3 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख की 3 मोटर सायकल को पुलिस ने किया जप्त

3 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख की 3 मोटर सायकल को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतरर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर सायकलें जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम के द्वारा राजा वासूदेव पित पिता कमलेश वासुदेव उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई अनूपपुर को दोपहर चोरी की मोटर सायकल काले रंग की पल्सर बिना नम्बर प्लेट की ले जाते हुए पकड़ा, पूछताछ की गई तो उक्त मोटर सायकल थाना जैतहरी के खूंटाटोला से चोरी करना स्वीकार किया, 1 लाख दस हजार रूपए कीमत मोटर सायकल को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जांच पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल एम.पी. 18 एम. के 4502 बजाज पल्सर संतोष कुमार पड़वार पिता मोतीलाल पड़वार निवासी ग्राम पपरौड़ी थाना जैतहरी अनूपपुर की है जो 3 मार्च 2025 को खूंटाटोला थाना जैतहरी से चोरी हुई थी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजा वासुदेव से कड़ी पूछताछ पर दो अन्य मोटर सायकल चोरी की खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वेदप्रकाश राठौर पिता राजन प्रसाद राठौर उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छ.ग. को चोरी की 90,000 रूपये कीमती मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स इंजन नम्बर HA11ENH9E14997 के साथ पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है, उक्त मोटर सायकल एम.पी. 65 एम सी 1502 थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम पड़रिया से 6 मार्च 2025 को चोरी किये जाने की रिपोर्ट गणेश सिहं निवासी ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा, अनूपपुर द्वारा की गई थी।

कोतवाली पुलिस द्वारा जैलेश माली पिता कमलेश माली उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छत्तीसगढ़ को चोरी की गई लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल चेचिस नम्बर MB2A11CZ4GWC25298 बिना नम्बर प्लेट कीमती 1 लाख रूपये की जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया। जो उक्त मोटर सायकल छत्तीसगढ के जिला जी.पी.एम. अंतर्गत गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है। 

                     

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget