1.14 लाख की 5 नग मवेशी को पुलिस ने पीकप सहित किया जप्त

1.14 लाख की 5 नग मवेशी को पुलिस ने पीकप सहित किया जप्त


अनूपा

जिले के रामनगर थानांतर्गत पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशियो को गुल्लू टोला के पास एक पिक अप में भरकर ले जा रहे थे, सूचना पर मौके में पुलिस को एक पिकअप वाहन क्र० एमपी 65 जेडसी 3478 आता दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम पवन कुमार राव पिता नारायण प्रसाद राव उम्र 25 वर्ष निवासी बाबाटोला बरगवां थाना कोतमा का होना बताया, पिकअप वाहन को चेक किया गया तो पिकअप वाहन में 2 नग भैंसी कीमत 60 हजार रूपये, 1 नग भेंसा कीमत 45 हजार रूपये, एवं 02 नग पड़रू कीमत 9 हजार रूपये, पिकअप के ट्राले में जबरन ठूस कर क्रूरता पूर्वक लोड कर परिवहन करना पाया गया, पवन कुमार राव को पिकअप में लोड 05 नग भैंस पड़ा शालेन्द महरा पिता नत्थू लाल महरा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रं० 11 झीक बिजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल का होना बताया व आरोपी के द्वारा पिकअप वाहन में 05 नं मवेशी को ठूस कर कूरता पूर्वक लोडकर परिवहन करना, आरोपी का उक्त कृत्य दण्डनीय पाये जाने से 05 नग मवेशी कुल कीमत 1 लाख 14 हजार, पिकप की कीमत 7 लाख रूपये को जप्त कर अपराध  क्रमांक 81/25 धारा 11(घ) पशु क्रता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget