शराब दुकान खुलते ही, पड़ोसन की दादागिरी कर रही है गाली-गलौज, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के अमलाई में शराब दुकान खुलते ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर परिषद बरगवा अमलाई निवासी वीरेंद्र गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला मीना केवट द्वारा लगातार उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को गाली-गलौज और धमकियां दे रही हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में कर कार्रवाई की मांग की है। वीरेंद्र गुप्ता के अनुसार 2 अप्रैल से उनके रिश्तेदार के यहां शराब दुकान का संचालन शुरू हुआ है। तभी से मीना केवट लगातार उन्हें और उनके रिश्तेदारों को अपशब्द कहती रही है और झगड़े की स्थिति पैदा करती है।
शिकायत में बताया गया की रात करीब 10 बजे जब वीरेंद्र गुप्ता अपने छत पर कार्यरत मजदूरों से हिसाब लेने पहुंचे, जो उस समय मीना केवट से बात कर रहे थे, तो महिला ने अचानक उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उनके भांजे मनीष गुप्ता को अपशब्द कह चुकी है। महिला बेवजह गालियां देती है और हर समय विवाद की स्थिति बनाती है। बताया जाता है कि थाने में महिला के खिलाफ करीब 5 से 6 प्रकरण पहले से ही दर्ज है। वहीं पुलिस ने शिकायत की जांच कर उचित कदम उठाने की बात कही है।