श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन हुआ संपन्न


अनूपपुर

आअमरकंटक में स्थित श्री नर्मदे हर सेवा न्यास जिसकी स्थापना भगवत शरण माथुर के द्वारा किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण अमरकंटक के गरीब असहाय व्यक्तियों का उत्थान इसी क्रम में स्वर्गीय भगवत शर्मा माथुर की जयंती के अवसर पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के द्वारा न्यास परिसर में एकदिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास ग्रामीण अंचल से सैकड़ो की संख्या में गरीब असहाय व्यक्ति जिनको बेहतर स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह इस शिविर में अपना इलाज करवाने के लिए आए हैं। उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिसमें बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, श्री सतगुरु सेवा नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट, जिला चिकित्सालय अनूपपुर, गनियारी चिकित्सालय बिलासपुर एवं सेंट्रल हॉस्पिटल एसईसीएल धनपुरी शहडोल से डॉक्टर व विशेषज्ञ टीम जिसमें मेडिसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, दंत रोग, न्यूरो रोग विशेषज्ञ, सर्जरी से संबंधित मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, ब्लड डोनेशन कैंप, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सिकल सेल एनीमिया की जांच, टीवी रोग की जांच, सोनोग्राफी, बीपी, शुगर की जांच यह सभी तरह की जांच निशुल्क एवं मरीज को निशुल्क दवा वितरण एवं परामर्श भी निशुल्क श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा किया गया। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के अध्यक्ष राम लाल रौतेल ने बताया कि श्रद्धेय माथुर साहब की पुण्य तिथि में प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वर्गीय माथुर साहब की यह इच्छा थी कि मानव सेवा के उद्देश्य से न्यास की स्थापना की गई है, उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जनकल्याण होती रहे न्यास के अन्य सदस्यों में कोषाध्यक्ष कैलाश विशनानी, सचिव शिव चौधरी एवं सदस्य गण के रूप में उमेश पांडेय ने स्वर्गीय माथुर साहब की पुण्यतिथि में उक्त सफलतम आयोजन को पूर्ण करने की पूरा योगदान दिया। जिसमें उनके सहयोगी के रूप में किशन सिंह, दिव्यराज सिंह, राम प्रसाद व अन्य सहयोगी शामिल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget