अज्ञात युवक ने जंगल मे फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम के जंगल में 40-45 वर्षीय अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फांसी लगाने वाले अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है, उसने फांसी क्यों लगाई क्या कारण थे, जांच के बाद खुलासा हो सकता हैं, अमरकंटक पुलिस आत्महत्या करने वाले पुरुष के बारे में आवश्यक जानकारी जुटा रही है ।
स्थानीय वन परिक्षेत्र अमरकंटक के बीट गार्ड जियालाल राठौर अपने नियमित जंगल गस्त के दौरान सॉल वृक्ष से एक अधेड युवक के रस्सी से लटका हुआ देखा, उसने तत्काल पुलिस थाना अमरकंटक में उक्त जानकारी दी । पुलिस थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर मार्ग क्रमांक 11/25 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर विवेचना मे लिया है। फांसी लगाने वाले अधेड़ युवक पीले रंग की शर्ट तथा काले रंग का पेंट पहना हुआ है, मृतक की जेब से बस की टिकट जिसमें ₹130 का किराया अंकित है मिला है।
अधेड़ युवक द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना की जांच की जा रही है, मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है । घटना की जांच नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी उप निरीक्षक पी एस बघेल सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव द्वारा तत्परता के साथ की जा रही है। स्थानीय पुलिस मृतक के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटा रही है।