरान शहडोल पुलिस द्वारा 160 म्यूल एकाउंट को फ्रीज कराया जा चुका है, जो कि अभी लगातार ऐसे म्यूल एकाउंट फ्रीज कराये जा रहे हैं। जिससे ऐसे सायवर अपराधी उक्त म्यूल एकाउंट का उपयोग सायवर अपराध मे न कर सकें। इस तरह उक्त गिरोह से पूछताछ के आधार पर राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है । पुलिस के जांच में सामने आया है कि देश के कई अन्य शहरो से भी इन फर्जी एकाउंट में ठगी का रकम ट्रांसफर हुई है यहा तक कि कई खातो में माता एवं पिता का नाम समान है एवं अधिकांश ट्रांजेक्शन के माध्यम से अथवा कैस में निकाले गये है जिसकी एकाउंट होल्डर को आज तक कोई भनक तक नही थी, अधिकांश खातो में 10 लाख से ऊपर का ट्रांजेक्शन हुआ है कई खातो में तो 50 लाख से ऊपर तक का ट्रांजेक्शन हुआ है । कई राज्यो कि पुलिस एवं एनसीआपी पोर्टल से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त खातो में डिजिटल ऑरेस्ट एवं सायबर ठगी के पैसे इन खातो में आये है । प्रकरण संगठित अपराध का पाये जाने से प्रकरण मे धारा 111(2)(ख) बीएनएस की वृद्धी की गयी है ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
16 वर्ष 11 माह की नाबालिग बालिका के द्वारा अपने परिजनो के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मोबाईल फोन पर बातचीत और सोशल मीडिया इन्टाग्राम से दोस्ती करके रवि कोल निवासी अमलई जिला शहडोल ने शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर दुष्कृत्य किया जो नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/25 धारा 137(2),87,69 बी.एन.एस., 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, रीतेश सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा तत्काल आरोपी रवि कोल पिता समनू कोल उम्र करीब 27 साल निवासी अमलाई जिला शहडोल को उसकी ससुराल जैतपुर जिला शहडोल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि माता पिता एवं पालको को चाहिए कि वह नाबालिग बालक एवं बालिकाओ को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वाटसअप एवं विभिन्न आनलाईन इंटरनेट आधारित गेम के उपयोग के दौरान आवश्यक रूप से निगरानी रखे जिससे कि नाबालिग बालक बालिकाओं को इस प्रकार के अपराधो का शिकार होने से बचाया जा सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
दुष्कर्म के 2 आरोपी राजस्थान से किया गिरफ्तार, महिला को 1.40 लाख में बेच दिया था
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही कछार की गुम शुदा प्रेमिया लोहार पति दान बहादुर उम्र 40 वर्ष के लापता होने की सुचना पर थाना सीधी में गुम इंसान 29 मार्च को कायम किया गया। पता तलाश के दौरान जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गुमशुदा को राजस्थान राज्य के जिला छालावाड थाना पीडावा के ग्राम गोविंदपुरा से 01 मई को दस्तयाब किया गया।
गुम इंसान के प्रकरण में गुमशुदा महिला की दस्तयाबी उपरांत विस्तृत पूछताछ एवं कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा को गोकुल सिंह, निवासी हरनवदा, थाना डग, जिला झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा बहला-फुसलाकर 02 मार्च को ट्रेन से उज्जैन बुलाया था। तत्पश्चात 03 मार्च को गुमशुदा के पहुचने पर साथी जगदीश लाल निवासी वालदा थाना पीडावा के साथ मिलकर उसे आरोपी जगदीश मेघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया को 140000 रूपये में बिक्री कर दिया तब गुम शुदा को उक्त आरोपी जगदीश अपने जीजा फूलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी किया और पत्नी बनाकर जीजा के घर में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। उक्त पीडिता मौका पाकर भागने का प्रयास की तब फूलचंद व जगदीश उसे पकडक़र मारपीट किये एवं घर में कैद कर दिये। मौका पाकर उक्त गुमशुदा ने उक्त आरोपियो के कृत की सूचना अपनी बहन मीना लोहार को मोबाईल फोन से बताई तब बहन मीरा द्वारा थाना सीधी में सूचना दी गई थी।
थाना सीधी द्वारा पीडि़ता के उक्त कथनानुसार 03 अप्रैल को उक्त चारो आरोपियो गोकुल सिंह पिता नैन सिंह निवासी हरनावदा थाना डग, जगदीश लाल पिता नग्गार मेघवाल निवासी वालदा थाना पीडावा, फूलचंद पिता उदालाल मेघवाल निवासी गोविंदपुरा थाना पीडावा, जगदीश मेघवाल पिता प्याारालाल मेंघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया सभी निवासी जिला झालावाड राजस्थाान के विरूद्व धारा 87, 143(2), 127(4), 64, 64(2)(एम), 61(2)(ए), 115 (2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्व किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम के द्वारा 03 मई को उक्त आरोपियो में से 2 आरोपी जगदीश लाल निवासी वालदा एवं जगदीश मेघवाल निवासी सेमली को अभिरक्षा में लेकर थाना सीधी लाया गया और बाद पूंछतांछ इन्हें 05 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से न्यायालय आदेशानुसार उप जेल मउ में दाखिल किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
माँ स्वस्थ रहेगी तो बच्चे स्वस्थ रहेंगे इससे स्वस्थ एवं विकसित संपन्न राष्ट्र होगा- सावित्री ठाकुर
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पतित पावनी मां नर्मदा जी का उद्गम स्थल एवं नर्मदा मंदिर में पूजन अर्चन एवं दर्शन किया उन्होंने प्रदेशवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि की कामना मां नर्मदा से की ।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर अमरकंटक प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने एक गर्भवती महिला का विधिवत गोद भराई की रस्म अदा की तथा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों को भी बिस्कुट आदि वितरित किए तथा उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में एक वृक्ष मां के नाम आम के पौधे का रोपण किया मंत्री ठाकुर ने बच्चों से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का नाम पूछा आंगनबाड़ी केंद्र में आए एक बच्चे ने एक कहानी का गीत गाकर सुनाया । आंगनबाड़ी केंद्र में किशोरी एवं धात्री महिलाओं से भी बातचीत कर जानकारी ली । पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल रहे पूरे समय उनके साथ रहे।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि अमरकंटक वह पहली बार आई है उन्हें बहुत अच्छा लगा नर्मदा जी के असीम कृपा पूरे मध्य प्रदेश पर है प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा है इसीलिए मां नर्मदा की परिक्रमा की जाती है । उन्होंने आगे कहा कि माँ स्वस्थ रहेगी बच्चा स्वस्थ होगा तब संपन्न राष्ट्र होगा स्वस्थ राष्ट्र होगा । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक वर्ष एक लाख चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्र का समुचित सर्वांगीण विकास किया जाएगा यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ताकि बच्चों को अच्छे से अच्छा वातावरण मिल सके । प्रदेश एवं देश में डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मानसा के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण की ओर प्रधानमंत्री के मंशा के अनुसार जोर-जोर से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने पवित्र नगरी अमरकंटक में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने हेतु अपने स्तर पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं बात करने कहा ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रावीण्य सूची में जिले ने दसवीं में चौथा तथा बारहवीं में सातवां स्थान किया अर्जित
*दसवीं में 87.66 व बारहवी में 83.51 प्रतिशत परिणाम, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 2025 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। जिले का हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 70.29 प्रतिशत से बढ़कर 87.66 प्रतिशत रहा। इस तरह 17.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। हायर सेकेंडरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 75.98 प्रतिशत से बढ़कर 83.51 प्रतिशत रहा, इसमें 7.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल (दसवीं) के परीक्षा परिणाम में अनूपपुर जिले के विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा के छात्र श्री अंशुल केवट पिता श्री कमल केवट ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवां तथा पैरामाउंट अकादमी अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी की छात्रा कु. आकृति शर्मा ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रथम रहकर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2025 में अनूपपुर जिले ने प्रदेश के टॉप-10 में स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जिले को कक्षा दसवीं में चौथा तथा कक्षा 12वीं में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में कक्षा दसवीं में नंदिनी सोनी पिता राजेश सोनी न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवांश त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर ने 484 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अनुष्का सिंह राठौर पिता अभय राज राठौर न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कृष्ण कुमार तिवारी पिता यज्ञ नारायण तिवारी सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल जैतहरी ने 471 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रिया शुक्ला पिता सत्येंद्र शुक्ला शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 469 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान अर्जित किया है। पूरे जिले में घोषित परीक्षा परिणाम से उत्साह व उमंग का माहौल बना हुआ है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में प्रदेश में जिले का छठवां स्थान रहा, हाई स्कूल में 83.72 हायर सेकेन्ड्री में 83.63 प्रतिशत परिणाम
*हाई स्कूल की मेरिट मे वैभव सिंह ने नौवां स्थान प्राप्त किया*
शहडोल
माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल एंव हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.63 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 35.63 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले का परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 28 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 55.39 प्रतिशत था। हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में जिले के लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कियों का परीक्षा परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 82.08 प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं कला संकाय में कुमारी हीना देवी आत्मज भम्मू बंजारा ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला समूह में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थाना प्राप्त किया है। इसी तरह कुमारी सौम्या तिवारी आत्मज शैलेश तिवारी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जीव विज्ञान समूह में कुमार दिशा जसुजा आत्मज अजीत जसुजा टाइम पब्लिक स्कूल टीपीएस शहडोल ने 500 मे से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में वैभव कुमार सिंह आत्मज सत्यपाल सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार शहडोल ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों एवं परिजनों को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ड्रेस के नाम पर प्रायवेट स्कूलों में अभिभावकों का शोषण, निजी स्वार्थ के लिए चिन्हित दुकान में ही मिलेगा ड्रेस
*लूटा जा रहा है अभिवावकों को, ब्लॉसम प्ले स्कूल कोतमा का मामला*
अनूपपुर
ड्रेस के नाम पर प्रायवेट स्कूलों में लूट का सिलसिला जारी है जिस पर जिला प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्यवाही कर अभिभावकों का हो रहे शोषण पर रोक लगाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है। बताया गया है कि प्रायवेट स्कूल के संचालक हर साल ड्रेस कोड में बदलाव कर अभिभावकों की जेब ढीली कर रहे हैं हमारे सूत्रों ने बताया कि कोतमा में रेलवे फाटक के पास संचालित ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक ने बेवजह ड्रेस में बदलाव कर नियमों का मजाक बना दिया, हमारे खोजी सूत्रों ने खबर दिया है कि ब्लॉसम प्ले स्कूल नगर में पिछले तीन साल से संचालित है, जिसमें बच्चे ड्रेस में आ रहे थे, लेकिन संचालक ने बिना वजह ड्रेस में बदलाव कर दिया बताया गया है कि उनको दुकानदार से कुछ अतिरिक्त लाभ की अपेक्षा थी, लेकिन दुकानदार ने अपने दुकान के साख का हवाला देकर उनके मंसानुसार लाभ उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई, जिसके बाद संचालक ने ड्रेस कोड में बदलाव कर एक चिन्हित दुकान पर ड्रेस मिलने की व्यवस्था कर दुकानदार को झटका तो दिया ही अभिभावकों को भी जोर का झटका धीरे से दे दिया। जानकार बताते हैं कि स्कूल प्रबंधन को ड्रेस कोड में बदलाव करने के पहले प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था, स्वीकृति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देकर प्रेस के माध्यम से भी सबको जानकारी दी जानी चाहिए थी, नगर के कपड़ा दुकानों में भी एक वर्ष पहले सूचना देकर ड्रेस में बदलाव करनी चाहिए, ताकि प्रतिस्पर्धा के कारण अभिभावकों के जेब ढीली होने से बचाया जा सके, जिन दुकानों में पिछले साल का ड्रेस बचा है उसे भी निकाला जा सके, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने तमाम नियमों को धता बता कर मनमानी करने पर उतारू हैं, लिहाजा जिला शिक्षा विभाग को जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। हमारे