महुआ बिनने गई 12 वर्षीय बच्चे पर बाघ ने किया हमला, मौके पर हुई मौत
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह महुआ बीनने गए 12 वर्षीय बच्चे की बाघ के हमले से मौत हो गई। पिपरिया निवासी विजय कोल अपने दादा के साथ जंगल में महुआ बीनने गया था। इस दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाद में नाबालिग का शव जंगल के नाले में मिला। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह इस सीजन में महुआ बीनने के दौरान हुई तीसरी मौत है। इससे पहले पनपथा बफर और पनपथा कोर में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अब यह मौत धमोखर क्षेत्र में हुई है।
*बाघिन ने किया था चरवाहे पर हमला*
23 मार्च को टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के उत्तर पलझा बीट में मवेशी चरा रहे 50 वर्षीय चंसुरा निवासी जुद्ध कोल अपने दो साथियों के साथ मवेशी चराने गए थे। जब वह मवेशियों को इकट्ठा कर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया। हमले में जुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद जुद्ध के साथी जंगल से भागकर गश्त कर रहे रेंजर रंजन सिंह परिहार के पास पहुंचे। रेंजर ने तुरंत पनपथा परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी। रंजन सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने घटना की पुष्टि की।
2 अप्रैल को पनपथा कोर परिक्षेत्र के चंसूरा बीट में 2 अप्रैल बुधवार सुबह महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला किया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कोठिया गांव की 27 वर्षीय रानी सिंह महुआ बीन रही थी। इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।