ब्लड बैंक यूनिट की नियमित बुलेटिन हो जारी, जरूरतमंदों के लिए जारी हो हेल्पलाइन नंबर- आदर्श दुबे
अनूपपुर
रक्त की आवश्यकता जब किसी मरीज को अस्पताल में पड़ती है, तब कई बार ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होता। ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन परेशान होते हैं और इधर-उधर भटकते हैं। कई बार समय पर रक्त न मिलने के कारण गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। इसी चिंता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श दुबे ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है।
आदर्श दुबे ने कहा कि ब्लड बैंक यूनिट की उपलब्धता को लेकर रोज़ाना बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए, जिससे आमजन को यह जानकारी हो कि किस ग्रुप का ब्लड कहां उपलब्ध है। साथ ही जरूरतमंदों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए, जिस पर संपर्क करके तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया के इस युग में एक ऐसा डिजिटल सिस्टम तैयार किया जा सकता है, जिसमें रक्तदाताओं और जरूरतमंदों का एक सक्रिय नेटवर्क तैयार हो। इस नेटवर्क के माध्यम से न सिर्फ समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकता है बल्कि कई जानें भी बचाई जा सकती हैं।
*समाजसेवियों और युवाओं से की अपील*
आदर्श दुबे ने समाजसेवियों, युवाओं, पत्रकारों और सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे रक्तदान को एक जन आंदोलन बनाएं और समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि "हम सब मिलकर ही इस संकट को दूर कर सकते हैं, क्योंकि एक यूनिट खून किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि ब्लड बैंक यूनिट की स्थिति पर निगरानी रखते हुए नियमित रूप से अपडेट्स जारी करे और सभी अस्पतालों को इस प्रणाली से जोड़ा जाए।