सूत्र बताते हैं कि ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक ने निहित स्वार्थों के चलते एक चिन्हित व्यवसायी को लाभ पहुंचाकर आर्थिक हित साधने के लिए अभिभावकों का जेब ढीली करने का काम किया है, निजी स्वार्थ के लिए इस तरह ड्रेस में बदलाव किया जाना और नगर के तमाम कपड़ा व्यवसायियों को इसकी जानकारी न देकर एक ही दुकानदार को ड्रेस बेचने के लिए अधिकृत कर नियमों को धता तो बताया ही है जिला प्रशासन को भी आइना दिखाने का काम किया है, लिहाजा जिला प्रशासन को समग्र प्रकरण की शूक्ष्म जांच शुरू कर कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि अभिभावकों के शोषण को रोका जा सके। बताया गया है कि कोतमा में विगत तीन साल से चल रहे ब्लॉसम प्ले स्कूल में नियमों को दरकिनार कर ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया गया है और नगर के एक ही कपड़ा दुकान में इस ड्रेस को प्राप्त किया जा सकता है, यह समझ से परे है, जबकि यदि जरूरी ही है तो नगर के कपड़ा दुकानों को इसकी जानकारी देकर निष्पक्षता के साथ अभिभावकों को अपने पसंद के दुकान से ड्रेस खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करना चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा में अभिभावकों को लाभ तो मिले ही ड्रेस की गुणवत्ता भी अच्छी रहे, किंतु स्कूल के संचालक ने तमाम नियमों व मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया हमारे प्रतिनिधि ने ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक रिजवीजी से बात कर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका । निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया जो उचित नहीं है, संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर अभिभावकों को शोषण से निजात दिलाने का काम करना चाहिए।
समाचार 08 फ़ोटो 08
समर कैंप के बच्चों में जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रति दिखा उत्साह चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खेलकूद के साथ पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में भी बच्चों को उत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सर के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के मा बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम में समर कैंप का आयोजन कर नगर के विभिन्न वार्डों के बच्चों को खेलकूद के साथ ही साथ पर्यावरण ,जल संरक्षण, बाल विवाह, यातायात नियम आदि विषयों के विषय में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कैंप में भाग लिए हुए बच्चों ने जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रति उत्साह दिखाते हुए चित्रकला के माध्यम से अभियान का संदेश व जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
कैंप संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप में खेलकूद व्यायाम के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान, पर्यावरण संरक्षण की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि वर्षा की हर बूंद को संरक्षित करने तथा जल गंगा संवर्धन अभियान को बढ़ावा देने हेतु आमजनों को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।जल पर हमारी आगामी आने वाली पीढ़ियों का भी अधिकार है। इसलिए हम लोग इसे बर्बाद नहीं कर सकते। पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।
समाचार 09
तलवार लहराते हुए युवक गिरप्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाडा में आरोपी गौतम चटर्जी उर्फ बुदुलाल पिता आसित चटर्जी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जमुना माईनस में अपने हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जो मौके से पहुंचकर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अप.क्र. 184/2025 धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया गया है जहाँ से अनूपपुर जेल भेजा गया।
समाचार 10
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम चुकान में महेन्द्रा कम्पनी की बिना नम्बर की ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर मुरुम अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक राकेश गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी पयारी नं. 02 के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर मुरुम (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया तथा इस्तगासा क्र. 12/2025 धारा 18(1),18(5) खान खनिज अधिनियम का तैयार किया गया है।