अमृत योजना यात्रियों व रहवासियों के लिए बना नरक, सुलभ शौचालय निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन

अमृत योजना यात्रियों व रहवासियों के लिए बना नरक, सुलभ शौचालय निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन

*रेल्वे स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय नहीं होने से यात्री तथा अन्य लोग हो रहे परेशान*


अनूपपुर

भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी  जिला अनूपपुर महासचिव वरुण चटर्जी द्वारा पार्टी के  अन्य साथियों के साथ अनूपपुर रेल्वे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर स्टेशन के बाहर यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सुलभ शौचालय बनाए जाने की मांग की गई है।उन्होंने बताया कि देश में ऐसे बहुत सारे रेलवे स्टेशन है जिनका केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है,इसी क्रम में बिलासपुर रेल्वे जोन के अंदर आने  वाला सबसे व्यस्ततम अनूपपुर रेल्वे स्टेशन जो कि एक जंक्शन भी है।अनूपपुर रेलवे स्टेशन को भी अमृत योजना के तहत कायाकल्प के माध्यम से यात्रियों के लिए सर्व सुविधाजनक  का कार्य लगातार चल रहा है।

किंतु उसके बावजूद भी अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के सामने की जगह पर यात्रियों तथा अन्य लोगों द्वारा मूत्र विसर्जन किए जाने से उसके दुर्गंध के कारण दूसरे यात्रियों तथा रहवासियों का जीवन नरक बन चुका है।जिसका सबसे बड़ा कारण रेल्वे स्टेशन के बाहर एक भी सुलभ शौचालय का नहीं होना है।वही दूसरी ओर अनूपपुर रेल्वे स्टेशन परिसर के अंदर बने हुए शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगों को प्लेटफार्म टिकट की आवश्यकता पड़ती है,ऐसी स्थिति में यात्रियों द्वारा रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित जगह पर ही मूत्र विसर्जन कर दिया जाता है,जिसकी दुर्गंध से रेल्वे स्टेशन आने वाले अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे दूसरे यात्रियों तथा अन्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।जिसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के बाहर भी यात्रियों तथा अन्य लोगों के लिए एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए जिससे कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के अमृत योजना  कायाकल्प की वास्तविक रूपरेखा तथा मान बना रहे।

*कायाकल्प में विष घोलता स्वच्छता अभियान*

अनूपपुर रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से हो रहा है,जहा पूरे स्टेशन को अंदर से लेकर बाहर तक सजाने का काम बखूबी किया जा रहा है।किंतु रेल्वे स्टेशन के बाहर मात्र एक सुलभ शौचालय की कमी होने से इस पूरे अमृत योजना पर जहर सा  घुल गया है,इसका कारण यह है कि रेल्वे स्टेशन में आने वाले यात्रियों तथा अन्य लोगों द्वारा स्टेशन के सामने ही खाली पड़ी जगह पर मूत्र विसर्जन के दुर्गंध कारण स्वयं यात्रियों तथा अन्य लोगों का सांस तक लेना मुश्किल हो रहा है।।       भारतीय गण वर्ता (भगवा) पार्टी के जिला महासचिव वरुण चटर्जी और उनके साथी प्रशांत शुक्ला,जी. सूर्या राव, लक्ष्मीकांत नामदेव, रविन्द्र खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल, छोटु रैकवार, संजय द्विवेदी के द्वारा ज्ञापन के मध्यम सुलभ कांप्लेक्स के लिए बजट स्वीकृत कर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग किया जिससे कि यात्रियों को राहत मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget