समाचार 01 फ़ोटो 01
विप्र समाज मनाएगा भगवान परशुराम प्रकटोत्सव, 51 बटुकों का होगा सामूहिक उपनयन संस्कार
*होगा विशाल भंडारा, नगर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा*
अनूपपुर
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडेय ने अवगत कराया है कि विप्र समाज भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह अमरकंटक संत समाज के सचिव मठाधीश स्वामी बाबा लवलीनदास जी महाराज अमरकंटक धारकुंडी आश्रम अमरकंटक एवं जगत स्वामी दांडी जी महाराज हनुमंत आश्रम खामिडोल अनूपपुर के विशेष गरिमामयम उपस्थिति में मनाएगा।उक्त आयोजन में लोगों की विशेष उपस्थिति रहेगी समस्त विप्रवरो का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 04 अनूपपुर में किया जाएगा।पूजा,अर्चना तैयारी वैदिक पथ परंपरागत तैयारी उपरांत पंडित विद्याधर पांडे के द्वारा शपथ पूजन किया जाएगा पुजनोंप्रांत अतिथि संतों का स्वागत करते हुए उन्हें सभा स्थल तक लाया जाएगा एवं भगवान परशुराम का अर्चन वंदन वैदिक परंपरा से संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कर सम्मान समारोह उपरांत उनके आशीष वचन लेकर प्रसाद वितरण पश्चात समारोह को सफल बनाने के लिए सादर निवेदन निवेदित है।
*अक्षय तृतीया निकलेगी शोभा यात्रा*
भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर शायं 5:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक चौक आशीर्वाद मैरिज गार्डन से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी स्वामी के जन्मोत्सव पर भव्य एवं पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान परशुराम जी के पूजन उपरांत पुण्य श्लोकों का पाठन कर यात्रा प्रारम्भ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शंकर मंदिर चौक पहुंचेगी। जहाँ भगवान परशुरामजी के पूजन उपरांत यात्रा अमरकंटक तिराहा मे सम्पन्न होगी। इस यात्रा में जिले के समस्त विप्र बंधुओं और गणमान्य जनों को आमंत्रित किया गया है। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल आशीर्वाद मैरिज गार्डन मे शायं 8.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।
*51 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार*
आअक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर अनूपपुर में 51 बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 ,अमरकंटक चौक के पास आशीर्वाद मैरिज गार्डन में किया जाएगा। यह सभी बटुक गण जिले के अलग - अलग स्थानों से यहाँ पधारेंगे। आचार्यों के कुशल मार्गदर्शन में आयोजन समिति सामूहिक उप नयन संस्कार की तैयारी विगत कई माह से कर रही है। ब्राम्हण समाज को कुरीतियों और अपव्यय से बचाने के लिये समाज विगत कई वर्ष से जन मानस तैयार कर रहा है। इसमे सामूहिक विवाह, दिन में विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, दहेज मुक्त विवाह, नशा मुक्त समाज निर्माण जैसे सुविचारों को आत्मसात किया गया है। जिले मे पहली बार इतनी बडी संख्या में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया जा रहा हैं। परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी लवलीन महाराज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
समाचार 02 फ़ोटो 02
यातायात प्रभारी की कार्यशैली से परेशान जनता तत्काल हटाया जाए- पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह
*चालान के नाम पर अवैध वसूली, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अनूपपुर जिले के यातायात प्रभारी ज्योति दुबे को अनूपपुर जिले से तत्काल बाहर स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के द्वारा जिले के अंदर भारी वाहनों से पैसा लेकर नियम विरुद्ध उनका संचालन कराया जा रहा है, ड्रिंक एंड ड्राइव के नाम पर वाहन चालकों को जबरन परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है, फर्जी मुकदमे कायम किये जा रहे हैं ।स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं तथा निर्दोष आम जनता को प्रताड़ित कर उनसे सड़क पर अवैध वसूली की जा रही है, इनकी कार्यशाली से जिले की जनता परेशान है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए, जिससे कि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
*चालान के नाम पर हो रही अवैध वसूली*
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने बताया कि जिले की यातायात प्रभारी ज्योति दुबे जब से पदस्थ हुई है, तब से अनूपपुर जिले की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं निर्दोष क्षेत्र की जनता आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से चालान के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है, इन्हें जो पैसा देता है उसके वहां को छोड़ दिया जाता है और जो नहीं देता है उसके ऊपर मामला पंजीबद्ध किया जाता है, इनकी हिटलर शाही के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल युवा मोर्चा हटाए जाने की मांग करती है।
*जिले भर में घूम घूम कर हो रही वसूली*
शिकायत में बताया गया कि अनूपपुर जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से पूरे जिले में घूम-घूम कर नाका लगाकर अवैध रूप से मोटर मालिकों से पैसे की वसूली की जा रही है । बड़े वाहनों से हर महीना मोटी रकम लिया जा रहा है जो मोटर मालिक पैसा नहीं देता है, उनके विरुद्ध केवल कार्यवाही की जाती है। परिवहन में संलग्न कोयला,रेता ,गिट्टी ,पत्थर ,मुरम ,राखड़ तथा सवारी वाहनो से हर महीना मोटी रकम लिया जाता है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के नाम पर यातायात प्रभारी द्वारा हिटलर शाही रवैया अपनाया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर, मांगा आशीर्वाद
*राज्यपाल का किया सम्मान*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा जी का पूरे भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन कर दर्शन किया । इस दौरान राज्यपाल रमन डेका नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर पहुंचकर उद्गम स्थल मे पूरे विधि विधान भक्ति भाव के साथ नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा मंदिर के पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज ने अपने साथी उमेश द्विवेदी, बंटी महाराज, सुनील द्विवेदी तथा रूपेश द्विवेदी बबलू के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन अभिषेक कराया। तत्पश्चात राज्यपाल ने पतित पावनी मां नर्मदा मंदिर में विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन दर्शन किया तथा मां पार्वती एवं अमरकंठेश्वर महादेव में पूजन दर्शन किया, नर्मदा मंदिर के मंदिर समूह की परिक्रमा कर मंदिर के पीछे विश्रांति किया, नर्मदा मंदिर के पुजारियों द्वारा राज्यपाल को चुनरी ओढ़ कर सम्मान किया गया, भोग प्रसाद दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुजारी गणों के साथ फोटो सेशन भी कराया ।
मां नर्मदा जी के दर्शन पूजन अर्चन के बाद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित धरम पानी चले गए । महामहिम के पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नयन तिवारी, नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक पी एस बघेल, हल्का पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी, मंदिर प्रभारी गणेश पाठक, सहायक उप निरीक्षक अरुण तिवारी आदि सभी उपस्थित रहे ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
3 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख की 3 मोटर सायकल को पुलिस ने किया जप्त
*एमपी छत्तीसगढ़ में करते थे चोरी*
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतरर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर सायकलें जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम के द्वारा राजा वासूदेव पित पिता कमलेश वासुदेव उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई अनूपपुर को दोपहर चोरी की मोटर सायकल काले रंग की पल्सर बिना नम्बर प्लेट की ले जाते हुए पकड़ा, पूछताछ की गई तो उक्त मोटर सायकल थाना जैतहरी के खूंटाटोला से चोरी करना स्वीकार किया, 1 लाख दस हजार रूपए कीमत मोटर सायकल को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जांच पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल एम.पी. 18 एम. के 4502 बजाज पल्सर संतोष कुमार पड़वार पिता मोतीलाल पड़वार निवासी ग्राम पपरौड़ी थाना जैतहरी अनूपपुर की है जो 3 मार्च 2025 को खूंटाटोला थाना जैतहरी से चोरी हुई थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजा वासुदेव से कड़ी पूछताछ पर दो अन्य मोटर सायकल चोरी की खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वेदप्रकाश राठौर पिता राजन प्रसाद राठौर उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छ.ग. को चोरी की 90,000 रूपये कीमती मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स इंजन नम्बर HA11ENH9E14997 के साथ पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है, उक्त मोटर सायकल एम.पी. 65 एम सी 1502 थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम पड़रिया से 6 मार्च 2025 को चोरी किये जाने की रिपोर्ट गणेश सिहं निवासी ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा, अनूपपुर द्वारा की गई थी।
कोतवाली पुलिस द्वारा जैलेश माली पिता कमलेश माली उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छत्तीसगढ़ को चोरी की गई लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल चेचिस नम्बर MB2A11CZ4GWC25298 बिना नम्बर प्लेट कीमती 1 लाख रूपये की जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया। जो उक्त मोटर सायकल छत्तीसगढ के जिला जी.पी.एम. अंतर्गत गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नगर पालिका परिषद के सभी वार्ड मे करोड़ों रुपए के गुणवत्ता युक्त निर्माण प्रारंभ
अनूपपुर
नगर पालिका परिषदकोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ उपाध्यक्ष वैशाली बद्री तामकार सीएमओ प्रदीप झरिया ने बताया कि सरकार के द्वारा नियमानुसार नगर को सुसज्जित और सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से आमजन को मूलभूत सुविधा मिले, इसके लिए नगर में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य जारी हैं, जिस संबंध में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सीएमओ ने बताते हुए कहा कि नवगठित नगर पालिका परिषद द्वारा जन सेवा को लेकर लगातार लोकधन का सदुपयोग करते हुए सभी वार्डों में पेयजल समस्या को दूर करते हुए समुचित व्यवस्था बनाई जा रही हैं, सभी वार्डों में नियमित सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है, नगर के प्रत्येक वार्डों में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए, नगर के सभी वार्डों में नए निर्माण कार्य भी गुणवत्ता युक्त जारी है, जिसके तहत वार्ड क्रमांक 11/12 के सहित सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था समुचित हो इसके लिए ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है, साथ ही वार्ड क्रमांक 7 बुढी दाई मंदिर के पास पेवर ब्लॉक फिक्सिंग निर्माण कार्य जारी है वहीं वार्ड क्रमांक 8 में कोतमा नगर से भालूमाड़ा मार्ग के दोनों किनारो में पेवर ब्लॉक फिक्सिंग का निर्माण कार्य जारी है सभी वार्डों में गुणवत्तायुक्त नाली का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी समीक्षा नगर पालिका अध्यक्ष सराफ एवं उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार सी एम ओ, इंजीनियर के साथ परिषद के वार्ड पार्षद सहित पूरी टीम व प्रदीप झरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ओमती तिवारी उपयंत्री मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच करते हुए की जा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओ को दी गई श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
अनूपपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले मैं दिवंगत आत्माओ को नगर विकास मंच अमलाई के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओ को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सभी ने दिवंगत आत्माओ के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनकी याद मे दीप जलाया गया, दुर्गा मंदिर चौक में आयोजित कार्यक्रम में आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया, एक सुर में वहां पर खड़ी सभी आम जनमानस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवाहन किया कि अब बहुत हुआ अब देश को आतंकवाद की घटनाओं पर कड़ा कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाना होगा, जिस तरह से जिस तरह से 1971 में पाकिस्तानियों को हमने घुटने टेकने को मजबूर किया था, इस बार पूरा देश चाहता है कि इन पर ठोस कार्यवाही की जाए। आक्रोशित जनता का कहना था कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि भारत पर आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।
दुर्गा मंदिर चौक पर पहुंचकर नगर की आम जनमानस ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। जनता ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित जनता ने एक सुर में कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला कश्मीरियत और इंसानियत पर प्रहार है, आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। इस घटना से देशवासी आहत हैं, इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और महिलाएं शामिल हुए।
समाचार 07
आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश व गिरे बड़े-बड़े ओले
अनूपपुर
पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज एक बार फिर तेज आंधी तूफान गरज लपका के साथ 1 घंटे की अनवरत मूसलाधार बारिश हुई, इसके साथ ही उसी रफ्तार से बड़े- आकार के ओला वर्षा भी हुई । आसमानी बारिश के साथ ही कुदरत का कहर लगभग 50 ग्राम के आसपास का बच्चों के खेलने वाले गोली बंटी से भी बड़े साइज का ओला पत्थर निरंतर गिरते रहे, इससे आम जनमानस इस दौरान डरा एवं भयभीत रहा। की कही भीषण ओलाबारी एवं अति वर्षा से कहानी उसका कच्चा घर छानी छप्पर सीमेंट की चादर सीट ना दरक जाए टूट जाए। कल भी पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश के साथ ओला बारिश भी हुई थी लेकिन आज हुई आंधी तूफान के साथ मूसलाधार वर्षा तथा उसी रफ्तार से बड़े आकार के आसमानी कहर के रूप में ओला पत्थर आज भी गिरे हैं। यह भी लेख है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत एक पखवाड़े से वर्षा जब तब हो जा रही है। कल छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला पेंड्रा में अति ओला बारिश हुई थी वहां काश्मीर एवं हिमाचल जैसा सफेद चादर सा मैदानो में बिछ गया था। ठीक वैसा ही आज पवित्र नगरी अमरकंटक में भी देखने को मिला है।
समाचार 08
चीतल का शिकार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा निवासी ग्राम गढ़पुरी सहित 6 लोगों ने मिल कर गत दिवस क्लच वायर के फंदे से चीतल का शिकार किया। इसके बाद जानवर को काट कर घर लाये और पका कर हजम कर गये। जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा मिलने पर उन्हे दबोचा गया। पकड़े गये ग्रामीणो की निशानदेही पर शिकार मे प्रयुक्त तार का फंदा, अन्य सामग्री तथा चीतल का सिर बरामद किया गया है। इस प्रकरण मे अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। शेष 3 की तलाश जारी है। इस कार्यवाही मे परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीट गार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली तथा अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान था।
समाचार 09
गुस्साए बाघिन ने कर्मचारी पर किया हमला
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बन चुकी बाघिन ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि बीते दिन पार्क का गश्ती दल पनपथा तथा पतौर रेंज मे इसी बाघिन को ट्रेस करने के काम मे जुटा हुआ था। तभी गुस्साई बाघिन अचानक झाडिय़ों से निकली और रामसुहावन चौधरी पर हमला कर दिया। इस घटना मे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल कर्मी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे कटनी रेफर किया गया है।
समाचार 10
गुड्डू अकरम उर्फ राशिद को कलेक्टर ने किया जिला बदर
शहडोल
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंडिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा 7 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के तहत गुड्डू अकरम उर्फ राशिद पिता सदरे आलम उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी, थाना धनपुरी, जिला शहडोल को लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिला शहडोल की चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा में लगे हुए राज्य के जिलों सीधी, मैहर, उमरिया, एवं अनूपपुर की चतुर्दिक राजस्व की सीमाओं से 06 माह की कालावधि के लिये निष्कासित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।