बर्ड फ्लू से कौओ की मौत के बाद अब बिल्ली-तेंदुआ-बाघ में बर्ड फ्लू के लिए अलर्ट, जारी हुई एडवाइजरी
*अनूपपुर व उमरिया जिले को सतर्कता बरतने जारी हुआ पत्र*
शहडोल
जिले के झींक बिजुरी क्षेत्र में हुई कौओं की मौत के बाद हुई जांच में बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1 ) बीमारी सामने आने के बाद से ही जिले का स्वास्थ्य महकमा सतर्कता बरत रहा है। बीते दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झींक बिजुरी क्षेत्र में चिकित्सीय टीम भेजकर वहां ग्रामीणों की एहतियात के तौर पर स्क्रीनिंग कराई थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति में बर्ड फ्लू से संबंधित कोई भी संक्रमण अथवा लक्षण नहीं मिला था। फिर भी अब भी स्वास्थ्य विभाग ऐसी किसी भी बीमारी को लेकर अलर्ट मोड पर है।
इसका मुख्य कारण प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बिल्ली परिवार की प्रजाति में बर्ड्-फ़्लू / avian फ़्लू वायरस का पाया जाना है, जिसकी वजह से वहां वजह से मुर्गियों और बिल्लियों की मृत्यु हुई है। यह जानकारी सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा एहतियात के तौर पर वन मंडल अधिकारी उत्तर / दक्षिण वन वृत जिला शहडोल, वन मंडल अधिकारी जिला अनूपपुर / उमरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- अनुपपुर / उमरिया तथा उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, जिला- शहडोल / अनुपपुर / उमरिया को पत्र जारी कर इससे अवगत कराया है। ताकि अगर शहडोल संभाग में भी बिल्ली अथवा उसके परिवार की प्रजाति में छिंदवाडा जैसे बर्ड-फ्लू / avian फ़्लू वायरस का पाया जाता है ,तो पहले से ही सतर्कता बरती जा सके।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाडोल द्वारा जारी पत्र में उल्लेखित कर ग्राम झीक बिजुरी विकासखंड बुढार जिला शहडोल में बर्ड फ्लू वायरस H5N1 पॉजिटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए वन एवं पशु चिकित्सा विभाग को अवगत कराया गया है कि दिनांक 10-02-2025 को छिंदवाड़ा जिले में मुर्गियों और बिल्लियों में बर्ड्-फ़्लू / avian फ़्लू वायरस पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी वजह से मुर्गियों और बिल्लियों की मृत्यु हुई है। 09 अप्रैल 2025 को शहडोल जिले के ग्राम झींकविजुरी विकासखंड बुढ़ार में मृत पाए गए कौओ के सैंपल राज्य स्तर से जाँच कराए जाने पर बर्ड फ़्लू वायरस H5N1 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। डॉ. शैलेश साकल्ले सदस्य RRT राज्य सर्वेलेन्स इकाई आईडीएसपी द्वारा बताया गया कि बर्ड फ्लू इन्फेक्शन से छिंदवाड़ा जिले में कैट फैमिली में संक्रमण मिला हैं तथा बर्ड फ्लू संक्रमण से बिल्लियों में मृत्यु की जानकारी मिली हैं। इसलिए शहडोल, अनूपपुर तथा उमरिया जिले में कैट फैमिली से संबंधित जानवर तथा तेंदुआ, बाघ में इन्फेक्शन के प्रति सावधान रहने एवं रोकथाम हेतु तैयारियां करना अवश्यक होगा। साथ ही इसके प्रति सभी को अलर्ट रहना चाहिए ,ताकि अगर ऐसे मामले हमारे सामने आतें हैं तो उससे निपटा जा सके।
जिले के झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही कौओं की मौत के मामले की पशु एवं डेयरी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कराई गई जांच के बाद इसका कारण बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1) बीमारी का होना सामने आया था। जिसके बाद से ही जिले का स्वास्थ्य अमला सतर्कता बरत रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इतिहास के तौर पर हमने पत्र जारी किया है। आने वाले समय में किसी भी स्थिति में उससे निपटा जा सके।