समाचार 01 फ़ोटो 01
पंचायत का यह कैसा स्वच्छता अभियान: सामूहिक कचरा घर को बना दिया भूसा गोदाम
*निजी भूमि पर करा दिया कचरा घर का निर्माण*
अनूपपुर
जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़धोवा गांव राजाकछार में 7 लाख की सरकारी योजना पर निजी व्यक्ति का कब्जा, जिम्मेदार मीटिंग और तबीयत खराब की दे रहे दुहाई, सरकार की मंशा है कि नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वच्छता के लिए एक स्थायी ढांचा खड़ा किया जाए। जिसमें कचरे का नियमानुसार निपटान हो सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाते हुए स्वस्थ्य जीवन की परिकल्पना किया जा सके। लेकिन यहां जिम्मेदारों की लापरवाही ने स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाते हुए लाखों की लागत से बने कचरा संग्रहण को निजी उपयोग का केन्द्र बन गया है। स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर पलीता लगाने वाली एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़धोवा के राजाकछार गांव में वर्ष 2023-24 में 7 लाख रुपए की लागत से बनाए गया है। सूत्रों के मेरी जानकारी के अनुसार कचरा संग्रहण केंद्र पर गांव के ही एक निजी व्यक्ति ने कब्जा कर उसे भूसे का गोदाम बना दिया है। जिसके कारण अब यहां कचरा संग्रहण जैसी व्यवस्था नहीं संचालित हो रही, बल्कि यहां से भूसा विक्रय का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें सिर्फ आश्वासन और बहाना ही मिले। जिम्मेदार अधिकारियों से जब जवाब मांगा गया तो पंचायत से लेकर जनपद के तक जिम्मेदारों ने बहाने बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। सबसे आश्चर्य की बात है कि जब यह निर्माण पंचायत स्तर पर कराया जा रहा था तो जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी ने किस आधार पर इस प्रपोजल को स्वीकृति प्रदान की और तब किसी ने इस पर कब्जा कर गोदाम बनाया तो जिम्मेदारों ने इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की, यानी मैदान क्षेत्र से अधिकारियों को कोई मतलब नहीं, सब एसी कक्ष के भीतर ही कागजों में व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
*निजी भूमि पर कचरा घर का निर्माण*
यह आश्चर्य की बात है कि शासकीय सार्वजनिक निर्माण कार्य सरकारी भूमिखंड पर ही होते हैं। लेकिन राजाकछार में बनाया गया 7 लाख का सामूहिक कचरा घर निजी भूमि पर खड़ा किया गया है। यहां पंचायत के सचिव, सरपंच एवं इंजीनियर ने शासकीय भूमि की पैमाईश नहीं की और ना ही जांच की। राशि आई और बिना जमीन देखे निर्माण कार्य करा दिया गया। बताया जाता है कि निर्माण के दौरान भी आपत्ति उठाई गई, लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंद ली और जिसकी जमीन थी उसने रौब से उस पर निर्माण कार्य कर लिया। हालात यह है कि सम्बंधित भूमि निजी स्वामी का होने के कारण भूमि स्वामी अपना कब्जा दिखा रहा है। जिसके कारण यहां कचरा संग्रहण जैसा कोई काम नहीं हो पा रहा है।
जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?
कानून कहता है कि सरकारी संपत्ति पर कब्जा करना भारतीय दंड संहिता की धारा 447 और 420 के तहत दंडनीय अपराध है। बावजूद इसपर कोई एफआईआर नहीं, कोई पंचनामा नहीं, न ही कोई नोटिस जारी किया गया है। आखिर जनपद पंचायत सीइओ या एसडीएम सहित जिला पंचायत कार्यालय ने इस लापरवाही पर जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधियों व सचिव पर कार्रवाई क्यों नहीं की यह भी बड़ा सवाल है? जब यह कचरा केंद्र बन रहा था, तो हम सबको उम्मीद थी कि अब गांव की सफाई व्यवस्था सुधरेगी। लेकिन अब यहां भूसा भरा है। बाहर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे मच्छर और बदबू की भरमार है। ग्रामीणों में आक्रोश है उनका कहना है कि अगर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते तो वे आंदोलन करेंगे।
*इनका कहना है*
मैं जबलपुर मीटिंग में आया हूं। दोपहर 1 बजे बाद बात करता हूं।
*विमल साहू, तत्कालीन सचिव*
अभी मेरी तबीयत खराब है, शनिवार को आपसे बात करेंगे।
*राजूराम जोशी, सचिव*
आज मीटिंग में हूं, परसों बात करूंगी
*उषा किरण गुप्ता, सीइओ जनपद पंचायत बदरा*
समाचार 02 फ़ोटो 02
पुलिस की कार्रवाई खदान अधिग्रहित भूमि से चोरी गई यूकेलिप्टिस लकड़ी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना रामनगर पुलिस ने आमाडांड ओपन कास्ट परियोजना क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि से अवैध रूप से काटे गए यूकेलिप्टिस पेड़ों की चोरी का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 18 अप्रैल 2025 को सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा एवं सर्वे अधिकारी अजीत सिंह के साथ खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ ग्राम निमहा निवासी दयाराम सिंह के घर के पास से काटे गए लगभग 15-20 यूकेलिप्टिस के टुकड़े (अनुमानित कीमत 20 हजार के थे।
सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना रामनगर पुलिस ने अपराध क्र 83/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार प्रयासों के चलते मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20 अप्रैल 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की लकड़ी बरामद कर ली गई। आरोपी शिवकुमार केवट, पिता- सुमा केवट, उम्र 38 वर्ष, निवासी भालूमाड़ा, मानसिंह गोंड, पिता- बारेलाल, उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम ऊरा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त चोरी की लकड़ी को पिकअप वाहन क्रमांक MP 65 GA 0258 सहित जप्त कर लिया गया है । थाना रामनगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वृक्ष ,वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें और यदि कहीं अवैध कटाई अथवा चोरी जैसी गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अज्ञात कारणों से बृद्धा एवं ट्रेन की ठोकर से युवक की मौत
अनूपपुर
मध्य रात्रि कोतवाली थाना अनूपपुर के दो अलग-अलग स्थानो में अज्ञात कारणों से वृद्धा एवं अज्ञात युवक की ट्रेन की ठोकर से मौत की घटना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है। घटना के संबंध बताया गया कि कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत में सोन नदी के आगे सीतापुर/बरबसपुर में वनविभाग के कार्यालय के समीप 62 वर्षीय वृद्धा उषादेवी पति नीपेंद्र कुमार नापित जो ग्राम सीतापुर में परिवार के साथ रह रही थी, उसका शव मुख्य मार्ग के किनारे सोमवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा देखे जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल में ला कर डॉक्टर टीम से पी,एम,की कार्यवाही की है। वृद्धा की मौत का कारण की जांच की जा रही है। वही बिलासपुर-अनूपपुर के तीसरी रेल लाईन में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक जो लगभग 25 से 30 वर्ष की उम्र का है, अज्ञात ट्रेन या मालगाड़ी से ठोकर लगने के कारण स्थल पर ही मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर अनूपपुर द्वारा कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर उसकी पहचान किए जाने का प्रयास कर रही है मृतक के शव को सुरक्षा के तौर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
तीन रातो के मध्य सात मकान तोड़ते, खेतों मे लगी फसल खाते तीनों हाथी पहुचे पिपरहा के जंगल
अनूपपुर
तीन हाथियों का समूह विगत तीन रातो के मध्य सात मकानो एवं ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह के फसलो को अपना आहार बनाते हुए सोमवार की सुबह राजेंद्रग्राम के पिपरहा के जंगल में पहुंचकर दिन मे विश्राम कर रहे हैं।
