दो दिवसीय कुर्मवंशीय पटेल संभागीय सम्मेलन युवा एवं महिलाओं का कार्यक्रम हुआ संपन्न

दो दिवसीय कुर्मवंशीय पटेल संभागीय सम्मेलन युवा एवं महिलाओं का कार्यक्रम हुआ संपन्न

*महिलाओं का उत्थान एवं शिक्षा पर चर्चा*


अनूपपुर

दो दिवसीय कुर्मवंशीय संभागीय सम्मेलन अनूपपुर में भव्य सम्मेलन कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम की रूपरेखा संभागीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का रहा, सम्मेलन में नारी शक्ति शिक्षा दीक्षा समाज सुधारक का नशा मुक्ति की चर्चा करते हुए लगातार दो दिन तक जिससे प्रथम दिन का कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे हैं रामखेलावन पटेल पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज वशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे, गणेश सिंह सांसद सतना, राजमणि पटेल पूर्व मंत्री पूर्व सांसद राज्यसभा, बुद्ध सेन पटेल पूर्व सांसद रीवा, कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, वेद प्रकाश पटेल सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल।

*युवा एवं महिलाओं का कार्यक्रम हुआ संपन्न*  

दूसरे दिन की कार्यक्रम में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हमारे शहडोल संभाग से हजारों की संख्या के तादाद पर लगातार चार घंटे तक पढ़ो और बढ़ो युवाओं का संगठन की बात चलती रही, अपनी संगठन अपनी एकता मजबूत रखना है और कुर्मी समाज का नाम रोशन करना है, इसी बात को हम संकल्प लेते हैं दूसरे दिन की कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रहे रामकृष्ण कुशमारिया कैबिनेट मंत्री दर्जा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल, अध्यक्षता कर रहे अरुण पटेल राष्ट्रीय युवा महासचिव कुर्मी समाज, विशिष्ट अतिथि तेज बहादुरगढ़ युवा प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज मध्य प्रदेश, प्रदीप पटेल संभागीय अध्यक्ष कुर्मी समाज शहडोल, पुष्पेंद्र पटेल सदस्य जिला पंचायत शहडोल, ब्यौहारी संजय कुमार पटेल, युवा अध्यक्ष मानपुर, ओम प्रकाश पटेल युवा अध्यक्ष उमरिया, राकेश पटेल जिला अध्यक्ष युवा कुर्मी समाज अनूपपुर, अमित पटेल उपाध्यक्ष कुर्म छत्रीय समाज अनूपपुर।

*महिलाओं का उत्थान एवं शिक्षा पर चर्चा*

संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्याओं पर पहुंच करके चार घंटा के कार्यक्रम में नारी शक्ति के बारे में उन्होंने अपना चड़ बढ़कर करके हिस्सा लिया, अपना अधिकार अपना सम्मान शिक्षा एवं रोजगार पूर्ण अधिकार है, अगर शिक्षा है तो हमारा अधिकार कोई हनन नहीं कर सकता है, इसी बात को हम संकल्प लेते हैं, हम पढ़ेंगे और बढ़ेंगे, इसी तरह से चौथी पारी का कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल उमरिया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता कर रहे थे, सुषमा पटेल संभागीय अध्यक्ष शहडोल विशिष्ट अतिथि,  देविका किशोरी पटेल कथावाचक पनागर जबलपुर एवं पुष्पा सिंह पटेल कार्यकारि अध्यक्ष कुर्मि समाज संभाग शहडोल।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget