लूट का खुलासा, 1.50 लाख का सामान जप्त, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
अभिषेक कुमार लखेरा निवासी पुरानी मार्केट मोरवा जिला सिंगरौली 10 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09 अप्रैल 2025 के रात में पाली रोड से रेल्वे स्टेशन जाने के लिए एक मोटरसाइकिल वाले से लिफ्ट मांगी। जिस पर मोटरसाइकिल में बैठाकर कच्ची सड़क से सूनसान रास्ते में ले गए और रात्रि करीबन 11.00 बजे मेरे 02 नग टच स्क्रीन मोबाइल व स्वाइप मशीन को लूट लिए और मुझे वही छोंड़कर भाग गए, जिसकी रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश में संदेही गौरव केवट, रोहित ढीमर व सत्यम सिंह सेंगर तीनों निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल को दस्तयाब किया गया जो उक्त संदेहियों की पहचान फरियादी द्वारा आरोपियों के रूप में की गई आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण सदर में लूटा गया माल 02 नग टच स्क्रीन मोबाइल फोन व स्वाइप मशीन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये जप्तकर सत्यम सिंह सेंगर पिता गोविन्द सिंह सेंगर उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू बरौंधा व्यौहारी, रोहित ढ़ीमर पिता राजू प्रसाद ढ़ीमर उम्र 25 वर्ष निवासी न्यू बरौंधा व्यौहारी, गौरव केवट पिता राजू केवट उम्र 21 वर्ष निवासी न्यू बरौंधा व्यौहारी को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल शहडोल में निरुद्ध किया गया।