छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर, मांगा आशीर्वाद
*राज्यपाल का किया सम्मान*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा जी का पूरे भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन कर दर्शन किया । इस दौरान राज्यपाल रमन डेका नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर पहुंचकर उद्गम स्थल मे पूरे विधि विधान भक्ति भाव के साथ नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा मंदिर के पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज ने अपने साथी उमेश द्विवेदी, बंटी महाराज, सुनील द्विवेदी तथा रूपेश द्विवेदी बबलू के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन अभिषेक कराया।
तत्पश्चात राज्यपाल ने पतित पावनी मां नर्मदा मंदिर में विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन दर्शन किया तथा मां पार्वती एवं अमरकंठेश्वर महादेव में पूजन दर्शन किया, नर्मदा मंदिर के मंदिर समूह की परिक्रमा कर मंदिर के पीछे विश्रांति किया, नर्मदा मंदिर के पुजारियों द्वारा राज्यपाल को चुनरी ओढ़ कर सम्मान किया गया, भोग प्रसाद दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुजारी गणों के साथ फोटो सेशन भी कराया ।
मां नर्मदा जी के दर्शन पूजन अर्चन के बाद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित धरम पानी चले गए । महामहिम के पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नयन तिवारी, नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक पी एस बघेल, हल्का पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी, मंदिर प्रभारी गणेश पाठक, सहायक उप निरीक्षक अरुण तिवारी आदि सभी उपस्थित रहे ।