फर्जी नोट सीट बनाकर कंपनी को लगाया जा रहा है लाखो का चूना, बिना मरम्मत ठेकेदार को कराया जा रहा है भुगतान

फर्जी नोट सीट बनाकर कंपनी को लगाया जा रहा है लाखो का चूना, बिना मरम्मत ठेकेदार को कराया जा रहा है भुगतान

*मामला आमाडाड़ ओसीपी का, भुगतान रोकने की मांग*


अनूपपुर

कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जीवन दायिनी आमाडाड़ ओसीपी में अधिकारियों द्वारा फर्जी नोट सीट बनाकर ठेकेदार को भुगतान करा कर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रहा है, जिसकी भनक कोयला मजदूर संगठन को होने पर कोयला मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने लिखित पत्र आमाडाड़ ओसीपी के  उप क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र देकर 60 हजार का लगभग भुगतान पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है व फर्जी नोट सीट तैयार करवाने वाले अधिकारी के विरुद्ध  उच्च स्तरीय जांच की मांग की है दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।

उक्त संबंध में श्रीकांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस ने अपने पत्र में अवगत कराया गया है कि 28 दिसंबर 2024 को उत्खनन प्रबंधक प्रशांत कुमार के द्वारा कोयला उत्खनन में उपयोगी मशीन का बिना मरम्मत के ही अपने चाहते ठेकेदार को फर्जी नोट सीट बनाकर कंपनी को आर्थिक स्थिति पहुंचाई पहुंचा जा रहा है, न जाने कितने फर्जी बिल बनाकर अधिकारी एवं ठेकेदार मिलकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई होगी, इसकी सतर्कता विभाग से जांच करने की मांग को भी उच्च अधिकारियों से की गई है, जिसमें हजारों रुपए का भुगतान कराया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए पत्र में लिखा हुआ है कि  566554/ रूपये का फाल्स नोटशीट बनाकर एक्सी 2913 एवं 2763 के गेवर रिपेयरिंग के नाम से भुगतान कराकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है,आमाडांड ओ०सी०पी० के उत्खनन प्रबंधक प्रशांत कुमार द्वारा कूट रचित एवं मनगढंत झूठा रिपेयरिंग के नाम पर 28 दिसम्बर 2024 को नोटशीट बनाया गया है जिसमें की निम्न बिंदुओं पर रिपेयरिंग का कार्य दर्शाया गया है जो कि उस मशीन में संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य किया ही नहीं गया है, सिर्फ कुछ मजदूर दिये गये है, सभी कार्य विभागीय कर्मचारियों एवं फोरमैन के द्वारा किया गया है, दोनों मशीनों का एक्सी2763 एवं 2913 तेल एवं मलवा विभागीय कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया है।

व्हास्टरोप एवं चूम नीचे करने का काम विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया, दोनों मशीनों का फास्टनर गैस एवं कटिंग द्वारा ठेकेदारी मजदूरों द्वारा किया गया,व्हास्टगेयर एवं पिनियन विभागीय कर्मचारियों द्वारा खोल कर लगाया गया, माउन्टींग बोल्ट एवं पायडिस्टर को हटाकर दोनो व्हास्ट ड्रम के साथ गियर पिनियन की फिटिंग विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया, एक्सी 2763 में दोनों गेयर एवं पिनियन के दांतों का रिपेयरिंग किया ही नहीं गया है, उपरोक्त इलेक्ट्रॉड एवं ग्राइण्डिंग का उपयोग जब गियर रिपेयरिंग ही नहीं किया गया तो इलेक्ट्रॉड एवं ग्राइण्डिंग का काम भी नहीं हुआ,व्हास्टगेयर एवं पिनियन सेट को 2763 से खोल कर 2913 में विभागीय कर्मचारियों द्वारा फिट किया गया है, पैडिस्टर, माउण्टिंग एवं पूरे सेट को ठीक से लगाना विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया गया है,122 दांता के रिपेयरिंग का जो नोटशीट में लिखा है, उसमें एक भी दांता रिपेयर नहीं हुआ है, सिर्फ पैसा बढ़ाने के लिये लिखा गया है, फास्टनर एवं बिल्डिंग द्वारा जो छत को काटा गया था वह आज तक दोनों मशीनों में जोड़ा नहीं गया, बल्कि एक मशीन कबाड़ में कटकर चली भी गई, रिसाव प्रूफ छत के लिये तारपिन की चादर भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगाया गया है, छत की आधी रेलिंग को लगाया भी नहीं गया है, दोनों मशीन में लाईन बोरिंग भी नहीं किया गया,नोटशीट में यह अंकित किया गया है कि यह सब कार्य करने के लिये बहुत ही कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता है। आमाडांड ओ०सी.पी में 25-30 वर्ष से फिटर, फोरमैन एवं दो ए 7 के इंजीनियर व एक ए4 का इंजीनियर प्रशांत कुमार जो अभी भी आमाडांड ओ०सी०एम० में पदस्थ है एवं पी० के० जैन 1 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके है, इससे और अनुभव वाले कर्मचारी एवं फिटर कहाँ पर मिलेंगे।

श्रीकांत शुक्ला अध्यक्ष एचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से मांग की है  कि ऐसे गलत नोटशीट बनाने में अंकुश लगाया एवं उपरोक्त बिल 566554/- रूपये का भुगतान रोका जाय एवं इसकी जाँच कराई जाय जिस ठेकेदार को टेण्डर हुआ है क्या वह काम किया है या नही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget