डीएसपी के बाद अब टीआई के घर में चोरी, चोरो में कानून का ख़ौफ खत्म, पुलिस को दे रहे चैलेन्ज
शहडोल
शहडोल में पुलिस अधिकारियों के घर में चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने उप पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक निरीक्षक के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है। ये घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, पहली चोरी की घटना हाल ही में विशेष शाखा शहडोल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर हुई। जब वे रीवा गए हुए थे, तब चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर एक लैपटॉप और घड़ी चुरा ली। लौटने पर डीएसपी ने देखा कि खिड़की टूटी हुई थी और घर से सामान गायब था। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस घटना के एक दिन बाद ट्रैफिक निरीक्षक शिवेंद्र भगत के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में भी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने तब हमला किया जब निरीक्षक घर में ताला लगाकर रीवा गए हुए थे। बताया जा रहा है कि टीआई ने चाबी टेबल के नीचे छिपा रखी थी, जिससे चोरों को उनके घर में प्रवेश करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। ट्रैफिक निरीक्षक के सहयोगी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक के घर से मोबाइल और नगद रुपए चोरी हुए हैं। शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने कहा, दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ऐसा कौन चोर है जो पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहा है।
*सुरक्षा पर उठे सवाल*
ये दोनों घटनाएं कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। अब तो पुलिस अधिकारियों के घरों में हुई चोरी की घटनाओं ने कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।