अवैध रेत परिवहन पर पुलिस ने किया ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुम्मा में धुम्मा नाला के पास रेड कार्यवाही कर एक सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 AA 0588 में लोड 3 घन मीटर अवैध रेता (खनिज) कीमत 5 हजार, आरोपी चालक सुधेश कोल पिता राम खिलावन उम्र 29 साल निवासी भर्राटोला सकोला के द्वारा अवैध खनिज रेत ट्रेक्टर मालिक विजय कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 38 साल निवासी पकरिहा श्रमिक नगर के कहने पर धुम्मा नाला से रेता चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चालक से उक्त ट्रेक्टर मय लोड 3 घन मीटर रेज जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जिस पर अपराध क्र. 181/2025 धारा 303(2),317(5) 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं 146/196 एम.व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।