कोतमा में 11 दिन राजेन्द्रग्राम में 1 दिन तक मेंटेनेंस कार्य, अलग-अलग फीडर अन्तर्गत 6 घंटे रहेगी बिजली बंद
अनूपपुर/कोतमा/राजेन्द्रग्राम
जिले के कोतमा व राजेन्द्रग्राम में बिजली बंद होने की सूचना मिली हैं। कोतमा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति ने बताया कि 33 एवं 11 केवी लाईनों में अति आवश्यक मेंटिनेंस कार्य के संबंध में विद्युत प्रवाह अवरोध रहेगा। उपसंभाग कोतमा अंतर्गत कोतमा वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाली समस्त 33 एवं 11 केव्ही लाईनों का अति आवश्यक मेटेनेस कार्य दिनांक 15.04.2025 से 25.04.2025 तक किया जाना है, जिसके कारण 33/11 केवी उपकेन्द्र कोतमा से निकलने वाली समस्त लाईनो का विद्युत प्रवाह प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बंद रहेगा। कार्य के अनुसार कार्य समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। उन्होंने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि मेंटेनेंस कर में सहयोग करें ।
सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र से निकलने बाले लाईनों का समस्त अति आवश्यक पोस्ट प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। 15-04-2025 मंगलवार कोतमा 33/11 केवी सबस्टेशन कोतमा, 15-04-2025 मंगलवार प्रात: 07.00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा, 16-04-2025 बुधवार प्रात्तः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक 17-04-2025 गुरुवार प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक 33/11 कोवी निगवानी सब स्टेशन।
18-04-2025 शुक्रवार प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा, प्रात: 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 18-04-2025 शुक्रवार, 19-04-2025 शनिवार, प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 132/33 केवी सब स्टेशन कोतमा, प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 19-04-2025 शनिवार प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक।
20-04-2025 रविवार 33/11 केवी कदमटोला सबस्टेशन, 132/33 केवी सब स्टेशन कोतमा, 11 केवी दैखल फीडर, 33/11 केवी कोतमा सब स्टेशन, 33/11 केवी कदमटोला सब स्टेशन, 11 केवी बदरा फीडर, 11 केवी धुम्मा फीड़र, 33 केवी कोतमा न्यू फीड़र, 11 केवी कोतमा टाउन फीडर, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेंटिनेंस कार्य, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेटिनेंस कार्य, 11 केव्ही लाईनों का पोस्ट मानसून मंटिनेंस कार्य, 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाले लाईनों का समस्त अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेटिनेंस कार्य, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेंटिनेंस कार्य प्रभावित, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र 33 केवी लाईन अतर्गत आने वाले समस्त 11 केवी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता।बेलिया, पिपरिया, देवगंवा, चटहाटोला जमुनिहा, लोडी, सड्डी बिजहा, राजाकछार, बरगंवा, अंतर्गत आनेवाले समस्त क्षेत्र। निगवानी, सारंगढ़, चाका रेउसा, मुसवाझोरखी, गोडारू, पचखुरा खोडरी जर्रा टोला, छुलहा अंतर्गत समस्त क्षेत्र। गढी, विचारपुर, बसखला, मौहरी, चपानी, उरतान, लामाटोला, बसखली अंतर्गत आनेवाले समस्त क्षेत्र।पैरीचुआ से गोहन्ड्रा, मनमारी अंतर्गत समस्त क्षेत्र।धुम्मा, चटहाटीला बदरा, सकोला अंतर्गत आनेवाले समस्त क्षेत्र। 33/11 केवी उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले कोतमा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता। 11 केवी लाईन से संचालित कोतमा शहरी क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता। कदमटोला, पयारी, दैखल तितरी पोडी, हरद अमलई, देवरी, मौहरी, सेमरबार, सरैहा टोला अंतर्गत समस्त क्षेत्र।
रविवार 20-04-2025 प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 21-04-2025 सोमवार प्रात: 07.00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 33/11 के वी पसान सब स्टेशन 11 केवी दारसागर फीडर, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेंटिनेंस कार्य, पसान, भालूमाड़ा जमुना, दार सागर बिछियाडांड अंतर्गत समस्त क्षेत्र।33/11 केवी परासी सबस्टेशन, 33/11 केवी 11 केवी धुरवासिन, 11 फीडर सोही लाईनों का पोस्ट मानसून मेटिनेंस कार्य, धुरवासिन पडौर, कोटमी, खर्राटोला अंतर्गत समस्त क्षेत्र। 22-04-2025 12 मंगलवार प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा परासी तक, 11 केवी लतार फीडर, 11 केवी लाईनों का पोस्ट मानसून मेटिनेस कार्य, लतार, जमुना, तितरी पोडी, छोहरी अंतर्गत्त समस्त क्षेत्र। 23-04-2025 बुधवार प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा सब स्टेशन, 33/11 केवी सब स्टेशन निगवानी फीडर, 33 केवी निगवानी, 24-04-2025 गुरुवार प्रात: 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक, 33/11 केवी सब स्टेशन कोतमा, 33 केवी भालूमाड़ा रिंग फीडर प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे कोतमा तक।
25-04-2025 शुक्रवार 23/11 केवी सबस्टेशन पसान, 33 केवी जमुना कोतमा कोल माइन्स फीडर, 33 केव्ही विद्युत्त उपकेन्द्र से निकलने मेंटेनेंस कार्य वाले लाईनों का समस्त अति आवश्यक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र निगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता। आवसीय कालोनी जमुना, भालूमाड़ा गोविंदा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता। 33/11 केही उपकेन्द्र आमाडांड व एसईसीएल जमुना, कोतमा के सभी एव.टी. उपभोक्ता आवसीय कालोनी जमुना, भालूमाड़ा गोंविंदा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता। 33 केवी भालूमाड़ा से 33/11 केव्ही सबस्टेशन परासी तक समस्त अत्ति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य। 33 केही विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाले लाईनों का समस्त अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है।
*राजेन्द्रग्राम अंतर्गत करौंदी, नवोदय, लीला फीडर बिजली रहेगी बन्द*
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभसाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत वितरण केन्द्र राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक तथा बेनीबारी में आने वाले समस्त 11 केव्ही लाईन एवं ट्रांसफार्मरों का प्री मानसून मेंटिनेंस किए जाने हेतु शट डाउन की आवश्यकता है। उक्त कार्य के सम्पादन हेतु 15 अप्रैल को 11 के.व्ही. करौंदी फीडर, 11 के.व्ही. नवोदय फीडर तथा 11 के.व्ही. लीला फीडर से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।