एक माह से अधिक समय से तीन नर हाथी अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील के ग्रामीण अंचलों में विचरण करने बाद सोमवार की सुबह राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र एवं थाना के पिपरहा गांव से लगे जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों द्वारा तीन रातो के मध्य सात ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर ग्रामीणों के खेतों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है तीनों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील अनूपपुर के ग्राम पंचायत औढेरा अंतर्गत किरर के जंगल में दिन में ठहर कर रात होने पर शहडोल -अमरकंटक मुख्य मार्ग को किरर गांव मे दो-तीन बार पार करते हुए किरर गांव में मंगल पिता रूप सिंह,सोहन पिता चिप्पू यादव,मुन्ना पिता कुंवर सिंह,गनपत पिता संभ्हर सिंह के घरों में अचानक पहुंचकर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे विभिन्न तरह के अनाजों को तथा मोहन यादव एवं गनपत सिंह के बांड़ी में लगे केला को खाते हुए किरर एवं बडहर के मध्य स्थित जंगल में विश्राम करते रहे, जो देर शाम जंगल से निकल कर बडहर गांव के विभिन्न टोला,मोहल्ला में विचरण करते हुए राकेश्वर पिता कुन्नू सिंह के खेत में लगे विभिन्न तरह की फसल एवं सब्जी को आहार बनाकर देर रात बड़हर के जंगल पहाड़ से चढ़ कर राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र एवं थाना,तहसील की सीमा के ग्राम दुधमनिया के महुआटोला में पहुंचकर तिनरिहा पिता बुद्धू सिंह,बिहारी पिता बुद्धू सिंह एवं मैकू पिता लामू सिंह के घरों मे पहुंचकर घरों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखे एवं बांड़ी में लगे विभिन्न तरह की फसलों को आहार बनाते हुए सोमवार की सुबह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के लेढरा बीट अंतर्गत जंगल जो ग्राम पिपरहा से लगा हुआ है पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं, रात ग्राम किरर निवासी गनपत सिंह के घर में अचानक पहुंचे तीनों हाथियों के घर को घेर लेने पर घर के अंदर तीन सदस्य फंसे रहे जिन्हें वनविभाग के गश्ती दल द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया वही ग्राम दुधमनिया के महुआटोला निवासी बिहारी सिंह के घर में अचानक तीनों हाथियों के पहुंच जाने पर परिवार के सदस्य भाग कर अपनी जान बचा सके, जिला प्रशासन एवं वनविभाग के पटवारी एवं वनरक्षक हाथियों द्वारा किए गए ग्रामीणों के विभिन्न तरह के नुकसान पर स्थल पर पहुंचकर तत्काल मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अज्ञात युवक ने जंगल मे फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम के जंगल में 40-45 वर्षीय अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फांसी लगाने वाले अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है, उसने फांसी क्यों लगाई क्या कारण थे, जांच के बाद खुलासा हो सकता हैं, अमरकंटक पुलिस आत्महत्या करने वाले पुरुष के बारे में आवश्यक जानकारी जुटा रही है ।
स्थानीय वन परिक्षेत्र अमरकंटक के बीट गार्ड जियालाल राठौर अपने नियमित जंगल गस्त के दौरान सॉल वृक्ष से एक अधेड युवक के रस्सी से लटका हुआ देखा, उसने तत्काल पुलिस थाना अमरकंटक में उक्त जानकारी दी । पुलिस थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर मार्ग क्रमांक 11/25 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर विवेचना मे लिया है। फांसी लगाने वाले अधेड़ युवक पीले रंग की शर्ट तथा काले रंग का पेंट पहना हुआ है, मृतक की जेब से बस की टिकट जिसमें ₹130 का किराया अंकित है मिला है। अधेड़ युवक द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना की जांच की जा रही है, मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है । घटना की जांच नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी उप निरीक्षक पी एस बघेल सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव द्वारा तत्परता के साथ की जा रही है। स्थानीय पुलिस मृतक के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अपनी मिट्टी अपना जल संरक्षित करने हेतु युवा टीम ने उचेहरा नदी पर 110 बोरियों का किया बोरी बंधान
उमरिया
प्रदेश शासन के आवाहन पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवाचार करते हुए अपनी मिट्टी अपना जल के अंतर्गत बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम के द्वारा ग्राम पंचायत उचेहरा के नदी में 110 का बोरी बंधान आयोजित कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि बोरी बंधान हो जाने पर वाटर लेबल बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी ।पानी को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। पेयजल का उपयोग पशु , पक्षी के साथ ही ग्रामीण जन निस्तार में उपयोग कर सकेगे ।जल संरक्षण के लिए बोरी बांध बेहद सस्ता और प्रभावकारी है। इससे नालों को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर में सुधार के साथ किसानों के लिए सिंचाई व मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना सुलभ हो जाता है।बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है।जल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्य क है। इसका संरक्षण, संवर्धन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल के बिना मानव का जीवन संभव नही है। बोरी बांध निर्माण में पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, दीपू सेन,रागिनी सेन व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेत का अवैध उत्तखनन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
पुलिस को सूचना मिली की तिपान नदी इमली घाट ग्राम बहुटाडांड मे एक ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर ट्राली लेकर रेता चोरी करने का प्रयास कर रहा है, पुलिस उपरोक्त स्थान ईमली घाट तिपान नदी ग्राम बहुटाडांड पहुचकर कर रेड कार्यवाही की गई तो नदी मे एक ट्रेक्टर रेता चोरी करने के लिये बीच नदी पर रेत की ढेर पर खडा किये था, पुलिस को दूर से आते देखकर ट्रेक्टर वही नदी मे रेत की ढेर पर छोडकर जंगल तरफ भाग गया, जिसकी जंगल मे तलाश किये मगर नही मिला तब स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नम्बर का जिसका इंजन नम्बर CJ1353/SDG13031 तथा चेचिस नं. MBNAK49ADMTG360 82 लेख है, जिसके ट्रेक्टर की ट्राली मे करीब 02 तगाडी रेत भरी होना पाया गया, मौके मे वाहन मालिक व चालक नही होने पर उक्त ट्रेक्टर ट्राली को मौका घटना स्थल से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जप्ती ट्रेक्टर ट्राली को लेकर थाना सुरक्षार्थ खडा कराया गया। अज्ञात आरोपी वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ अपराध धारा 303(2), 62 बीएनएस तथा 130(3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
खेत मे रखे 17 ट्रॉली गेहूं और तीन ट्रॉली अरहर में आग लगने से जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान
शहडोल
जिले में तापमान लगातार बढ़ रहा है। शहर का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अधिक गर्मी के कारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। अब ब्यौहारी थाना क्षेत्र में खलिहान में रखी हुई फसल, जिसमें 17 ट्रॉली गेहूं और तीन ट्रॉली अरहर शामिल थीं, जलकर राख हो गई है। इस घटना से प्रभावित किसान रामबाबू सिंह गोंड और रामगणेश सिंह गोंड को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सेमरपाखा के रंगीटोला में हुई, जहां खेत में काम कर रहे दोनों भाइयों ने अचानक खलिहान में धुआं उठता देखा। घटनास्थल पर पहुंचे दोनों भाई और आसपास के निवासियों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक आग ने पूरी फसल को राख में बदल दिया।
किसान रामबाबू सिंह गोंड ने कहा, हमने इस फसल पर कड़ी मेहनत की थी। यह हमारी आजीविका का महत्वपूर्ण हिस्सा थी। अब हम नहीं जानते कि अगली फसल कब होगी और हम अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे। आग किसने लगाई या कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ते तापमान और सूखे की स्थिति का परिणाम हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने कहा, गर्मी के कारण सूखे और आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस घटना ने यह भी संकेत दिया है कि बढ़ते तापमान के कारण कृषि क्षेत्र को गंभीर खतरा है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
तनाव के कारण युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अगले माह होने वाली थी शादी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का विवाह हाल ही में तय हुआ था, अगले महीने मई में बारात आने वाली थी। इससे पहले युवती ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि युवती विवाह को लेकर युवती काफी तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि विवाह को लेकर युवती तनाव में चल रही थी। बीती रात वह काफी परेशान थी, जिसे लेकर वह रोई भी थी। परिवार के सदस्यों ने उसे समझाने था। इसके बाद सब सोने चले गए। सुबह परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने युवती को उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते देखा। वहीं, पड़ोसी के अनुसार वह हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी, लेकिन शादी तय होने के बाद से वह बदल गई थी। हम सब उसके इस कदम से हैरान हैं।
वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि युवती के बिना मर्जी के ही परिवार ने उसके विवाह तय किया था, जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार से जानकारी एकत्र कर रहे हैं।