समाचार 01 फ़ोटो 01

दो दिनों से जंगल में तीन हाथियों ने डाला डेरा, रात में एक झोपड़ी में तोड़फोड़ कर किया नुकसान

अनूपपुर

तीन हाथियों के समूह में विगत दो दिनों से डालाडीह एवं अकुआ के जंगल में दिन में ठहर कर रात होने पर ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर आहार की तलाश में विगत रात एक झोपड़ी नुमा घर में तोड़फोड़ कर अंदर रखा अनाज खाते हुए दूसरे गांव में एक ग्रामीण के बांडी में लगे केला को आहार बनाया।

तीन हाथियों को समूह विगत कई दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार करते हुए अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से लगे जंगल में दिन में विश्राम करने वाद देर शाम एवं रात होने पर आहार की तलाश में ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों,खेत एवं बांड़ी में लगी एवं रखें विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं, तीनों हाथी गोबरी के जंगल से निकल ठेगरहा से शाम होते ही ग्राम पंचायत पगना के बांका,ग्राम पंचायत दुधमनिया के मैरटोला,ग्राम पंचायत लखनपुर जंगल से ग्राम पंचायत औढेरा के अकुआ गांव के जंगल में पहुंचकर रविवार के दिन भर विश्राम करने बाद रविवार की देर रात जंगल से लगे ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह टोला में पहुंचकर मंगलू पिता फगनू बैगा की झोपड़ी नुमा घर मैं अचानक पहुंचकर तोड़कर घर के अंदर रखे धान को खाते हुए फिर से जंगल जाकर देर रात ग्राम पंचायत औढेरा के अकुआ गांव में जंगल के किनारे स्थित यादव मोहल्ला में पहुंचकर रामसेवक यादव के बांड़ी में लगे केला के पेड़ों को अपना आहार बनाते हुए पूरी रात विचरण कर सोमवार की सुबह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के किरर बीट अंतर्गत अकुआ गांव से लगे जंगल में पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं। वनविभाग द्वारा तीन अलग-अलग गस्ती दल बनाकर हाथियों पर निगरानी रखते हुए ग्राम पंचायतो एवं वनविभाग द्वारा हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क किया जा रहा है। शनिवार एवं रविवार की दोनों रात तीनों हाथियों द्वारा वनविभाग के गस्ती दल एवं बहुत संख्या में एकत्रित ग्रामीणो को चकमा देते हुए कुछ दूर तक विचरण कर जंगल में कई घंटे तक छिप कर फिर से अचानक दूसरी दिशा के ग्रामीण अंचलों में अचानक पहुंचकर धावा बोलते रहे हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

डीएसपी के घर चोरो ने बोला धावा, पुलिस भी असुरक्षित, तो आम जनता का क्या होगा

शहडोल 

जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी ने कोतवाली पुलिस पर अब सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रीवा गए हुए थे, तभी उनके सरकारी आवास में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की शिकायत उनके नौकर ने कोतवाली में दर्ज करवाई है। इसमें लैपटॉप और एक घड़ी अलमारी से चोरों ने पार कर दिया है। जब उप पुलिस अधीक्षक रीवा से अपने सरकारी आवास वापस लौटे तो देखा तो उनके घर चोरी की वारदात हो गई थी।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि योगेंद्र सिंह विशेष शाखा शहडोल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार योगेंद्र सिंह रीवा गए हुए थे, जब वापस लौटे तो उनके घर में रखी अलमारी से लैपटॉप एवं एक घड़ी गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी लैपटॉप एवं घड़ी उन्हें नहीं मिली। सरकारी आवास की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी, जिससे उन्हें इसका एहसास हो गया कि उनके घर में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। यह चोरी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल बिल्डिंग के पीछे सरकारी आवास से हुई है।

पुलिस अधिकारी के यहां काम करने वाले कन्हैया लाल सोंधिया ने कोतवाली थाने में चोरी की घटना पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे होंगे और इस चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है, जब डीएसपी वापस लौटे और उन्हें लैपटॉप और घड़ी की आवश्यकता पड़ी तो वह गायब मिले, जिससे यह चोरी की बात सामने आई और इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

हरिजन एक्ट में फंसाने की साजिश, महिला को मोहरा बनाकर चाल चलने की थी तैयारी 

*थाना में शिकायत पर नही हुई कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत* 

अनूपपुर

कोतमा में कोयला व्यवसायी को झूठे केस में फंसाने की खौफनाक साजिश सामने आई है। पहले थाना रामनगर में धमकी की लिखित शिकायत दी गई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित ने मजबूर होकर आज 14 अप्रैल को जिला पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को शिकायत सौंपी। अब सवाल ये है कि क्या पुलिस की चुप्पी ने साजिशकर्ताओं के हौसले बुलंद कर दिए।

*सुनियोजित स्क्रिप्ट, षड्यंत्र, पुलिस मौन*

व्यवसायी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आमाडंड ओसीएम में कोयला लोडिंग को लेकर रामराज रजक और प्रशांत द्विवेदी उर्फ सोनू से विवाद हुआ था। जब उनके कर्मचारी ने फोन पर यह जानकारी दी, तो रामराज ने फोन छीनकर उन्हें गालियां दीं और CBI, लोकायुक्त में फंसाने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत मिश्रा ने तत्काल थाना भालूमाडा रामनगर में दर्ज कराई, मगर अब तक पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।

*महिला को सामने कर फंसाने की कोशिश*

शिकायत में बताया गया है कि 13 अप्रैल की शाम, मिश्रा के कोतमा स्थित ऑफिस के बाहर रामराज और सोनू एक महिला और पुरुष के साथ खड़े थे वहां मिश्रा के कर्मचारियों वीर बहादुर और नारायण मिश्रा ने सुना कि आरोपी महिला से कह रहे थे, जैसे ही आशीष बाहर आए, तू उस पर लिपट जाना, चिल्लाना शुरू कर देना हम लोग आएंगे, मारेंगे और सीधा SC/ST एक्ट में अंदर करवा देंगे, ये सुनकर कर्मचारियों ने तुरंत मिश्रा को बताया। आशंका के चलते मिश्रा ने ऑफिस से बाहर निकलने से बचना ही बेहतर समझा।

*थाने ने सुनी नहीं, एसपी तक पहुँची बात*

मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पूरी घटना की लिखित सूचना थाना भालूमाडा रामनगर को दी थी, लेकिन थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा आरोपियों का हौसला बढ़ता गया और अब वे खुलेआम योजना बनाकर झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, इसी वजह से अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पूरे घटनाक्रम की शिकायत दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

*प्रशासन की चुप्पी, व्यापारी में दहशत*

क्या कोई तब ही सुना जाएगा जब उस पर केस दर्ज हो जाए या कोई हादसा हो जाए? पुलिस ने अगर समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज मैं अपनी इज्जत और भविष्य को लेकर भयभीत न होता। अब देखना ये है कि पुलिस अधीक्षक स्तर से इस गम्भीर साजिश पर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

लोकधन का सदुपयोग कर, नगर को कई सौगातें, नगर हित में लगातार होंगे विकास कार्य

अनूपपुर

नगर पालिका परिषद कोतमा के नव गठन के बाद नगर में करोड़ों रुपए के लागत से गुणवत्ता युक्त एवं जन उपयोगी निर्माण कार्य समय पर किए गए हैं जिस संबंध में अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा ने बताया कि जब से हमारी नई परिषद ने कोतमा का कार्य भार संभाला है तब से नगर को जनउपयोगी नई-नई चीज उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें मुख्य रूप से वर्षों से लंबित वार्ड क्रमांक 3 रेलवे स्टेशन चौक पर बहुमंजिला  शापिंग कांम्पलेक्स बनाया जा रहा है दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 1 में इंडोर स्टेडियम का निर्माण 7 करोड रुपए से किया जा रहा है शीघ्र ही दूसरा पार्ट 5 करोड़ का इंडोर स्टेडियम के लिए तैयारी जारी कालरी बाहुल्य क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैंप में  परशुराम मंगल भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो की गुणवत्ता युक्त है समय-समय पर अधिकारियों को लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही इसी प्रकार बस स्टैंड में दो करोड़ की लागत से शापिंग कांम्पलेक्स  का निर्माण किया गया है वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 3 पुराना अस्पताल परिसर में शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, इसी प्रकार कई निर्माण कर गुणवत्ता युक्त जनउपयोगी कार्य लगातार नगर में  चल रहे हैं कुछ लोग सरकार विरोधी भाजपा  सरकार के प्रगति को देख नहीं पा रहे हैं जलन बस भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं,हमारी भारतीय जनता पार्टी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे परिषद द्वारा गुणवत्ता युक्त काम कर दिया जा रहा है विकास के कार्य के द्वारा नगर की साफ सफाई पूरे संभाग पर नंबर एक की है वहीं पेयजल और प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नहीं है किंतु सरकार के विरोधियो के द्वारा गलत प्रचार प्रसार कर सरकार को बदनाम करने का अथक प्रयास किया जा रहा है जिसको हम किसी प्रकार से सफल नहीं होने देंगे ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

किरर घाट में ऑटो पलटने से पांच घायल, अस्पताल में उपचार जारी

अनूपपुर

सोमवार की दोपहर राजेंद्रग्राम से औढेरा गांव आ रहा एक ऑटो किरर घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार आठ व्यक्तियों में से 5 को चोटे आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत औढेरा गांव के एक परिवार के सदस्य बरहो कार्यक्रम में सम्मिलित होने राजेंद्रगाम थाना के हर्षवाह गांव गया हुआ था, जो सोमवार की दोपहर वापस औढेरा आते समय आटो क्रमांक एमपी 18 आर 2580 किरर घाट में उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार आठ लोगों में से पांच को चोट आयी, घायल चंद्रबत्ती पति सुंदर सिंह 45 वर्ष,सीताबाई पति भंगीलाल सिंह 50 वर्ष,मनीराम पिता विधि अगरिया 40 वर्ष,सुंदर सिंह पिता जयलाल सिंह 45 वर्ष एवं ऑटो चालक मुन्नालाल पिता नानदाऊ चौधरी की 43 वर्ष सभी निवासी ग्राम औढेरा,थाना कोतवाली अनूपपुर को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती कराया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

धुरवासिन रेल्वे स्टेशन की दयनीय स्थिति, पानी, शौचालय और सफाई का अभाव 

अनूपपुर

जिले के मौहरी-हरद के बीच स्थित धूरवासिन रेल्वे स्टेशन की हालत बेहद खराब है, यहां न तो यात्रियों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था है, न प्रतीक्षालय है, न ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। स्टेशन के चारों ओर बरमसिया जैसे कांटेदार पौधे उग आए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर स्टेशन मास्टर और सीआई तक शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। न तो रेलवे प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है और न ही स्टेशन की स्थिति सुधारने के लिए कोई प्रयास किया गया है। वहीं इसी इलाके में बिजुरी, कोतमा और चिरमिरी जैसे कोयला खदान वाले स्टेशनों से रेलवे को करोड़ों रुपये की आमदनी हो रही है, लेकिन धूरवासिन जैसे छोटे स्टेशनों की सुख सुविधा व्यवस्था की  सुध लेने वाला कोई नहीं है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को इस स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत युवा टीम ने प्राचीन तालाब में श्रमदान कर जल संरक्षण का दिया संदेश

उमरिया

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया व ग्राम पंचायत पिपरिया के तत्वाधान में आमजन के सहयोग से ग्राम पंचायत पिपरिया विकासखंड मानपुर के प्राचीन तालाब में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया।गया। घाट की साफ- सफाई कर स्थानीय ग्रामवासियों को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ दिलाई गई। एकत्रित कचरे का निपटान समुचित स्थान पर किया गया। पंचायत सरपंच  राजू कोल व पंचायत सचिव संतोष दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के आवाहन पर जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पिपरिया के विभिन्न जल स्रोतों स्थान पर श्रमदान कर जल स्रोतों का संरक्षण किया जा रहा है।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि  प्राचीन तालाब में स्नान करने के लिए आने वाले ग्रामीणों को कचरे को यहां- वहां नहीं फेंकने, जल की निर्मलता बनाये रखने और जल का सदुपयोग करने की समझाइश दी गई। उन्हें जल गंगा संवर्धन अभियान में जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।हमारे लिए नदी के पानी कण-कण पूजनीय है। हम सभी को जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य करना चाहिए जिससे हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें। हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही करें।आज के समय में जल संरक्षण की अति आवश्यकता है।वर्तमान मे हो रहा जल दोहन भविष्य में हानिकारक होगा। इसलिये जल संरक्षण के लिये जल संचयन की व्यवस्था करनी होगी। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

मृत मिले युवक की पहचान ना होने पर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया कफन दफन

अनूपपुर

तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन अनूपपुर में अज्ञात कारणों से मृत मिले 40 से 45 वर्ष के अज्ञात युवक के शव की पहचान ना होने पर जीआरपी पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर सोननदी के समीप स्थित मुक्तिधाम में अज्ञात युवक के शव का हिंदू रीति रिवाज से कफन-दफन कर अंतिम संस्कार किया।

इस संबंध में बताया गया कि 12 अप्रैल की सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 एवं 4 में सेट के पास एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष रही है अज्ञात कारणों से मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर जीआरपी चौकी अनूपपुर प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने प्रारंभिक कार्रवाही करते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर सुरक्षित रखा कर विभिन्न माध्यमों से पहचान किए जाने का प्रयास किया गया किंतु सोमवार की दोपहर तक पहचान ना हो पाने के कारण ड्यूटी डॉक्टर एमडी औजेर से मृतक के  शव का पी,एम,कराने बाद नगर पालिका अनूपपुर के सौजन्य से जेसीबी मशीन से सोननदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में जीआरपी आरक्षक प्रकाश कुमार,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,चालक गोपाल राठौर,मूलचंद सिंह,सफाई कर्मचारी अजय कुमार एवं मनोज के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से कफन,फूल,अगरबत्ती अर्पित करते हुए कफन दफन कर अंतिम संस्कार करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

गांव में विचरण कर रही बाघिन पिंजरे में कैद, इंलोजर में रखकर किया जाएगा व्यवहार का अध्ययन 

उमरिया

बाघों के लिए प्रसिद्ध उमरिया जिले के राष्ट्रीय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धनोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया एवं सेमरिया में विचरण कर रही मादा बाघिन को पी एफ  112, बीट पिपरिया, रेंज धमोखर से पार्क प्रबंधन ने सोमवार की सुबह पिंजरे में कैद कर लिया है,पार्क की रेस्क्यू टीम सुबह से विभागीय हाथी एवं एक्सपर्ट टीम की मदद से बाघिन को जंगल में ढूंढना शुरू कर दिया,बाघिन के मिलने के बाद उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया फिर पिंजरे में कैद कर वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में विशेष वाहन से इनक्लोजर लाकर छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू की गई बाघिन को फिलहाल पार्क प्रबंधन ने इनक्लोजर में रखा है जहां एक्सपर्ट वन्य जीव चिकित्सक रोजाना उसके स्वभाव का अध्ययन करेंगे और अनुकूल पाए जाने पर जंगल में छोड़ेंगे।रेस्क्यू के दौरान उपसंचालक BTR, सहायक संचालक धमोखर, सहायक संचालक ताला, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, रेंजर धमोखर, रेस्क्यू प्रभारी रेंजर पतौर, रेस्क्यू टीम ओर धमोखर फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget