आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश व गिरे बड़े-बड़े ओले

आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश व गिरे बड़े-बड़े ओले


अनूपपुर

पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज एक बार फिर तेज आंधी तूफान गरज लपका के साथ 1 घंटे की अनवरत मूसलाधार बारिश हुई, इसके साथ ही उसी रफ्तार से बड़े- आकार के ओला वर्षा भी हुई । आसमानी बारिश के साथ ही कुदरत का कहर  लगभग 50 ग्राम के आसपास का बच्चों के खेलने वाले गोली बंटी से भी बड़े साइज का ओला पत्थर निरंतर गिरते रहे, इससे आम जनमानस इस दौरान डरा एवं भयभीत रहा। की कही  भीषण ओलाबारी एवं अति वर्षा से कहानी उसका कच्चा घर छानी छप्पर सीमेंट की चादर सीट ना दरक जाए टूट जाए। कल भी पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश के साथ ओला बारिश भी हुई थी लेकिन आज हुई आंधी तूफान के साथ मूसलाधार वर्षा तथा उसी रफ्तार से बड़े आकार के आसमानी कहर  के रूप में ओला पत्थर आज भी गिरे हैं। यह भी लेख है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत एक पखवाड़े से वर्षा जब तब हो जा रही है। कल छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला पेंड्रा में अति ओला बारिश हुई थी वहां काश्मीर एवं हिमाचल जैसा सफेद चादर सा मैदानो में बिछ गया था। ठीक वैसा ही आज पवित्र नगरी अमरकंटक में भी देखने को मिला है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget