हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभा, यात्रा फूलों की बारिश ने शहर की फिजा को बदला

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभा, यात्रा फूलों की बारिश ने शहर की फिजा को बदला

*केशरीनंदन, शिव मारुति, रजहा धाम, धरहर कला मन्दिरो में हुआ पूजा अर्चना*


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव अमहाई तलाब पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 13 स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर आयोजक समिति ने मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकली गई, जिसमें भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण का सजीव रूप साथ रहें, जो अमहाई तालाब से रजहा तालाब हनुमान मंदिर, दुल्हा तालाब होते हुए मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर पूजन हवन संगीतमयी आरती व भोग अर्पण उपरांत कन्या भोग के बाद भंडारे का प्रसाद मंदिर प्रांगण में बैठा कर खिलाया गया।

प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर)अनूपपुर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।सुबह से ही मंदिर में भक्तों की  भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। पूरा अनूपपुर जय श्री राम,जय हनुमान के नारों से गुंजायमान होता रहा। श्री शिव मारुति मंदिर में सुबह से पूजा एवं विशेष अनुष्ठान किया गया।तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा।शाम 5 बजे हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली गई।भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।फूलों की वर्षा की गई जिससे पूरा शहर फूलों की नगरी सा प्रतीत होने लगा।जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों के कर्मा,नृत्य ने शहर का माहौल ही बदल दिया। राजस्थान की मनमोहक झांकियों में रामदरबार,7 फिट के बाहुबली हनुमान जी एवं हनुमान जी के सिर पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे।  

रजहा धाम हनुमान मंदिर श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजहा धाम हनुमान मंदिर में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः पूजा अर्चना कर दोपहर शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर वापस मंदिर परिषर आने के बाद में विशाल भंडारा किया गया। संध्या में भजन का आयोजन होगा। हनुमान जन्मोत्सव पर अनूपपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चन कर श्रीहनुमान जी आशीर्वाद प्राप्तह किया। इस दौरान उन्होंने नवमिर्मित मंदिर में शिलालेख का अनावरण हटाकर जनता को समार्पित किया। इंदिरा तिराहा के पास अटल द्वार चेतनानगर में स्थापित हनुमान मंदिर में शुक्रवार से मानस कीर्तनका आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रातः हवन पूजन के बाद बाद शोभायात्रा निकाली गई। अनूपपुर रेलवे कालोनी में विराजे प्राचीन हनुमान जिसे नगर में छोटी मंढिया के हनुमान कहते हैं जहां भक्तो की टोली ने हनुमान जन्मोत्सव पर विषेश पूजा कर दोपहर बाद भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी पवित्र नगरी अमरकंटक में हनुमान प्रकट्योत्सव मंदिरों व आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली की विशेष पूजा अश्राम के संतो द्वारा किया गया। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रकट्योत्सव मनाया गया। जहां शाम तक लोगो ने भंडारा का प्रसाद लिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget