विप्र समाज मनाएगा भगवान परशुराम प्रकटोत्सव, 51 बटुकों का होगा सामूहिक उपनयन संस्कार
*होगा विशाल भंडारा, नगर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा*
अनूपपुर
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडेय ने अवगत कराया है कि विप्र समाज भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह अमरकंटक संत समाज के सचिव मठाधीश स्वामी बाबा लवलीनदास जी महाराज अमरकंटक धारकुंडी आश्रम अमरकंटक एवं जगत स्वामी दांडी जी महाराज हनुमंत आश्रम खामिडोल अनूपपुर के विशेष गरिमामयम उपस्थिति में मनाएगा।उक्त आयोजन में लोगों की विशेष उपस्थिति रहेगी समस्त विप्रवरो का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर वार्ड नंबर 04 अनूपपुर में किया जाएगा।पूजा,अर्चना तैयारी वैदिक पथ परंपरागत तैयारी उपरांत पंडित विद्याधर पांडे के द्वारा शपथ पूजन किया जाएगा पुजनोंप्रांत अतिथि संतों का स्वागत करते हुए उन्हें सभा स्थल तक लाया जाएगा एवं भगवान परशुराम का अर्चन वंदन वैदिक परंपरा से संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कर सम्मान समारोह उपरांत उनके आशीष वचन लेकर प्रसाद वितरण पश्चात समारोह को सफल बनाने के लिए सादर निवेदन निवेदित है।
*अक्षय तृतीया निकलेगी शोभा यात्रा*
भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर शायं 5:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक चौक आशीर्वाद मैरिज गार्डन से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी स्वामी के जन्मोत्सव पर भव्य एवं पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान परशुराम जी के पूजन उपरांत पुण्य श्लोकों का पाठन कर यात्रा प्रारम्भ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शंकर मंदिर चौक पहुंचेगी। जहाँ भगवान परशुरामजी के पूजन उपरांत यात्रा अमरकंटक तिराहा मे सम्पन्न होगी। इस यात्रा में जिले के समस्त विप्र बंधुओं और गणमान्य जनों को आमंत्रित किया गया है। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल आशीर्वाद मैरिज गार्डन मे शायं 8.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।
*51 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार*
आअक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर अनूपपुर में 51 बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 ,अमरकंटक चौक के पास आशीर्वाद मैरिज गार्डन में किया जाएगा। यह सभी बटुक गण जिले के अलग - अलग स्थानों से यहाँ पधारेंगे। आचार्यों के कुशल मार्गदर्शन में आयोजन समिति सामूहिक उप नयन संस्कार की तैयारी विगत कई माह से कर रही है। ब्राम्हण समाज को कुरीतियों और अपव्यय से बचाने के लिये समाज विगत कई वर्ष से जन मानस तैयार कर रहा है। इसमे सामूहिक विवाह, दिन में विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, दहेज मुक्त विवाह, नशा मुक्त समाज निर्माण जैसे सुविचारों को आत्मसात किया गया है। जिले मे पहली बार इतनी बडी संख्या में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया जा रहा हैं। परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी लवलीन महाराज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।