रेत का अवैध उत्तखनन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

रेत का अवैध उत्तखनन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त


अनूपपुर

पुलिस को सूचना मिली की तिपान नदी इमली घाट ग्राम बहुटाडांड मे एक ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर ट्राली लेकर रेता चोरी करने का प्रयास कर रहा है, पुलिस उपरोक्त स्थान ईमली घाट तिपान नदी ग्राम बहुटाडांड पहुचकर कर रेड कार्यवाही की गई तो नदी मे एक ट्रेक्टर रेता चोरी करने के लिये बीच नदी पर रेत की ढेर पर खडा किये था, पुलिस को दूर से आते देखकर ट्रेक्टर वही नदी मे रेत की ढेर पर छोडकर जंगल तरफ भाग गया, जिसकी जंगल मे तलाश किये मगर नही मिला तब स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नम्बर का जिसका इंजन नम्बर CJ1353/SDG13031 तथा चेचिस नं. MBNAK49ADMTG360 82 लेख है, जिसके ट्रेक्टर की ट्राली मे करीब 02 तगाडी रेत भरी होना पाया गया, मौके मे वाहन मालिक व चालक नही होने पर उक्त ट्रेक्टर ट्राली को मौका घटना स्थल से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जप्ती ट्रेक्टर ट्राली को लेकर थाना सुरक्षार्थ खडा कराया गया। अज्ञात आरोपी वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ अपराध धारा 303(2), 62 बीएनएस तथा 130(3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget