यातायात प्रभारी की कार्यशैली से परेशान जनता तत्काल हटाया जाए- पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह

यातायात प्रभारी की कार्यशैली से परेशान जनता तत्काल हटाया जाए- पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह

*चालान के नाम पर जिले में हो रही है अवैध वसूली, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री अनूपपुर विधायक विसाहूलाल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अनूपपुर जिले के यातायात प्रभारी ज्योति दुबे को अनूपपुर जिले से तत्काल बाहर स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।

अनूपपुर विधायक विसाहूलाल सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के द्वारा जिले के अंदर भारी वाहनों से पैसा लेकर नियम विरुद्ध उनका संचालन कराया जा रहा है, ड्रिंक एंड ड्राइव के नाम पर वाहन चालकों को जबरन परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है, फर्जी मुकदमे कायम किये जा रहे हैं ।स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं तथा निर्दोष आम जनता को प्रताड़ित कर उनसे सड़क पर अवैध वसूली की जा रही है, इनकी कार्यशाली से जिले की जनता परेशान है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए, जिससे कि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

*चालान के नाम पर हो रही अवैध वसूली*

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने बताया कि जिले की यातायात प्रभारी ज्योति दुबे जब से पदस्थ हुई है, तब से अनूपपुर जिले की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं निर्दोष क्षेत्र की जनता आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से चालान के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है, इन्हें जो पैसा देता है उसके वहां को छोड़ दिया जाता है और जो नहीं देता है उसके ऊपर मामला पंजीबद्ध किया जाता है, इनकी हिटलर शाही के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल युवा मोर्चा हटाए जाने की मांग करती है।

*जिले भर में घूम घूम कर हो रही वसूली*

शिकायत में बताया गया कि अनूपपुर जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से पूरे जिले में घूम-घूम कर नाका लगाकर अवैध रूप से मोटर मालिकों से पैसे की वसूली की जा रही है । बड़े वाहनों से हर महीना मोटी रकम  लिया जा रहा है जो मोटर मालिक पैसा नहीं देता है, उनके विरुद्ध केवल कार्यवाही की जाती है। परिवहन में संलग्न कोयला,रेता ,गिट्टी ,पत्थर ,मुरम ,राखड़ तथा सवारी वाहनो से हर महीना मोटी रकम लिया जाता है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के नाम पर यातायात प्रभारी द्वारा हिटलर शाही रवैया अपनाया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget