छात्रों ने एथलीट्स प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, 4 रजत पदक जीतकर लहराया परचम विद्यालय का बढ़ाया मान
*अमरकंटक में हुआ आयोजन*
अनूपपुर
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरकंटक में आयोजित विद्या भारती की विभाग (संभाग) स्तरीय एथलेटिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में अनूपपुर जिला केंद्र के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 9 स्वर्ण पदक और 4 रजत पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
*प्रतिभागियों का प्रदर्शन*
शिशु वर्ग से यश गोसवामी ने 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान पाकर 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए,किशोर वर्ग से हेमराज पटेल ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान (2 स्वर्ण), तथा बाधा दौड़ (110 मीटर) और रिले दौड़ (400 मीटर) में दूसरा स्थान (2 रजत) प्राप्त किया,तरुण वर्ग से अनिकेत कुमार नाविक ने 400 मीटर बाधा दौड़ में पहला (1 स्वर्ण), तथा 800 मीटर और रिले दौड़ में दूसरा स्थान (2 रजत) प्राप्त किया, इमानवेललाल ने 100 मीटर दौड़ और हैमर थ्रो में पहला स्थान प्राप्त कर 2 स्वर्ण जीते। राहुल कोल ने 200 मीटर एवं 110 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान पाकर 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। इन प्रतिभागियों को विभाग द्वारा स्वर्ण, रजत पदक और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे ने प्राचार्य श्री सतीश सिंह एवं खेल प्रभारी दीपक पटेल जी को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में विद्यालय के भैया-बहिन राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएंगे।
उन्होंने कहा, "खेल-कूद केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक कौशलों का भी संपूर्ण विकास करता है। यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण सिखाता है। अब ये विजेता प्रतिभागी महाकौशल प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर परिवार और जिलेवासियों ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।