बस की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएम ऑफिस के पास रविवार को हुए भीषण सडक़ हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष सेन पिता बल्लू सेन 50 निवासी दैगवां कला बताया गया है। जोकि स्कूटी पर जीएम कॉम्पलेक्स की ओर आ रहा था, तभी हनुमान टेक के पास शहडोल से डिंडौरी जा रही प्रयाग ट्रांसपोर्ट की बस क्रमांक एमपी 18 जेडडी 9963 ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे संतोष बुरी तरह घायल हो गये। एम्बुलेंस मे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले मे फरार बस चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की है। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।